जनताबाजार थानान्तर्गत वाहन जाँच के दौरान चोरी के मोटरसाईकिल के साथ 02 व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार
Chhapra: जनताबाजार थानान्तर्गत थाना मोड़ के पास गस्ती टीम के द्वारा वाहन चेकिंग किया जा रहा था। वाहन चेकिंग के दौरान गस्ती टीम के द्वारा मोटरसाईकिल सवार संदिग्ध व्यक्तियों की जाँच/तलाशी ली जा रही थी। जिसे देख 01 मोटरसाईकिल सवार 02 व्यक्ति से पूछ-ताछ एवं जाँँच में उक्त मोटरसाईकिल के संबंध में पूछा गया तो व्यक्ति द्वारा मोटरसाईकिल से संबंधित कोई कागजात उपस्थित नहीं किया गया तथा बताया गया कि यह मोटरसाईकिल चोरी का है जिसे सिवान से चोरी किया गया तथा इसे हमलोग बेचने जा रहे हैं।
इस संदर्भ में जनताबाजार थाना कांड सं0-192/24 दिनांक-21.09.2024 धारा-317(4)/317(5) बी0एन0एस0 दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पताः-
1. उपेन्द्र कुमार, पिता- लक्ष्मण राय, साकिन- पंडितपुर, थाना- जनताबाजार, जिला- सारण।
2. रविशंकर कुमार उर्फ दीप, पिता-हेमंत राम, साकिन-ढोढ़पुर, थाना-भगवानपुर हाट, जिला- सिवान।
जप्त/बरामद सामानों की विवरणीः-
चोरी की गई मोटरसाईकिल -01