Chhapra: उषा श्रीप्रकाश मेमोरियल एजुकेशनल एवं सोशल वेलफेयर ट्रस्ट और क्लियर दृस्टि के द्वारा निशुल्क जांच शिविर का आयोजन छपरा विधानसभा के जयप्रकाश नारायण की जन्मभूमि सिताब दियरा गांव में किया गया।
पूर्व महापौर ने किया शिविर का उद्घाटन
छपरा नगर निगम की पूर्व महापौर राखी गुप्ता, वरुण प्रकाश, डॉ अमित चौधरी, डॉ सतीश चंद्र, बंटी कुमार, मंजू देवी, स्वाति देवी, रीना देवी, डॉ प्रियंका, कुंवर जायसवाल, मनीष मणि, अभिषेक किशोर, पप्पू द्वारा किया गया।
शिविर के माध्यम से लगभग चार सौ से अधिक लोगों ने चिकित्सीय परामर्श पाया। दवा और चश्मा निशुल्क लोगों को दिया गया।
पूर्व मेयर राखी गुप्ता ने बताया कि यह आयोजन 32 वीं बार किया गया है। शहर के बाद गांव की जनता की बारी है। बहुत सारे लोग गांव से मेरे घर पहुंचकर लाभ लेते थे। अब गांव की जनता का सेवा करना है। जनता की सेवा के लिए लगातार कैंप का आयोजन किया जा रहा है। मेरे द्वारा चुनाव से पहले और चुनाव के बाद भी लगातार आम जनता के लिए कैंप लगाकर लोगों को सेवा प्रदान किया जा रहा है।
अब तक लगभग 4 हज़ार से अधिक लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन निशुल्क कराया जा चुका है। जिन लोगों को मेजर प्रॉब्लम आंखों से है उन लोगों का ऑपरेशन भी प्राइवेट अस्पताल में कराया गया है। जनता की सेवा में हम तत्पर हैं।