तरैया: विधानसभा क्षेत्र के इसुआपुर प्रखंड उसरीकला गाँव के निवासी विजय सिंह के पुत्र कांग्रेस सिंह के पुत्र तथा ग्राम इसुआपुर निवासी राजेश महतो के पुत्र की मृत्यु पानी में डूब जाने से हो गयी. उनके घर जाकर दुखी परिजनों से मिलकर शोकसंत्पत परिवार जनों को जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार महतो ने सांत्वना दी.
इसे भी पढे: सारण के किस प्रखंड में कितने है तालाब व पोखर, जानिए
उन्होने कहा कि ईश्वर युवकों के आत्मा को शांति प्रदान करे तथा इस दुःख घड़ी के समय में परिवार जनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे. सरकार के तरफ से मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि को दिलवाने की बात कही. उन्होने कहा कि हर संभव सहायता राशि उपलब्ध कराने हेतु जो भी होगा करूंगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आपदा पीड़ित परिवार को हर संभव कोई भी स्थिति में मदद करने को तैयार रहतीं है.
इसे भी पढे: अपराधियों ने झमाझम बारिश के बीच चलती बोलेरो से महिला को फेका, मौत
इस दुख कि घड़ी मे जदयू के अत्तिपिछड़ा अध्यक्ष अधिवक्ता चंद्रभूषण पंडीत, रामू चौधरी, बिकास चौहान, प्रमोद महतो, परमात्मा महतो, ओमप्रकाश महतो, चंदन महतो, त्रिलोकी महतो, सहित ग्रामीण जनता भी मौजूद थी.