इसुआपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के अचितपुर गांव के चंवर में युवक की डूबने से मौत हो गयी. युवक अचितपुर गांव का निवासी प्रकाश कुमार बताया जाता है.
घटना को लेकर स्थानीय लोगो बताया कि प्रकाश दो दिन पूर्व घर से निकला था. घर नही आने पर परिवार के लोगो ने उसकी छान बिन शुरू की लेकिन उसका कुछ पता नही चला. रविवार की सुबह घर के पीछे चंवर में पानी मे तैरता हुआ शव देखा गया. शौच के लिए गए लोगो ने शव को देखते ही पहचान कर ली और घर वालो की इसकी सूचना दी.
शव मिलने की खबर से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी और देखते ही देखते वहाँ सैकड़ो लोगो की भीड़ जमा हो गयी. लोगो का कहना था कि युवक नशा का सेवन करता था.
उधर इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. युवक हलवाई का काम कर अपने परिवार के भरण पोषण का काम करता था.