आर्केस्ट्रा में अवैध हथियार का प्रदर्शन कर रहे युवक समेत दो गिरफ्तार

आर्केस्ट्रा में अवैध हथियार का प्रदर्शन कर रहे युवक समेत दो गिरफ्तार

Chhapra: बनियापुर थानान्तर्गत आर्केस्ट्रा में अवैध हथियार का प्रदर्शन कर रहे एक गिरफ्तार और एक अन्य अभियुक्त को पुलिस ने देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है।

इस मामले में बताया जाता है कि बनियापुर थाना को व्हाट्सएप के माध्यम से एक वीडियो प्राप्त हुआ था जिसमें एक लड़का आर्केस्ट्रा में कट्टे को लहराते दिख रहा है।

पुलिस ने उक्त वीडियो के सत्यापन उपरांत वीडियो में दिख रहे लड़के की पहचान अनुज कु० साह, पिता-सुग्रीव साह, थाना-नगड़िहाँ, थाना-बनियापुर, जिला-सारण के रूप में की।

इस संदर्भ में बानियापुर थाना पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राप्त आसूचना के आधार पर छापामारी कर वीडियो में दिख रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा उक्त कट्टे के संबंध में पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि वीडियो में दिख रहा देशी कट्टा मेरा एवं अंकित कुमार उर्फ भुआर का है, जो अभी अंकित कुमार उर्फ भुआर के पास है। तत्पश्चात अनुज कुमार साह के निशानदेही पर अंकित कुमार उर्फ भुआर के घर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में 01 देशी कट्टा एवं 02 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।

इस संबंध में बनियापुर थाना कांड सं0-232/25, दिनांक-31.05.25, धारा-25 (1-बी) 26/30/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। 

पुलिस ने इस मामले में एक देशी कट्टा और दो जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें