धूमधाम से मनाई गई RADIO MAYUR की तीसरी वर्षगाँठ, नेहा को मिला RJ ऑफ द ईयर का अवार्ड

धूमधाम से मनाई गई RADIO MAYUR की तीसरी वर्षगाँठ, नेहा को मिला RJ ऑफ द ईयर का अवार्ड

Chhapra: कम्युनिटी रेडियो स्टेशन रेडियो मयूर 90.8 FM की तीसरी वर्षगाँठ रविवार को धूमधाम से मनाई गयी. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन देश की जानी मानी सामाजिक कार्यकर्ता, बिहार आइकॉन पद्मश्री सुधा वर्घिज़, वरुण प्रकाश, पुनीत गुप्ता, डॉ अनिल कुमार, डॉ हरेंद्र सिंह, प्रो लाल बाबू यादव, पशुपति नाथ अरुण ने संयुक्त रूप से किया.

इसे भी पढ़ें: इस साल का दूसरा चंद्र ग्रहण आज, जानिए कब से कब तक और कितने घंटे का ग्रहण

इसके बाद महिला सशक्तिकरण पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म वुमनिया का प्रर्दशन किया गया. वही रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए.

इस बार रेडियो मयूर की ओर से स्पेशल अवार्ड्स के कई सारे सेगमेंट्स रखे गए. 

इन्हें मिले अवार्ड्स 

लिसनर ऑफ द ईयर का अवार्ड – करीम चक निवासी रुक्षिन्दा बानों
RJ ऑफ द ईयर- नेहा
पॉपुलर वौइस् ऑफ द ईयर- रजत
बेस्ट मेल वौइस् – प्रसन्न
माटी के लाल : अभिनंदन
इमर्जिंग वौइस् ऑफ द ईयर : कपिल कुमार
एंटरटेनर ऑफ द ईयर : AJ अमरजीत
बेस्ट कंटेंट : मिताली
वौइस् फो सोशल चेंज : आरती
बेस्ट टेक्निकल सपोर्ट : अभिनव
आपन बोली – आपन बात : पुनितेश्वर पुनीत

कार्यक्रम का संचालन अभिषेक अरुण ने किया. इस अवसर पर उज्ज्वल कुमार, अभिजीत शरण सिन्हा, भवर किशोर, गोलू, सन्नी आदि सदस्य मौजूद रहे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें