एक पेड़ मां के नाम ” अभियान के अंतर्गत किया गया पौधा रोपण

एक पेड़ मां के नाम ” अभियान के अंतर्गत किया गया पौधा रोपण

एक पेड़ मां के नाम ” अभियान के अंतर्गत किया गया पौधा रोपण

Chhapra; मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजिनियर अभिषेक राय के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” की थीम पर विभिन्न कार्यक्रम मनाया जा रहा है ।

“स्वच्छता ही सेवा” के पांचवें दिन 21 सितम्बर को वाराणसी मंडल के सभी 116 स्टेशनों पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के पांचवें दिन की शुरुआत “एक पेड़ मां के नाम ” अभियान के अंतर्गत पौधा रोपण किया गया और जनमानस को जागृत करते हुए यह संदेश दिया गया कि सभी व्यक्ति अपने आस पास खाली जगह पर, सड़क के किनारे, स्कूल के खाली जगह पर एक पेड़ अपने मां के नाम जरूर लगाए जिससे बढ़ते तापमान और जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए अपना योगदान दे सके और आने वाले भविष्य में अपने बच्चों के लिए स्वच्छ सुंदर वातावरण उपलब्ध करा सके। “सेल्फी पॉइंट”लगाकर रेल कर्मचारी और यात्रियों के द्वारा सेल्फी लेकर मनोविनोद किया गया। साथ ही जन मानस के बीच यह संदेश भी दिया गया कि कोई भी काम हम सभी मिलकर करें तो असंभव काम भी संभव हो जाता है। “स्वच्छता कैंपेन” चला कर जन मानस को जागृत करते हुए “स्वच्छता रैली “का आयोजन किया गया जिसमें यात्रियों को कूड़ा कुडेदान में ही डालने के लिए प्रेरित गया एवं उन्हें जागरूक किया गया कि गीला कचरा हरा रंग के डस्टबिन में डालें और सूखा कचरा नीले रंग के डस्टबिन में डालें तथा हजार्ड वेस्ट को पीले रंग के डस्टबिन में डालें ।

इसके साथ ही साथ मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर रेल यात्रियों में स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता लाने हेतु सार्वजनिक जागरूकता कार्यशाला, सेल्फी पॉइंट लगाकर, सामूहिक श्रमदान, human chain,Youth Connect, वृक्षारोपण, स्वच्छता मित्र सुरक्षा शिविर, इत्यादि का आयोजन किया गया ।

इसी क्रम में आज दिनांक 21.09.2024 को स्वच्छता ही सेवा अभियान 24 “एक पेड़ माँ के नाम”कार्यक्रम के अंतर्गत छपरा जं. ‘ के प्लेटफार्म क्रमांक 04/05 के पश्चिमी दिशा में स्थित उधान के अंदर स्टेशन- मास्टर राजन कुमार , मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक नीरज कुमार शर्मा, सुमन कुमार, सुधीर कुमार निराला, सुरभि कुमारी, कोचिंग डीपो प्रभारी अरुण कुमार,भारती सुरक्षा परियोजना प्रबंधक सरजेश सिंह और सफाई मित्रों के द्वार वृक्षा रोपण किया गया, स्वच्छ्ता जागरुकता सेल्फी प्वाइंट पर यात्रीयों , स्टेशन मास्टर,स्वास्थ्य निरीक्षको,सफाई मित्रो और बच्चों का फोटो लिया गया, और अपने आस-पास गन्दगी नहीं करने की कसम ली गई ,तथा CTU 03 पर श्रमदान किया गया I

इसी क्रम में एक पेड़ मां के नाम

सoमoसिoदूoईo/छपरा द्वारा सीनियर सेक्शन इंजीनियर/ सिगनल /छपरा के कार्यालय में लगाया गया । उक्त अवसर पर सभी कर्मचारीगण सामूहिक रूप से सीनियर सेक्शन इंजीनियर/सिगनल/ छपरा कार्यालय की साफ-सफाई किये।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें