‘उन्नयन बिहार’ से बदलेगी सारण में स्कूली शिक्षा, 140 स्कूलों में डिजिटल क्लास के लिए शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू
- ज़िले के 140 स्कूलों में चल रहा उन्नयन कार्यक्रम
- बिहार के 6000 हाई स्कूलों में अनन्य कार्यक्रम शुरू

ChhapraToday News
Dm बोले स्कूलों में बढ़ेगी बच्चों की हाजिरी
इसी क्रम में दूसरे चरण का उद्घाटन करते हुआ सारण के डीएम सुब्रत कुमार सेन ने उन्नयन बिहार कार्यकम के लिए बधाई देते हुए कहा कि ये एक आसान तरीके से गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सब तक पहुंचाने का पहल है. साथ ही उन्होंने शिक्षकों और हेड मास्टर्स को कहा की उन्नयन बिहार कार्यक्रम से बच्चों के क्लास में उपस्थिति बढ़ेगी.
साथ ही उन्होंने कहा की सरकारी स्कूल में आ रहे बच्चे कल के राष्ट्र निर्मित है. और उन्हें शिक्षित कर बेहतर राष्ट्र निर्माण होगा. इसी अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने स्कूलों को उन्नयन स्मार्ट क्लास को बेहतर ढंग से बनाने और संचालित करने का सलाह दिया और यह भी बताया की हर माह उन्नयन में बेहतर कर रहे विद्यालयों और शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा.
28 तक चलेगा प्रशिक्षण
इससे पहले इकोवेशन के संस्थापक और उन्नयन कार्यक्रम को बिहार में शुरू करने वाले रितेश सिंह, जो छपरा जिले के ही है, उन्होंने उन्नयन बिहार की विस्तृत जानकारी साझा की और बताया कि उन्नयन कार्यक्रम स्कूल में कैसे चलाया जाता है और क्या तकनीक इसमें शामिल है. इस दोरान उन्होंने शिक्षकों को बच्चों के फेरफॉर्मेस अपलोडिंग के साथ तमाम तरह के टेक्निकल जानकारी दी.
इस दौरान 20 स्कूलो के 80 शिक्षक और हेड मास्टर ने इस ट्रेनिंग में भाग लिया और इसी प्रक्रिया में 30 जुलाई तक सभी 140 स्कूलों की टीम को प्रशिक्षण दिया जायेगा.
Manjhi: बुधवार को सरयू नदी के प्रसिद्ध रामघाट तथा जयप्रभा सेतु के बीच हो रहे तेज कटाव का निरीक्षण सदर एसडीओ लोकेश कुमार मिश्र ने किया.
निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थानीय पदाधिकारियों तथा ग्रामीणों से कटाव सम्बंधित जानकारी ली. जयप्रभा सेतु के समीप हो रहे कटाव स्थल का भी उन्होंने निरीक्षण किया.
एसडीओ ने स्थानीय प्रशासन को कटावरोधी हर संभव उपाय करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय लोगों को भी जागरूक किया जाय व उनका सहयोग लेने का प्रयास हो.
उनके साथ स्थानीय सीओ दिलीप कुमार मौजूद थे.
Chhapra: जिले के 6.5 लाख बच्चों को विटामिन ए का सिरप पिलाया जाएगा. इसके तहत सघन विटामिन ए खुराक कार्यक्रम की शुरुआत जिले के नगरा प्रखंड स्थित आंगनबाड़ी केंद्र से शुरू की गई. जहां सिविल सर्जन मधेश्वर झा ने बच्चों को सिरप पिलाकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की.
इसे भी पढ़ें: छपरा में नगर निगम कर्मियों की लापरवाही से आवास योजना के लिए निगम का चक्कर काट रहे लोग, नहीं मिल रहा लाभ
17 से 20 जलाई तक चलेगा कार्यक्रम
इसके तहत 17 से 20 जुलाई तक जिले के 6.5 लाख बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें 9 महीने से लेकर 5 साल तक के बच्चों को यह खुराक पिलाया जाएगा. इसके तहत सदर अस्पताल समेत जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी इसकी सुविधा उपलब्ध कराई गई है. वहीं 18 से 20 जुलाई तक आशा एवम आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर बच्चों को विटामिन ए की खुराक बच्चों को पिलाई जाएगी.
इसे भी पढ़ें: छपरा जंक्शन पर रेल अधिकारियों ने घण्टों किया निरिक्षण, यात्री सुविधओं को लेकर दिए कई निर्देश
विटामिन ए कार्यक्रम के बारे में डॉ रंजितेश ने बताया कि 1 साल तक के बच्चों को एक एमएल, वही 1 साल से 5 साल तक के बच्चों को 2 ml खुराक दी जाएगी. इसके लिए सदर अस्पताल समेत पूरे जिले में पूरी तरह से तैयारी है. बच्चों को घर घर जाकर खुराक पिलाया जाएगा.
इन रोगों से होगा बचाव
आपको बता दें कि विटामिन ए से त्वचा के इन्फेक्शन समेत रतौंधी जैसे बीमारियों से बचाव होता है विटामिन ए की कमी से यह सभी बीमारियां होती हैं साथी साथ रोगों से लड़ने की क्षमता में भी वृद्धि आएगी.
Chhapra: सावन का पवित्र महीना आज से शुरू हो गया. प्राचीन धर्मनाथ मंदिर सहित सभी शिवालयों में श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे.
बुधवार से शुरू हो रहे श्रावण मास को देखते हुए मंगलवार को प्रमुख मंदिरों के जलाभिषेक की तैयारियां पूरी कर ली गईं. चंद्रग्रहण की समाप्ति के बाद सुबह से ही जलाभिषेक प्रारंभ हो जाएगा.
जिले में प्राचीन धर्मनाथ मंदिर, सिल्हौरी स्थित शिव मंदिर शिव शक्ति मंदिर आदि मंदिरों में रंगाई-पुताई, सफाई, सजावट आदि का कार्य मंगलवार की शाम तक पूरा कर लिया गया. मंदिरों में जलाभिषेक और पूजा के लिए आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए मंदिरों के बाहर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे.
गंडामन हादसे की है छठी बरसी
16 जुलाई 2013 को हुआ था हादसा
Chhapra: छह साल पहले सारण मे ऐसी घटना घटी, जिसने प्रदेश ही नही देश और विदेश मे सभी को झकझोर कर रख दिया. घर से माँ ने अपने बच्चों को अपनी हाथों से सजा-संवार के स्कूल के लिए भेजा था. वो क्या जानती थी कि मेरा लाल कभी घर लौट कर नही आएगा. सारण के लिए ये काला दिन साबित हुआ. विद्यालय में ज़हरीली खिचड़ी खाने से 23 मासूम बच्चे काल के गाल में समा गए.
मीड डे मील खाना के बाद हुआ हादसा
सारण के धर्मासती गंडामन गाँव के सरकार स्कूल मे मिड डे मिल योजना के तहत दोपहर का भोजन खाने के बाद बच्चे बीमार पड़ने लगे. बच्चों की हालत देखते हुये छपरा सदर अस्पताल और पटना पीएमसीएच रेफर किया गया. जैसे जैसे समय बीतता गया एक-एक करके 23 बच्चे काल के गाल मे समाते गए. छपरा से लेकर पटना तक मातम छा गया.
इतनी बड़ी घटना को देश के बड़े अखबारों ने अपने पहले पृष्ट पर तो जगह दी ही, विदेशों के अखबारों ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया.
तीन साल बाद कोर्ट ने सुनाया फैसला
तीन साल बाद मिड डे मील मामले में छपरा सिविल कोर्ट ने 2016 में इस मामले में आरोपितों के खिलाफ सज़ा का एलान किया. अदालत ने धर्मासती गंडामन गांव के सरकारी स्कूल की तत्कालीन हेडमास्टर मीना कुमारी को 17 वर्ष की सज़ा सुनाई. उनपर तीन लाख 25 हजार का जुर्माना भी लगाया गया. एक धारा में दस साल की सजा सुनायी गयी. धारा 304 में दस साल की सजा और ढाई लाख रुपया जुर्माना. धारा 308 में सात साल की सजा और सवा लाख रुपया जुर्माने की सजा मिली.
बताते चले कि विश्व की सबसे बड़ी योजना जिसमें बच्चों को दोपहर का भोजन उपलब्ध कराया जाता है, उसे खाकर बच्चों की मौत से सभी स्तब्ध थे. आज भी उस दिन को याद कर लोगों के रौंगटे खड़े हो जाते है.
रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकार भी सहमें
इस घटना पर उस वक्त बेहद करीब से नजर रखने वाले और रिपोर्टिंग करने वाले कुछ पत्रकारों से भी हमने बातचीत की और जाना कि आखिर उस दिन का मंजर कैसा था. जब एक के बाद एक बच्चे छपरा सदर अस्पताल में गंभीर हालत में पहुंच रहे थे और चिकित्सकों के साथ साथ प्रशासन पुलिस और स्थानीय लोग और मीडिया कर्मी बच्चों की सहायता उन्हें एम्बुलेंस से उतारने और इलाज कराने में जुटे थे.
सारण के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट विकास कुमार उनमें से एक है, जिन्होंने इस घटना की पल पल की तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद किया. उस समय को याद कर विकास सहम जाते है. कहते हैं कि तस्वीर लेते लेते एक समय ऐसा आया जब हम सब बच्चों की मदद में जुट गए. फ़ोटो लेना जिम्मेवारी थी और बच्चों की मदद करना दायित्व.
घटना के बाद सरकार ने उठाये कदम
हालांकि की इस घटना के बाद सरकार ने मिड डे मील की गुणवत्ता सम्बन्धी कई कदम भी उठाये. बहरहाल घटना के बाद से सरकार ने गांव को सुविधा मुहैया कराई है. विद्यालय का भी नया भवन बना है और कई अन्य विकास के कार्य भी हुए है. इस सब के बीच जिन्होंने अपने घरों के चिराग को खो दिया उन्हें वे याद कर विकास के बीच अपने बच्चे को आज भी तलाशते है. विकास तो हुआ पर बच्चे लौट के फिर नही आ सकते.
Isuapur: स्थानीय धर्मशाला पर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक आयोजित की गई. आगामी 18 जुलाई को विधानसभा घेराव कार्यक्रम को लेकर आयोजित इस बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव ने कहा कि सरकार की शिक्षको के प्रति दमनकारी नीति के खिलाफ आगामी 18 जुलाई को अपनी एकता का प्रदर्शन करेंगे.
सिर्फ इसुआपुर ही नही राज्य के सभी 38 जिले के 4 लाख शिक्षक आने हक और हकूक की लड़ाई के लिए शिक्षक विधानसभा का घेराव कर अपनी मांग के लिए आवाज बुलंद करेंगे. बैठक को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि विधानसभा घेराव कार्यक्रम में प्रखंड से सैकड़ों की संख्या में शिक्षक भाग लेंगे.सरकार अगर समय रहते नही चेतती है तो आगे इसका हर्जाना सरकार को भुगतना होगा. सूबे के विद्यालयों में पूर्ण रूप से तालाबंदी की जाएगी.
श्री यादव ने धरने को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षकों द्वारा आर्थिक सहयोग करने का भी आह्वान किया. इस अवसर पर प्रमुख रूप से अजय कुमार, मो०एहसान, वकील शर्मा, राजकुमार शर्मा, जितेंद्र कुमार, राजकुमार राम, राजन प्रसाद, आसिफ हसन, संजय चौहान, सुधीर कुमार, उपेन्द्र साह, नन्हे कुमार, रंजन कुमार, संतोष सिंह, चांदकेश्वर कुमार, कृष्ण कुमार राम, इरशाद आलम, अब्दुल अली, हसनैन अंसारी, हासिम अंसारी सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे.
Chhapra: गुरुपूर्णिमा के अवसर पर रामकृष्ण आश्रम में विशेष पूजन का आयोजन किया है. इस दौरान स्वामी रामकृष्ण परमहंस और माँ शारदा समेत तमाम गुरुओं को नमन किया.
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ के प्राचार्य स्वामी दिव्यसुधानन्द ने उपस्थित लोगों का मार्गदर्शन किया.
इस अवसर पर आश्रम के सचिव स्वामी अतिदेवनन्द जी महाराज, सुशांत जी महाराज, डॉ एचके वर्मा, डॉ उषा वर्मा समेत भक्त और अनुयायी उपस्थित थे.
https://youtu.be/XNi72qjJEA/
Chhapra: सारण के मांझी थाना क्षेत्र के महुई गांव में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. महुई गांव में 9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोप 55 साल के व्यक्ति पर लगा है.
पीड़ित लड़की के परिजनों के अनुसार कल शाम उनकी बेटी ट्यूशन पढ़ कर घर आ रही थी. इसी बीच गांव के ही 55 वर्षीय मिथिलेश कुमार मिश्रा उसे घर बुलाकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया.
जब बच्ची घर आई, तो परिजनों को इस बात का पता चला. इसके बाद मां-बाप उसे इलाज के लिए एकमा स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां उसे बेहतर इलाज के लिए छपरा भेज दिया गया.
मेडिकल रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा
फिलहाल पीड़िता के मेडिकल की जांच की जा रही है. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद सब कुछ साफ हो पायेगा. इस मामले में आरोपित मिथिलेश कुमार मिश्रा के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वह उसी विद्यालय के रसोइया का पति बताया जाता है जिस विद्यालय की पीड़िता छात्रा है.
वहीं आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
Chhapra: बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तरीय परीक्षा जून 2019 की सैधांतिक परीक्षा का आयोजन दिनांक 17 से 30 जुलाई तक छपरा मुख्यालय में आयोजित होगी.
दो पालियों में होगी परीक्षा
परीक्षा दो पालियों में होगी. प्रथम पाली का आयोजन 10ः00 बजे पूर्वाह्न से 01ः00 बजे अपराह्न तक एवं द्वतीय पाली 02ः00 बजे से 05ः00 बजे अपराह्न तक की होगी.
परीक्षा के लिए बनाये गए 3 केन्द्र
परीक्षा के लिए जिला स्कूल छपरा, एन.एन.बी प्लस टू उच्च विद्यालय छपरा एवं राजकीय कन्या उच्च विधालय छपरा को केन्द्र बनाया गया है.
2206 परीक्षार्थी लेंगे भाग
परीक्षा में 2206 परीक्षार्थी भाग लेंगे. परीक्षा को स्वच्छ, कदाचारमुक्त, शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु सशस्त्र पुलिस बल, महिला पर्यवेक्षक, स्टैटिक दण्डाधिकारी को आदेश भी दिया जा चुका है कि वे परीक्षा प्रारंभ होने के दो घंटा पूर्व में अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुॅच कर विधि व्यवस्था का संधारित करेंगे.
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने केन्द्रधीक्षक को निदेश दिया है कि परीक्षार्थियों के लिए सीट प्लान कर उसकी सूची केन्द्र के मुख्य गेट पर लगाना सुनिश्चित करेंगे. केन्द्राधीक्षक सशस्त्र पुलिस बल, महिला पर्यवेक्षक, स्टैटिक दण्डाधिकारी की मदद से परीक्षार्थियों की शरीरिक जाँच के उपरांत ही परीक्षा कक्ष में जाने देंगे. परीक्षा कक्ष में मोबाईल फोन, चिट पूर्जा, कॉपी किताब, चाकू, माचिस, ब्लेड इत्यादि ले जाने की अनुमति नही होगी. कदाचार के आरोप में गिरफ्तार किये गये अभिभावक, परीक्षार्थी एवं वीक्षकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी सदर को परीक्षा तिथि के दिन केन्द्र के 500 मीटर परिधी में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू करने का निदेश दिया गया है.
नियंत्रण कक्ष को दे सकेंगे सूचना
परीक्षा हेतु अनुमंडल पदाधिकारी, सदर के कार्यालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका दूरभाष संख्या- 06152-242444 है जिसपर परीक्षा संबंधी सूचना दी जा सकती है.
Chhapra: कम्युनिटी रेडियो स्टेशन रेडियो मयूर 90.8 FM की तीसरी वर्षगाँठ रविवार को धूमधाम से मनाई गयी. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन देश की जानी मानी सामाजिक कार्यकर्ता, बिहार आइकॉन पद्मश्री सुधा वर्घिज़, वरुण प्रकाश, पुनीत गुप्ता, डॉ अनिल कुमार, डॉ हरेंद्र सिंह, प्रो लाल बाबू यादव, पशुपति नाथ अरुण ने संयुक्त रूप से किया.
इसे भी पढ़ें: इस साल का दूसरा चंद्र ग्रहण आज, जानिए कब से कब तक और कितने घंटे का ग्रहण
इसके बाद महिला सशक्तिकरण पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म वुमनिया का प्रर्दशन किया गया. वही रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए.
इस बार रेडियो मयूर की ओर से स्पेशल अवार्ड्स के कई सारे सेगमेंट्स रखे गए.
इन्हें मिले अवार्ड्स
लिसनर ऑफ द ईयर का अवार्ड – करीम चक निवासी रुक्षिन्दा बानों
RJ ऑफ द ईयर- नेहा
पॉपुलर वौइस् ऑफ द ईयर- रजत
बेस्ट मेल वौइस् – प्रसन्न
माटी के लाल : अभिनंदन
इमर्जिंग वौइस् ऑफ द ईयर : कपिल कुमार
एंटरटेनर ऑफ द ईयर : AJ अमरजीत
बेस्ट कंटेंट : मिताली
वौइस् फो सोशल चेंज : आरती
बेस्ट टेक्निकल सपोर्ट : अभिनव
आपन बोली – आपन बात : पुनितेश्वर पुनीत
कार्यक्रम का संचालन अभिषेक अरुण ने किया. इस अवसर पर उज्ज्वल कुमार, अभिजीत शरण सिन्हा, भवर किशोर, गोलू, सन्नी आदि सदस्य मौजूद रहे.
परीक्षा को लेकर सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह ने बताया कि राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से इंडियन ऑयल द्वारा यह परीक्षा आयोजित की जा रही है. जिससे सारण की आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को निःशुल्क आईआईटी की तैयारी करने का मौका मिलेगा.
इंडियन ऑयल की तरफ से शिशिर कुमार साही ने बताया कि कम्पनी द्वारा सुपर 30 के तर्ज पर विदुषी सुपर 30 की शुरुआत की गई है. छपरा में अगली परीक्षा 21 जुलाई को फिर से आयोजित होगी. परीक्षा केंद्र शहर का भागवत विद्यापीठ ही होगा. जिसमें छात्राएं ऑन स्पॉट परीक्षा के समय परीक्षा फॉर्म भर सकती हैं. उन्होंने कहा कि सुबह 10:00 बजे से परीक्षा शुरू होगी.
सफल प्रतिभागी छात्राओं में छपरा से आनंदिता, बसंतपुर से ज्योति, छपरा के दहियावां से स्वाति सिंह, सरैया से अंशु कुमारी, आकांक्षा सिंह प्रभु नाथ नगर रितिका का चयन हुआ. इनमें से चार छात्राओं का चयन ऑन स्पॉट काउंसलिंग करके किया गया. वहीं दो छात्राओं का चयन होगी और किया जाना है.
तरैया: विधानसभा क्षेत्र के इसुआपुर प्रखंड उसरीकला गाँव के निवासी विजय सिंह के पुत्र कांग्रेस सिंह के पुत्र तथा ग्राम इसुआपुर निवासी राजेश महतो के पुत्र की मृत्यु पानी में डूब जाने से हो गयी. उनके घर जाकर दुखी परिजनों से मिलकर शोकसंत्पत परिवार जनों को जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार महतो ने सांत्वना दी.
इसे भी पढे: सारण के किस प्रखंड में कितने है तालाब व पोखर, जानिए
उन्होने कहा कि ईश्वर युवकों के आत्मा को शांति प्रदान करे तथा इस दुःख घड़ी के समय में परिवार जनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे. सरकार के तरफ से मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि को दिलवाने की बात कही. उन्होने कहा कि हर संभव सहायता राशि उपलब्ध कराने हेतु जो भी होगा करूंगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आपदा पीड़ित परिवार को हर संभव कोई भी स्थिति में मदद करने को तैयार रहतीं है.
इसे भी पढे: अपराधियों ने झमाझम बारिश के बीच चलती बोलेरो से महिला को फेका, मौत
इस दुख कि घड़ी मे जदयू के अत्तिपिछड़ा अध्यक्ष अधिवक्ता चंद्रभूषण पंडीत, रामू चौधरी, बिकास चौहान, प्रमोद महतो, परमात्मा महतो, ओमप्रकाश महतो, चंदन महतो, त्रिलोकी महतो, सहित ग्रामीण जनता भी मौजूद थी.
© 2018 chhapratoday.com (TSMA)