Chhapra: झमाझम हो रही बारिश के बीच अज्ञात अपराधियो ने अमनौर बाजार में बीती रात्रि एक 22 वर्षीय महिला को चलती गाड़ी से धक्का देकर बाहर फेंक दिया और फरार हो गए. घटना अमनौर भेल्दी मुख्य मार्ग पर स्थित अमनौर बाजार की है जहाँ सड़क पर बोलेरो से अमनौर नई बाजार के पास महिला को फेंक बोलेरो सवार फरार हो गए.
इसे भी पढे: पानी मे डूबने से युवक की मौत, दो दिन बाद चंवर के पानी मे तैरता हुआ मिला शव
इसे भी पढे: आपदा पीड़ित परिवार को हर संभव मदद को तैयार नीतीश सरकार: संतोष
सड़क पर फेंकी गई महिला को सड़क पर तड़पते हुए देख कुछ ग्रामीण अमनौर पीएचसी लेकर पहुंचे जहाँ उसकी मौत हो गई. तेज रफ़्तार गाड़ी से फेकने के क्रम में सर में गंभीर चोट आई जिससे महिला की मौत हो गयी. पुलिस ने महिला के पास से मोबाइल जब्त करते हुए उससे मिले नम्बरों के आधार पर खोजबिन शुरू कर दिया है. बहरहाल महिला की मौत हो चुकी है लेकिन पुलिस इस पर कुछ भी बोलने से बच रही है.