Saran: अवैध हथियार, जिन्दा कारतूस के साथ 5 अपराधी गिरफ्तार

Saran: अवैध हथियार, जिन्दा कारतूस के साथ 5 अपराधी गिरफ्तार

Chhapra: सारण पुलिस ने अमनौर थानानतर्गत लूट की योजना को नाकाम करते हुए 5 अपराधियों को अवैध हथियार, जिन्दा कारतूस एवं चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के निशानदेही पर मशरक थानार्गत लूटी गयी ट्रैक्टर बरामद किया है।

अमनौर थाना को दिनांक-29.05.2025 को दोपहर में गुप्त सूचना मिली की कुछ अपराधकर्मी कट्टा, गोली एवं चाकू के साथ एकत्रित हुये हैं तथा कहीं लूट जैसे जघन्य अपराध कारित करने की योजना बना रहे हैं, साथ ही विगत तिथि-16.05.25 को मशरक थानान्तर्गत दुमदुमा पोखरा के पास ट्रैक्टर चालक को चाकू मारकर लूटी गयी ट्रैक्टर गाड़ी को कही खपाने की योजना बना रहें है।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अमनौर थाना पुलिस टीम द्वारा बताए गए स्थान पर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में दो अपराधकर्मी को एक देशी कट्टा, दो जिन्दा कारतूस एवं चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त आशुतोष कुमार तिवारी उर्फ चुन्नु तिवारी के निशानदेही पर दिनांक-16.05.25 को मशरक थानान्तर्गत ग्राम-दुमदुमा पोखरा के पास ट्रैक्टर चालक को चाकू से जख्मी कर लूटी गयी स्वराज ट्रैक्टर को बरामद किया गया एवं घटना में संलिप्त तीन अन्य अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में अमनौर थाना कांड सं0-165/25, दिनांक-29.05.25, भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा-313/317(2)/317(4)/317(5)/338/336(3)/340(2)/61 (2) एवं आर्म्स एक्ट की धारा-25 (1-बी) ए/26/35 दर्ज कर अग्रतर अनुसंधान की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1. आशुतोष कु० तिवारी उर्फ चुन्नु कुमार, पिता-पवन तिवारी, ग्राम-हसनपुरा, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण।

2. पिन्टू कुमार, पिता-रामनरेश राय, ग्राम-हसनपुरा, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण।

3. विशाल कुमार सिंह उर्फ कल्लू, पिता-अमर कुमार सिंह, ग्राम-मढ़ौरा खुर्द, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण।

. नितीश कुमार उर्फ निखिल, पिता-उदय शंकर सिंह, ग्राम-मढ़ौरा खुर्द, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण। 4

5. दारोगा राय, पिता-स्व० दशरथ राय, सा०-रूप राहिमपुर, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण।

जब्त/बरामद सामान

1. देशी कट्टा-01, 2. जिन्दा कारतूस-02 3. चाकू-01, लूट की ट्रैक्टर-01

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें