Chhapra: गरखा थानान्तर्गत नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सारण पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

सारण पुलिस को दिनांक-17.05.25 को गरखा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि थानान्तर्गत ग्राम-पिरौना में एक नाबालिग लड़की के साथ तीन युवकों द्वारा दुष्कर्म करने की घटना कारित की गयी है।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष, गरखा थाना द्वारा घटनास्थल पर पहुँच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा गया है।

घटनास्थल की जाँच FSL टीम द्वारा की जा रही है। इस संबंध में गरखा थाना कांड सं0-358/25 दर्ज कर घटना में संलिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य एक अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में करण कुमार, पिता- भिखारी साह, साकिन-पिरौना, थाना-गरखा, जिला-सारण और संजीत कुमार, पिता-जगदेव सिंह, साकिन-पिरौना, थाना-गरखा, जिला-सारण शामिल हैं।

0Shares

सोलहवें पुण्य तिथि पर याद किए गए पत्रकार रणधीर

डोरीगंज : सोलहवीं पुण्यतिथि पर याद किए गए पत्रकार रणधीर। सदर प्रखंड अंतर्गत चिरांद पंचायत में पत्रकार रणधीर के पैतृक आवास पर उनके सोलहवीं पुण्यतिथि पर मीडिया के लोगों के अलावे कई गणमान्य लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।

पुण्यतिथि के अवसर पर पत्रकार सह चिरान्द विकास परिषद के सचिव श्रीराम तिवारी ने कहा कि रणधीर बहुत कम समय में ही लोगों के चहेते हो गए थे। उन्होंने कहा कि आज मीडिया के कारण ही लोगों की समस्याएं हल हो रही हैं तथा आम जनता इन्हीं के सहयोग से अपनी समस्याएं सुलझाते हैं।
ज्ञात हो कि तीन वर्ष पूर्व पत्रकार रणधीर लोकसभा चुनाव के मतगणना की कवरेज करने के लिए जा रहे थे कि सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गयी थी। उनके पैतृक आवास पर उनके पिता द्वारा पिछले वर्ष एक आदमकद मूर्ति का अनावरण किया गया। वे अपने मां-बाप के इकलौते पुत्र थे।

माल्यार्पण के समय उनके पिता की आंखें नम देख सभी की आंखों में आंसू छलक गए। उनकी माता काफी भावुक हो गई। पिता राय जगन्नाथ प्रसाद तथा माता सुशीला रानी अपने पुत्र की प्रतिमा पर हर रोज माला चढ़ाती हैं। उनके यहां भोजन के पहले अपने पुत्र के सामने भोग लगता है तब दोनों खाना खाते हैं। श्रद्धांजलि व्यक्त करने वालों में श्रीराम तिवारी, अर्पित कुमार, संजीव कुमार, बबलू सिंह, रणजीत सिंह सहित कई शामिल थे।

0Shares

राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर जिले भर में चला जागरूकता अभियान, मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए सामूहिक प्रयास का संकल्प

छपरा: राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर जिले में मच्छर जनित रोगों, विशेषकर डेंगू के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों एवं जिला मलेरिया कार्यालय में व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम जनता को डेंगू के लक्षण, बचाव तथा उपचार के बारे में सूचित कर उन्हें सतर्क एवं सजग बनाना था। इस वर्ष डेंगू दिवस की थीम “देखें, साफ करें, ढकें: डेंगू हराने के उपाय करें” रखी गई, जिसके माध्यम से लोगों को यह संदेश दिया गया कि डेंगू जैसी गंभीर बीमारी से लड़ाई केवल स्वास्थ्यकर्मियों की नहीं, बल्कि पूरे समाज की है।

डेंगू से बचाव की जानकारी दी गई

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने इस अवसर पर कहा कि डेंगू एक गंभीर मच्छर जनित वायरल बीमारी है, जो एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से होती है। यह मच्छर दिन में काटता है और साफ जमा पानी में पनपता है। उन्होंने बताया कि डेंगू के प्रमुख लक्षणों में तेज बुखार, आंखों के पीछे दर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, त्वचा पर चकत्ते एवं कमजोरी शामिल हैं। इस मौके पर जिला वेक्टर रोग सलाहकार सुधीर कुमार, वीडीसीओ पंकज तिवारी, वीडीसीओ सतीश कुमार, वीबीडीएस मारूति करूणाकर, सोनम कुमारी, मीनाक्षी कुमारी, राकेश कुमार, विनोद कुमार समेत अन्य मौजूद थे।

बचाव के लिए दिए गए यह सुझाव

डीएमओ डॉ. दिलीप सिंह ने कहा कि डेंगू से बचने का सबसे प्रभावी तरीका है मच्छरों की संख्या पर नियंत्रण और उनके प्रजनन स्थलों को नष्ट करना। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे:
• अपने घरों और आसपास की साफ-सफाई सुनिश्चित करें।
• पानी जमा न होने दें, विशेषकर कूलर, फूलदान, पुराने टायर, बाल्टी आदि में।
• पानी के सभी बर्तनों को ढककर रखें।
• पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें।
• मच्छरदानी एवं रिपेलेंट का उपयोग करें।

स्वास्थ्यकर्मियों को दिलाया गया संकल्प

कार्यक्रम के समापन के अवसर पर सभी स्वास्थ्यकर्मियों, सीएचओ, आशा कार्यकर्ताओं और अन्य स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को अपने-अपने कार्यक्षेत्र में जाकर डेंगू के प्रति लोगों को जागरूक करने तथा साफ-सफाई के प्रति सतर्कता फैलाने का संकल्प दिलाया गया। यह भी तय किया गया कि वे लोगों को डेंगू से जुड़े मिथकों से अवगत कराकर वास्तविक जानकारियों से अवगत कराएंगे।

सामूहिक भागीदारी की आवश्यकता

डॉ. सिंह ने जोर देकर कहा कि डेंगू जैसी बीमारी को केवल सतर्कता और सामुदायिक भागीदारी से ही रोका जा सकता है। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों को अपने क्षेत्र में सक्रियता से काम करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि समाज के सभी वर्गों को इस अभियान में जोड़ना अत्यंत आवश्यक है।

0Shares

Chhapra: कोपा थाना एवं STF के सहयोग से कुल 120.96 विदेशी शराब बरामद कर 2 शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया।  साथ ही  एक चारपहिया वाहन भी जब्त किया गया है।

सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक-15.05.25 को STF पटना से कोपा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग का चारपहिया वाहन से अंग्रेजी शराब लादकर सिवान की तरफ से छपरा जा रहा है।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पियानो पोखरा के पास सघन वाहन चेकिंग किया गया। वाहन चेकिंग के क्रम उक्त चारपहिया वाहन से 120.96 ली० विदेशी शराब बरामद कर 2 शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में कोपा थाना काण्ड संख्या-120/25, दिनांक-15.05.25, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध अधिनियम, दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में अभिषेक कुमार, पिता-स्व० प्रमोद राय, साकिन-लालपोखर दिधी, थाना-हाजीपुर सदर, जिला-वैशाली और धीरज कुमार, पिता-धनिक राय, साकिन-नयागांव महनार, थाना-देसरी, जिला-वैशाली को गिरफ्तार किया गया है।

0Shares

Chhapra: वेटरंस फोरम के सचिव डॉ बीएनपी सिंह ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि मध्य शहर में दो ऐतिहासिक संस्थाएं हैं। जहां अब वे सभी गतिविधियां नहीं होती हैं जिन उद्देश्यों के लिए उनकी स्थापना की गई थी। ये संस्थाएं मृत प्राय हो गई हैं और उनकी भूमि पर अवांछित तत्वों द्वारा गैरकानूनी रूप से कब्जा कर लिया गया है। धीरे-धीरे उस कब्जे को नियमित करने का और निजी संपत्ति में तब्दील करने का प्रयास किया जा रहा है। ये दोनों संस्थाएं छपरा क्लब और थियोसोफिकल सोसायटी, सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1860 के अनुसार पंजीकृत है ।

उन्होंने बताया कि उपलब्ध ऐतिहासिक दस्तावेजों के अनुसार छपरा क्लब की स्थापना 1930 के पूर्व की गई थी। यह क्लब 5 एकड़ 10 डिसमिल में पसरा हुआ है। एक समय यह शहर की जीवंत सांस्कृतिक सामाजिक गतिविधियों का केंद्र बिंदु हुआ करता था जहां शहर के प्रबुद्ध वर्ग के लोग प्रशासनिक अधिकारियों एवं यूरोपीय लोगों के साथ मिलकर शहर के ताना-बाना का रचना किया करते थे। क्लब भवन विभिन्न इंडोर खेल के मैदानों को मिलाकर 50 डिसमिल में है जिसमें अभी 47 दुकानों का भी निर्माण किया गया है।

वर्ष 2015 के पूर्व यहां एक विवाह भवन निर्माण के लिए 35 डिसमिल जमीन एक निजी व्यक्ति को दे दी गई। किंतु तब के जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने रुचि प्रदर्शित करते हुए पाया की क्लब के अस्तित्व का कोई वैधानिक आधार नहीं है । इसलिए उन्होंने 2016 में फिर से सोसायटी पंजीकरण नियमावली 1860 के अधीन इस क्लब का पंजीकरण करवाया और जिलाधिकारी इसके पदेन अध्यक्ष होते हैं।

उन्होंने बताया कि नवगठित कार्यकारिणी के दिनांक 7-04-2018 के कार्यवाही में यह दर्ज है कि उपरोक्त विवाह भवन को 01.01.2015 से 1,94,376 प्रति माह के हिसाब से कुल बकाया 75,80,644 रु देना है। इस राशि का 40% प्रतिशत तत्काल प्रभाव से जमा करने को कहा गया । पर विवाह भवन के संचालक ने कुल 303265 रुपए में से मात्र 10 लाख रुपए ही जमा किया और शेष राशि में राहत के लिए वाद संख्या सी डब्ल्यू जेसी 3422/2016 में उच्च न्यायालय चले गए। पर, उन्हें उच्च न्यायालय से राहत नहीं मिली। किराया नियमावली के अनुसार प्रत्येक 3 वर्ष पर 15% किराए में वृद्धि की जानी है। इस प्रकार बढ़ा किराया एक अनुमानित आंकड़े के अनुसार 2 लाख 15 हजार रुपया प्रतिमाह हुआ। एक अनुमानित आंकड़े के अनुसार कुल किराया 1 करोड़ 76 लाख रुपया अभी बाकी है जिसका भुगतान नहीं किया जा रहा है।

प्रेस वार्ता में वेटरंस फोरम द्वारा विवाह भवन को नवगठित कार्यकारिणी के पूर्व किए गए लीज की वैधानिकता पर ही प्रश्न उठाया गया। फिर उपरोक्त विवाह भवन द्वारा किराया नहीं दिया जा रहा है, इसे भी चिंतनीय बताया गया। ऐसी स्थिति में स्थानीय प्रशासन से आग्रह किया गया कि उस गैरकानूनी लीज धारी विवाह भवन को तत्काल बंद किया जाए और संपूर्ण बकाया किराया वसूला जाए। अन्यथा फोरम उचित वैधानिक कदम उठाने के लिए स्वतंत्र होगा।

उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में हर साल किराया होता है जमा: राजेश प्रसाद
वेटरंस फोरम के द्वारा किए गए प्रेस वार्ता पर प्रतिक्रिया देते हुए विवाह भवन संचालक राजेश प्रसाद ने बताया कि मामला 10 साल पुराना है। छपरा क्लब के सदस्यों की सहमति से उन्हें भूमि आवंटन किया गया था। सरकारी अधिकारी भी बैठक में थें। जब क्लब की पुरानी टीम को भंग कर के नई टीम बनाई गई तब किराया पुनर्निर्धारित कर 22 लाख रुपये सालाना कर दिया गया। जिसको कम करने के लिए अधिकारियों को आवेदन दिया गया। लेकिन उन्होंने कहा कि कम नहीं होगा, अब के हिसाब से रेट यही रहेगा। आप चाहें तो न्यायालय जा सकते हैं। जिसके बाद न्यायालय में परिवाद दर्ज कराया गया। जहां पटना उच्च न्यायालय ने सुनवाई करते हुए गंभीरता से लिया और दलील सुनते हुए स्टे लगा दिया और बढ़ाए गए किराया का 40 प्रतिशत (9 लाख 80 हजार रुपये साल का) जमा करते रहने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा अबतक उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में हर साल किराया जमा करा दिया जाता है। जिन लोगों के द्वारा आरोप लगाया गया है उनको जानकारी का आभाव है। छपरा क्लब का अपना बैंक अकाउंट है और जिलाधिकारी इसके पदेन अध्यक्ष हैं।

थियोसोफिकल सोसाइटी की परिसंपत्तियां निजी व्यापारिक हितों के लिए की जा रही प्रयोग

वहीं सारण बुद्धिजीवी मंच के प्रोफेसर पृथ्वीराज सिंह ने कहा कि छपरा में थियोसोफिकल सोसाइटी की परिसंपत्तियां निजी व्यापारिक हितों के लिए प्रयोग की जा रही है । यह इसके मूल घोषित उद्देश्यों के विपरीत है और देश के अधिकांश भागों में थियोसोफिकल सोसायटी की परिसंपत्तियों का यही हाल है।

अंत में वेटरन्स फोरम के सचिव डॉ बीएनपी सिंह द्वारा दोहराया गया कि इन सभी संस्थाओं की गतिविधियों सोशल ऑडिट किया जाना चाहिए। और उन पर गैर कानूनी रूप से काबिज लोगों से उन्हें मुक्त कर उन्हें सरकार में न्यस्त किया जाना चाहिए। अन्यथा उचित पटल पर इस मुद्दे को उठाया जाएगा।

0Shares

तरैया में कैश मैनेजमेंट कंपनी के कर्मी से हुए तथाकथित लूट की घटना का सफल उद्भेदन

 प्राथमिकी दर्ज होने के 06 घंटे के भीतर घटना में संलिप्त 04 अभियुक्त गबन किये गये 15 लाख 80 हजार रूपये में से 15 लाख 60 हजार रूपये के साथ गिरफ्तार

तरैया : तरैया थाना को हिताची कैश मैनेजमेंट कंपनी के महिला कर्मी के द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि उनके द्वारा कंपनी का पैसा बहरौली एटीएम ले जाया जा रहा था तभी तरैया थानान्तर्गत छपिया में मोटरसाइकिल सवार 02 हथियार बंध अपराधकर्मी द्वारा उनके पास रखे 15 लाख 80 हजार रूपया छिन लिया गया है। मामले की जाँच की गयी। जांचोपरान्त उक्त प्रकरण को संदिग्ध पाया गया एवं कंपनी के मास्टर फ्रेंचाइजी को सूचित किया गया।

ततपश्चात हिताची कैश मैनेजमेंट कंपनी के मास्टर फ्रेंचाइजी नवीन कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर तरैया थाना कांड सं0-132/25, दिनांक-14.05.25, धारा-316(2)/318(4)/303(2)/316(5)/61 (2) बीएनएस दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। त्वरित अनुसंधान हेतु पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण के नेतृत्व में SIT टीम का गठन किया गया। SIT टीम द्वारा त्वरित अनुसंधान कर तकनिकी साक्ष्य एवं मानवीय आसूचना के आधार पर 06 घंटे के भीतर गबन किये गये पैसे में से 15 लाख 60 हजार रूपया महिला कर्मी के भसूर मनोज महतो के ससुराल परसा थानान्तर्गत अंजनी मठिया से बरामद किया गया है तथा इस कांड में संलिप्त महिला कर्मी, वाहन चालक एवं महिला कर्मी के 02 परिजन कुल-04 अभियुक्तों को गिरफ्‌तार किया गया है। गिरफ्‌तार अभियुक्तों के द्वारा कांड में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता 

1. सनोज महतो, पिता-रामजीत महतो, सा०- गोपालपुर, थाना-वसंत, जिला-सिवान।

2. मनोज महतो, पिता-रामजीत महतो, सा०-गोपालपुर, थाना-वसंत, जिला-सिवान।

3. राजु पासवान, पिता-पलटन मांझी, सा०-गोपालपुर, थाना-वसंत, जिला-सिवान।

जप्त सामानों की विवरणी

1. नगद राशि-15 लाख 60 हजार रूपये,

2. मोबाइल-04

3. स्कॉर्पियो-01

0Shares

प्रधानाध्यापक पंडित सवलिया मिश्र का 44-45‌वां स्मृति समारोह का हुआ आयोजन 

छपरा: स्थानीय लक्ष्मी नारायण ब्राह्मण +2 उच्च विद्यालय में विद्यालय के निर्माता कहे जाने वाले प्रधानाध्यापक पं. सवलिया मिश्र का 44-45वां संयुक्त स्मृति समारोह मनाया गया। गणमान्य विशिष्ट व्यक्तियों एवं विद्वतजनों तथा विद्यालय के पूर्ववर्ती एवं वर्तमान छात्र- छात्राओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति में संपन्न इस समारोह का उद्घाटन विधान पार्षद प्रो. डॉ वीरेंद्र नारायण यादव एवं आगत अतिथियों ने दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया। समारोह की शुरुआत नटराज संगीत कलाकेंद्र के संगीताचार्यो विवेक समदर्शी एवं विश्वनेक समदर्शी के निर्देशन में प्रस्तुत उनके शिष्यों के अत्यंत आकर्षक गणेश वंदना, सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान तथा चित्ताकर्षक युगल नृत्य से हुई।

समारोह को संबोधित करते हुए विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि पं. सवलिया मिश्र आजादी के उपरांत सारण जिले के शैक्षिक जगत के एक महान प्रेरणा स्त्रोत थे जिनका अनुकरण किया जाना आज के क्षरण के युग में और भी जरूरी हो गया है। प्रमुख अतिथि पूर्व प्राचार्य प्रो. डॉ मृदुल कुमार शरण ने कहा कि जबतक यह भव्य विद्यालय शिक्षा का प्रकाश फैलाता रहेगा तबतक पं. सवलिया मिश्र की कीर्ति जीवित रहेगी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ सुबोध नारायण की अध्यक्षता में संपन्न इस सारस्वत समारोह में बड़ी संख्या में गणमान्य विद्वानों ने शिरकत की जिनमें पूर्व प्राचार्य प्रो. डॉ कामेश्वर सिंह विद्वान, पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, प्रो. डॉ लालबाबू यादव, कश्मीरा सिंह, सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष एवं महामंत्री, विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र अ. प्रा. आरक्षी उपाधीक्षक रामनाथ सिंह एवं स्थानीय पूर्व पार्षद डॉ संतोष कुमार शर्मा ने भी संबोधित किया एवं पंडित सवलिया मिश्र के अद्भूत गुणों का बखान किया।

इस अवसर पर विद्यालय के विगत एवं वर्तमान सत्र के सभी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 52 छात्र छात्राओं को पंडित सवालिया मिश्र मेधावी छात्र सम्मान एवं ज्ञानवर्धक पुस्तकों से सम्मानित किया गया एवं विद्यालय के सभी बच्चों में कलम एवं टॉफियों का भी वितरण किया गया। समारोह का समापन लोक कलाकार रामेश्वर गोप द्वारा गाए गए छपरा के ही रहने वाले कविवर रघुवीर नारायण के कालजयी भोजपुरिया राष्ट्रगान बटोहिया से हुआ। समारोह में आगत अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम के संयोजक तथा पंडित मिश्र के कनिष्ठ पुत्र साहित्यकार एवं जेपी सेनानी अविनाश नागदंश ने, संचालन कार्यक्रम के समायोजक ओम प्रकाश गुप्ता एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापक डॉ सुबोध नारायण ने किया। सनद रहे कि विगत वर्ष लोकसभा चुनावों के कारण 44वें पं. स्मृति समारोह को स्थगित कर दिया गया था जिसे भी आज संयुक्त रूप से संपन्न किया गया।

0Shares

Chhapra:  पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, शिखर चौधरी ने बताया कि नगर थानान्तर्गत खनुआ मुहल्ला में दो पक्षों के बीच हुई आपसी विवाद को लेकर एक पक्ष के द्वारा द्वितीय पक्ष के 02 व्यक्तियों को लाठी-डंडे के प्रहार से जख्मी कर देने की घटना कारित की गयी थी।

इलाज के क्रम में 01 जख्मी व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी तथा दूसरा जख्मी व्यक्ति नेहाल कुरैसी के फर्दब्यान के आधार पर नगर थाना कांड सं0-250/25, दिनांक-12.05.25, धारा-126 (2) / 115 (2)/125 (बी)/109/103(1)/352/351 (2)/3(5) बी०एन०एस० दर्ज किया गया।

इस संदर्भ में गठित SIT टीम द्वारा संकलित आसूचना के आधार पर छापामारी कर पुर्व में 02 नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि इसी क्रम में आज दिनांक-15.05. 25 को कांड में संलिप्त दो अन्य अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्‌तार किया गया है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों द्वारा कांड में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया गया है। इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है। दोषियों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलायी जाएगी।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता

1. सागर कुमार उम्र करीब 20 वर्ष पे० राजू चौधरी सा० मोहन नगर ब्राह्मण स्कूल के पीछे थाना नगर जिला सारण।

2. सन्नी कुमार उम्र करीब 28 वर्ष पे० बचुली प्रसाद सा० मौन चौक थाना नगर जिला सारण

0Shares

VIP स्कूल के दर्जनों विद्यार्थी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 90% अंक से ऊपर तथा 45 से अधिक विद्यार्थी 80% अंक से ऊपर

Chhapra: सारण जिले का सुप्रसिद्ध शिक्षण संस्थान विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल प्रारंभ से ही बच्चों को अच्छी शिक्षा, उचित ज्ञान एवं सुदृढ़ अनुशासन प्रदान करता आया है। मंगलवार की शाम जैसे ही सीबीएसई 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट की घोषणा हुई, वैसे ही पूरे विद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई।

विद्यालय के निदेशक डॉ राहुल राज ने बताया कि 12वीं बोर्ड के रिजल्ट में तनवी मिश्रा ने 95.2% तथा साकेत कुमार ने 94.2% अंक से उत्तीर्ण होकर परचम लहराया है वहीं 10वीं बोर्ड के रिजल्ट में विद्यालय के दर्जनों विद्यार्थी 90% से ऊपर एवं 45 से अधिक विद्यार्थी 80% तथा उससे अधिक अंक से सफल हुए।

जिनमें पीयूष सिंह 94.2%, वैष्णवी सिंह 93%, अंकिता कुमारी 92.5%, कुमार गौरव 90.6%, हसन रजा 90.6%, कंचन कु 90.5%, मितांशु कुमार 90.2%, सोनल सिंह चौहान 90.1%, अक्षता 90% अंक प्राप्त कर अनेकों विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। उतीर्ण विद्यार्थियों ने बताया कि यह संस्थान पूरे जिले में अपना अलग स्थान रखता है।

प्रारंभ से ही यहाँ उपस्थित योग्य, अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षकों के द्वारा सभी बच्चों को विशेष शिक्षा प्रदान की जा रही थी, साथ ही समय समय पर उनका उचित मार्गदर्शन, तथा परीक्षा से जुड़े विशेष तथ्यों की जानकारी दी जाती रही। जिसका सकारात्मक नतीजा आज हम सभी के सामने है और हम सभी में खुशियों भरा माहौल कायम है। इतना ही नही विद्यालय के डे-बोर्डिंग कक्षा के माध्यम से भी बच्चों को विशिष्ट शिक्षा प्रदान की जाती रही है। विद्यालय के शिक्षकों ने सभी उतीर्ण विद्यार्थियों को उनके इस सफलता प्राप्ति के सुअवसर पर उनका मुंह मीठा करते हुए बताया कि ये बच्चे प्रारंभ से ही अपनी अध्ययन के प्रति एकनिष्ठ और दृढसंकल्पित थें।

साथ ही उनकी कड़ी मेहनत, माता पिता अभिभावकों का परस्पर सहयोग, विश्वास तथा विद्यालय के समस्त शिक्षकों का विशेष योगदान रहा है। अध्यक्ष ने बताया कि इस शिक्षण संस्थान का सर्वथा प्रयास रहा है कि चाहे वो किसी भी स्तर के विद्यार्थी हों, सभी विद्यार्थी विद्यालय की समुचित सुविधाओं से लाभान्वित हों तथा अच्छे अंक प्राप्त करने के साथ-साथ देश दुनिया में अपनी अलग पहचान कायम करते हुए अपना और अपने परिवार का नाम रौशन करें। वहीं प्राचार्य महोदय ने भी अपने मंतव्यों में कहा कि विद्यार्थी जिज्ञासु एवं दृढसंकल्पित हों तो निश्चय ही वे सफलता को प्राप्त करते हैं। परीक्षा परिणाम को लेकर पूरे विद्यालय प्रांगण में हर्ष का माहौल कायम रहा।।

0Shares

सारण के तीन नर्सिंग कर्मियों को मिला फ्लोरेंस नाइटेंगल नर्स अवार्ड, स्वास्थ्य मंत्री ने किया सम्मानित
• जनसेवा में उत्कृष्ट योगदान का मिला सम्मान
• 10 हजार रूपये नगद और प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
• पीड़ितों की संवेदनाओं को समझने वाले सच्चे कर्मयोगी नर्सिंग स्टाफ
छपरा: सेवा, समर्पण और करुणा का प्रतीक अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस (12 मई) पर सारण जिले की तीन नर्सिंग कर्मियों को फ्लोरेंस नाइटेंगल नर्स अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने छपरा सदर अस्पताल की जीएनएम मोनिका, गड़खा प्रखंड के बसंत एपीएचसी की एएनएम कविता कुमारी, और हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, प्रतापपुर दरियापुर के सीएचओ नंदन कुमार को यह सम्मान प्रदान किया। फ्लोरेंस नाइटेंगल की स्मृति में मनाए जाने वाले इस दिवस पर इन नर्सिंग कर्मियों का सम्मान, न केवल उनके कार्य को पहचान देने वाला है, बल्कि यह स्वास्थ्य सेवा में लगे हजारों कर्मियों के लिए प्रेरणास्रोत भी है।
सम्मान स्वरूप मिला प्रशस्ति पत्र, मेडल और नकद राशि
अवार्ड के रूप में इन कर्मियों को ₹10,000 की राशि, प्रशस्ति पत्र और सम्मान चिह्न (मेडल) प्रदान किया गया। इन तीनों स्वास्थ्य कर्मियों को यह सम्मान स्वास्थ्य और नर्सिंग क्षेत्र में निःस्वार्थ सेवा, समर्पण भाव और समाज में सकारात्मक प्रभाव के लिए प्रदान किया गया है। गौरतलब है कि बिहार राज्य फ्लोरेंस नाइटिंगेल नर्स अवार्ड एक प्रतिष्ठित राज्य स्तरीय सम्मान है, जो नर्सिंग व प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देने वाले नर्सों व स्वास्थ्य कर्मियों को प्रदान किया जाता है। यह अवार्ड फ्लोरेंस नाइटिंगेल की स्मृति में दिया जाता है जो आधुनिक नर्सिंग सेवा की जननी मानी जाती है।
पीड़ितों की संवेदनाओं को समझने वाले सच्चे कर्मयोगी
सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि इन सभी कर्मियों ने मरीजों की न केवल चिकित्सा की, बल्कि उन्हें भावनात्मक संबल भी दिया। उनकी पहचान समय पर ड्यूटी पर आना, मुस्कुराते हुए सेवा करना, और हर मरीज को आत्मीयता से देखना रही है। यह केवल कर्तव्य नहीं, बल्कि समाज को नई दिशा देने वाला संवेदनशील दायित्व है, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया है। मरीज को शीघ्र और सही उपचार दिलाने के लिए डॉक्टर और नर्स के बीच बेहतर संवाद आवश्यक होता है। उन्होंने मरीजों को चिकित्सा के साथ-साथ मानसिक सहयोग, सहानुभूति और उचित मार्गदर्शन देने पर विशेष ध्यान दिया। उनका मानना है कि रोगी को केवल दवा नहीं, बल्कि प्यार, धैर्य और आश्वासन की भी ज़रूरत होती है।
जन-जन को मिल रही चिकित्सा सुविधा
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी रमेशचंद्र कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा तय की गई रणनीति के तहत नजदीकी क्षेत्रों में प्राथमिक उपचार, रोग की पहचान, टीकाकरण और नियमित जांच सुविधा इन कर्मियों के माध्यम से सुलभ कराई जा रही है। खासकर ग्रामीण और दूर-दराज के इलाकों में इनकी पहुंच से समय रहते इलाज, बीमारी की रोकथाम और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा मिल रहा है। संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर प्रशिक्षित सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी लगातार जनजागरूकता, स्वास्थ्य परामर्श, और बुनियादी उपचार के माध्यम से ग्रामीणों के बीच स्वास्थ्य सेवाओं की नई पहचान बना रहे हैं। यह केंद्र सामान्य बीमारियों के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं की देखभाल, बच्चों के टीकाकरण, और कुपोषण की रोकथाम में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
0Shares

Chhapra:  बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने जम्मू कश्मीर में शहीद हुए सीमा सुरक्षा बल (BSF) के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज़ घर पहुंचे श्रद्धांजलि दी।

राज्यपाल ने उनके गृह स्थल सारण जिला के गरखा प्रखंड स्थित जलाल बसंत पंचायत अंतर्गत नारायणपुर जाकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया।  प्रदान करने की दुआ की।

उन्होंने शहीद के परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदना प्रकट की तथा उन्हें धैर्य धारण की शक्ति

0Shares

चिरान्द विकास परिषद की बैठक, 11जून को होगी गंगामहाआरती

बैठक मे समितियों का हुआ गठन

एक हजार वृक्ष लगाने का लिया गया निर्णय

chhapra : डोरीगंज चिरान्द विकास परिषद व गंगासमग्र की संयुक्त बैठक सोमवार को श्रीराम तिवारी के आवासीय परिसर में परिषद के संस्थापक सदस्य रघुनाथ सिंह सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में सभी सदस्य ने परिषद की गतिविधियों के लिए सर्वसम्मति से पांच प्रकल्पों का गठन कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई ,जिसके तहत सम्पर्क प्रमुख के संयोजक बिपिन बिहारी रमन,चंदन भक्त, जयदिनेशपाण्डेय, हरीमोहन जी को आरती प्रमुख तालाब प्रमुख जी विजय, वृक्षारोपणसंयोजक मुकेश सिंह व शुशील कुमार पांडेय, गंगा वाहीनी के संयोजक मुकेश कुमार सिं व अमृत सागर को दी गई।

बैठक में परिषद के सचिव श्रीराम तिवारी ने कहा कि चिरान्द विकास परिषद पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र मे कार्य कर रही है जिसके तहत गुरू पुर्णिमा से रक्षाबंधन तक परिषद द्वारा एक हजार वृक्ष लगाए ।उनहोने कहा कि हमारे जीवन में वृक्ष का इतना महत्व है कि वृक्ष के बिना हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। जीवन शक्ति प्रदान करने वाली ऑक्सीजन हमें वृक्षों से ही प्राप्त होती है। यदि ऑक्सीजन ना हो तो सभी जीव घुट घुट कर मर जाएंगे। प्रकृति पर नियंत्रण और जीवन शक्ति को बनाए रखने के लिए वृक्ष का लगाना आवश्यक हो गया है। उपस्थित सदस्यों मे रघुनाथ सिंह, तारकेश्वर सिंह, श्रीकांत पाण्डेय, राश्वेर सिंह, जय दिनेश पांडे, मुकेशसिंह, हरिमोहन कुमार,कुमार आनंद, अर्जुन कुमार, चंदन कुमार सुशील कुमार पांडे, विपिन बिहारी रमन, मुकेश कुमार सिंह,विजय राय, विजय रुपेश पाण्डेय, सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

0Shares