Chhapra: सारण पुलिस ने अमनौर थानांतर्गत लूट की योजना को नाकाम किया है। पुलिस ने तीन अपराधकर्मी को अवैध हथियार, जिन्दा कारतूस एवं चाकू के साथ गिरफ्तार किया है।
अमनौर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि अमनौर थानान्तर्गत ग्राम-मुड़ा पुल के पास तीन अपराधकर्मी एकत्रित हुए हैं एवं किसी लूट, छिनतई जैसे बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष अमनौर द्वारा रात्रि गस्ती में तैनात पुलिस पदाधिकारी के सहयोग से बताए गए स्थान पर छापामारी कर तीन अपराधकर्मी को दो देशी कट्ट, चार जिन्दा कारतूस, दो चाकू एवं एक चोरी की कूटरचित मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हमलोग किसी चलती ट्रक, चार पहिया वाहन को लूटने की फिराक में थे। इस संबंध में अमनौर थाना कांड सं0-164/25, दिनांक-28.05.25, धारा-313/317(5)/338/336(3)/340(2) / 3 (5) भा०न्या०सं० एवं 25 (1-बी) ए/25 (1-बी) बी/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। गिरोह में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों के विरूद्ध पुलिस छापामारी कर रही है।
पुलिस ने इस मामले में प्रिंस कुमार पिता-योगेन्द्र सिंह, ग्राम-गमरहीया, थाना-इसुआपुर, जिला-सारण, सूरज कुमार पिता-सुरेश राय, ग्राम-मान पुरसौली, थाना-इसुआपुर और अतुल्लाह हुसैन, पिता-मो० सहाबुद्वीन, ग्राम-हनुमानगंज, थाना-मशरक, जिला-सारण को गिरफ्तार किया है।