राजेंद्र स्टेडियम में होगा रावण वध कार्यक्रम
छपरा: विजयादशमी समारोह समिति की आम बैठक सलीम परवेज की अध्यक्षता में हुई। इस आम बैठक में सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित हुए। बैठक में आगामी होने वाले विजयादशमी समारोह को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी। इस वर्ष आयोजन को लेकर और भी बेहतर कैसे हो इसपर सभी सदस्यों ने अपना मंतव्य रखा।
अध्यक्ष सलीम परवेज ने कहा कि विगत वर्ष सफलता पूर्वक विजयदशमी समारोह का आयोजन किया गया है इसके लिए सभी सदस्य पदाधिकारी, सदस्य एवं छपरा कि सम्मानित जनता का विशेष आभार प्रकट करते है। इस समारोह की सफलता में सभी का योगदान होता है और सभी बधाई के पात्र है।
कार्यकारी अध्यक्ष वरुण प्रकाश ने कहा कि पिछले वर्ष विजयादशमी समारोह में बीम शो का आयोजन किया गया था। इस वर्ष भी समिति कुछ बेहतर और अलग करने की कोशिश कर रही है। महामंत्री विभूति नारायण शर्मा ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना इस वर्ष बजट की बढ़ोतरी हुई है और इस समिति से का युवा एवं प्रतिष्ठित चेहरा को जुड़ने का मौका मिला है। इस वक्त आयोजन बेहतर कैसे हो इस पर समिति की विशेष नजर है।
कार्यकारी महामंत्री राजेश फैशन ने कहा कि विजयदशमी समारोह में इस वर्ष आतिशबाजी के साथ-साथ कई नए आकर्षक स्मोक फायर भी होंगे जो बच्चों के लिए मनोरंजन एवं आकर्षण का केंद्र होगा। जिला प्रशासन के द्वारा प्रत्येक वर्ष महत्वपूर्ण सहयोग मिलता है जो इस वर्ष भी मिलेगा। आयोजन को सफलतापूर्वक संपूर्ण कराता है।
इस अवसर पर अध्यक्ष सलीम परवेज, कार्यकारी अध्यक्ष वरुण प्रकाश, सचिन राजू नयन शर्मा उर्फ़ ददन गिरी, महामंत्री विभूति नारायण शर्मा, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश श्रीवास्तव, अंकेक्षक पवन कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष मदन मोहन सिंह, सत्य प्रकाश यादव, श्याम बिहारी अग्रवाल, संजय कुमार सिंह, संगठन सचिव शंकरदेव सिंह, सहायक सचिव राजीव रंजन, शैलेंद्र सिंगर, अशोक कुमार श्रीवास्तव, संतोष कुमार सिंह, जीशान अहमद, हिमांशु किशोर, शत्रुघ्न राय उर्फ नन्हे राय, विवेक कुमार सिंह, बलवंत सिंह, उपेंद्र शेखर, दिनेश पर्वत, धनंजय कुमार, सुरभित दत्त, गुड्डू शर्मा, सूरज कुमार आदि उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश यादव ने किया।