Chhapra: सारण जिले के कोपा थानांतर्गत नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने 5 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।
सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक-28.05.25 को कोपा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि थानांतर्गत कसई टड़वा गाँव में एक नाबालिग लड़की के साथ उनके गाँव के ही युवक द्वारा दुष्कर्म करने की घटना कारित की गयी है। इस संबंध में पीड़िता के फ़र्दब्यान के आधार पर कोपा थाना कांड संख्या-130/25, दिनांक-28.05.25, धारा-64 बीएनएस तथा 4 पॉक्सो एवं 3(i) (r) (s) (w)/3(2) (va) एससी/एसटी एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर सघन छापामारी कर कांड के आरोपी रोहित कुमार, पिता-दरोगा प्रसाद, साकिन-कसई टड़वा, थाना-कोपा, जिला-सारण को प्राथमिकी दर्ज होने के 5 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस द्वारा विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।