सारण के किस प्रखंड में कितने है तालाब व पोखर, जानिए

सारण के किस प्रखंड में कितने है तालाब व पोखर, जानिए

Chhapra: माननीय मुख्यमंत्री बिहार की अध्यक्षता में सम्पन्न वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में प्राप्त निदेश के आलोक में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा सभी अंचलाधिकारियों को निदेश दिया गया था कि उनके अंचल में जितने भी सार्वजनिक तालाब/पोखर हैं. उसकी पंचायतवार सूची उपलब्ध करायी जाय.

सूची में यह स्पष्ट प्रतिवेदित किया जाय कि कितने तालाब/पोखर अतिक्रमणयुक्त हैं. सभी अंचलाधिकारियों के द्वारा सार्वजनिक तालावों/पोखरों की सूची उपलब्ध करायी गयी है.

इसे भी पढे: रचना ने रक्तदान कर मौत से जूझ रही एक महिला की बचाई जान, 19 बार कर चुकी है रक्तदान

जिसके अनुसार सारण में कुल 625 तालाब/पोखर है.

उपलब्ध कराये गये सूची के अनुसर छपरा सदर अंचल में 53, गडखा में 23, परसा में 27, अमनौर 18, लहलादपुर में 14, इसुआपुर में 11, रिविलगंज में 105, बनियापुर में 102 जलालपुर में 15, तरैया में 13, नगरा में 18, मकेर में 14, मढौरा में 21, पानापुर में 42, एकता में 21, दिघवार में 11, माँझी में 59 सोनपुर में 2, मशरख में 51, तथा दरियापुर में 5 तालाव/ पोखर हैं.

जिलाधिकारी के द्वारा जहाँ भी इन तालाबों पर अतिक्रमण है उसे तुरंत अतिक्रमण मुक्त कराने का निदेश अंचलाधिकारियों को दिया गया है.

इसे भी पढे:  कटाव की चपेट में 40 हज़ार वोल्ट वाला टावर, ग्रामीणों ने लगाई गुहार, देखिये Video

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें