Chhapra: गैर-राजनैतिक व सामाजिक संगठन सोशल सर्विस एक्सप्रेस की महिला इकाई एंजल द हेल्पिंग हैंड्स द्वारा सेंट्रल पब्लिक स्कूल में महिला सशक्तिकरण के उद्देश्यों के साथ स्वस्थ बिटिया – सशक्त बिटिया अभियान के तहत किशोरावस्था मे होने वाले हार्मोनल असंतुलन विषयक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया.

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य मुरारी सिंह द्वारा शहर की प्रमुख चिकित्सिका डॉक्टर किरण ओझा को पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया गया. कार्यक्रम में डॉ किरण ओझा ने किशोरियों को संबोधित करते हुए कहा की किशोरियो को माहवारी के दिनों में अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखना चाहिए. माहवारी के दिनों में संतुलित भोजन आपके लिए बेहतर होता है.

डॉ ओझा ने बताया कि जंक फूड सेहत के लिए बहुत खतरनाक होता है. महीने के उन खास दिनों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए. संक्रमण से बचने के लिए आपको सावधानी बरतनी चाहिए.

उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक विकास कुमार सिंह ने कहा कि किशोरियो के स्वावलंबन के लिए स्कूल शुरू से सकारात्मक रहा है. ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन विद्यालय में करने के लिए उन्होंने संस्था को धन्यवाद भी दिया.

एंजल द हेल्पिंग हैंड्स की सदस्या शालिनी ने संबोधित करते हुए बताया कि संस्था द्वारा ऐसे जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरियो को एक सशक्त बिटिया बनाना है. संस्था का प्रयास यह है कि माहवारी स्वच्छता की मुहिम को गाँव – गाँव तक पंहुचाना. संस्था की प्रीति श्रीवास्तव ने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम में प्रश्न पूछने पर उसका सरल शब्दों में जानकारी मिलने से किशोरियो को आत्मबल मिलता है जो बेहतर समाज का निर्माण करता है.

एक छात्रा के सवाल पर की माहवारी के दिनों में ज्यादा दर्द होने पर दवा का सेवन नुकसानदेह तो नही, डॉ ओझा ने बताया की माहवारी के शुरुआती दिनों में दर्द होना स्वाभाविक है, गर्म पानी के बैग से सेक भी लगाया जा सकता है पर दर्द असहनीय होने पर डॉक्टर के द्वारा सलाह की गई ही दवा का सेवन करना चाहिए. कार्यक्रम में दर्जनों लड़कियों के सवाल पर डॉक्टर द्वारा जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह, प्राचार्य मुरारी सिंह, उप-प्राचार्य एफ बी सिंह उपस्थित थे जबकि जागरूकता सत्र में आभा सिंह, सीमा मिश्रा, श्रुति, स्नेह जिया, अनुष्का,प्रिया,अनीता, दीप्ती, पूजा, रंजना सहित कई किशोरियाँ उपस्थित थीं. कार्यक्रम में विद्यालय की अनिता श्रीवास्तव का विशेष सहयोग रहा.

0Shares

Chhapra: रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज एवं मुखिया संघ अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से प्रखण्ड एवं अंचल कार्यालय के स्थानांतरण की माँग जिलाधिकारी से की है. 

इस सम्बन्ध में रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज ने बताया कि विगत पंचायत समिति की बैठक में प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में उपप्रमुख और मुखिया के बीच हो रहे विवादों एवं असामाजिक तत्वो द्वारा निरंतर कार्यालय में उदंडता को अंजाम दिया जा रहा था. साथ ही कुछ प्रखंड एवं अंचल कार्यालयी सदस्यो के साथ भी आये दिनों दुर्व्यवहार होता आ रहा था. यहाँ तक कि उन्हें मारने-पीटने की धमकी भी दी जा रही थी. प्रशासन के समक्ष भी वे अपने कार्यो को अंजाम दे रहे थे, जिससे प्रखंड कार्यालयी सदस्य स्वयं को असुरक्षित महसुस करते हुए डरे और सहमे हुए थे.

डॉ० राहुल राज ने बताया कि सभी मुखिया की अध्यक्षता में आकस्मिक बैठक कर यह निंदनीय प्रस्ताव रखते हुए यह निर्णय लिया कि अब जब तक प्रखंड एवं अंचल कार्यालय रिविलगंज थाना के सामने नगर पंचायत भवन के प्रथम तल पर नही बनेगा तब तक वे कार्यालय सम्बन्धी किसी तरह की बैठक में सम्मिलित नही होंगे.

सभी उपस्थित मुखिया एवं प्रखंड प्रमुख की सर्वसहमति से इस कार्य को पूर्ण करने हेतु सारण जिलाधिकारी से माँग अपील की तथा अपराधियो द्वारा दिये गए अंजाम का सी० सी० टी० वी० फुटेज भी जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया.

जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण तथ्यों को संज्ञान में लेते हुए यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया कि सभी कार्यालयी सदस्यो, मुखिया सदस्यो एवं प्रमुख की सुरक्षा का ध्यान रखना हमारा मूल कर्तव्य है। उन्होंने आश्वसित करते हुए कहा कि सभी मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्यगणों की प्रत्येक ढंग से देखभाल करना तथा हर छोटी बड़ी जरूरतों का ध्यान रखना मेरे लिए बड़ा मुद्दा है, जल्द ही इस पर विचार कर निर्देश दिया जाएगा.

आश्वासन मिलते ही सभी मुखिया एवं उपमुखिया सदस्य ने राहत की सांस ली तथा जिलाधिकारी का धन्यवाद किया.

जिलाधिकारी के समक्ष बैठक के दौरान रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज, उपप्रमुख रामबिहारी सिंह, मुखिया संघ अध्यक्ष अनिता देवी, खैरवार मुखिया मिक्की सिंह, इनई मुखिया रीना देवी, मोहब्बत परसा मुखिया रेखा मिश्रा, सिताब दियारा मुखिया अनिता देवी, कचनार मुखिया नागेंद्र कुमार राम, खैरवार पंचायत समिति सदस्य अनिता देवी, मोहबत परसा पंचायत समिति सदस्य मंजू देवी, कचनार पंचायत समिति सदस्य लालझरी देवी, टेक्निवास पंचायत समिति सदस्य कंचन सिंह, दिलियारहीमपुर पंचायत समिति सदस्य बबिता देवी, इनई पंचायत समिति सदस्य अश्विनी कुमार यादव, सिताब दियारा पंचायत समिति सदस्य मिथिलेश देवी समेत सभी मुखिया सदस्यगण उपस्थित थे.

0Shares

स्कूलों में बेहतर शैक्षणिक व्यवस्था बनाने को लेकर मुखिया ने पंचायत के शिक्षकों के साथ की बैठक

इसुआपुर: सरकारी विद्यालयों में बेहतर शैक्षणिक व्यवस्था का निर्माण हो और जनता का इन विद्यालयों के प्रति विश्वास जगे इसके लिए मुखिया ने शिक्षकों के साथ पहल की है.

प्रखण्ड के डटरा पुरसौली पंचायत भवन में मुखिया अजय राय की अध्यक्षता पंचायत क्षेत्र में संचालित सभी मध्य एवम प्राथमिक विद्यालयों के प्रधान शिक्षक एवम शिक्षको के साथ विशेष बैठक किया गया.

बैठक में मुखिया अजय राय ने पूर्व में किए गये विद्यालय के निरीक्षण के दौरान स्कूलों में छात्रों की सम्मानजनक उपस्थिति नही होने पर खेद जताया. उन्होंने शिक्षकों से विद्यालयों में छात्रों की सम्मानजनक उपस्थिति के लिए पहल करने पर जोर देने की बात कही गई जिसपर शिक्षकों ने भी इस विषय पर अभिभावक को जागरूक करने का प्रस्ताव रखा.

मुखिया ने इस बाबत बताया कि लंबे अर्शे से धीरे धीरे अभिभावकों का भरोसा और विश्वास सरकारी विद्यालयों से उठता जा रहा है. ऐसे में पुनः उन्हें इन विद्यालयों के तरफ रुख करने के लिए दुगनी मेहनत के साथ पठन पाठन, शिक्षा व्यवस्था बेहतर बनाने एवं अनुशासन पर जोर देते हुए अभिभावकों का भरोसा और विश्वास जीतने की बात कही गई. उन्होंने कहा कि जब हम बेहतर शैक्षणिक व्यवस्था बनायेगे तो लोग पुनः इन विद्यालयों के तरफ जरूर रुख करेंगे.

बैठक में सभी लोगो ने संकल्प लिया कि वह व्यवस्था में सुधार के लिए हरसंभव पहल करेंगे. मौके पर पंचायत सचिव मिश्री लाल राय सहित सभी शिक्षक शामिल थे.

0Shares

45 वर्षो बाद घर में बेटी ने जन्म लिया, गाजे बाजे और पालकी में बिठाकर बेटी को घर ले गए लोग

Chhapra: जिले के एकमा प्रखंड में गाजे बाजे के साथ धूम धाम से पालकी में बैठाकर परिवार के लोगों ने अस्पताल से अपनी नवजात बेटी को घर ले जाने की कहानी चर्चा का विषय बन गई है. घरवालों के द्वारा बेटी के जन्म के पश्चात ऐसा कार्य सराहना का विषय बना हुआ है. वही परिवार में खुशी को कोई ठिकाना नहीं है आखिर हो भी क्यों नही क्योंकि परिवार में 45 वर्ष के लंबे इंतेजार के बाद बेटी ने जन्म लिया है. जिसके बाद से ही परिवार के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा तब से वह अपनी नवजात बेटी का हर दिन रोचक और नई जोश और उत्सव के साथ बिता रहे है.

एकमा के हंसराजपुर गोपाली टोले के रहने वाले किराना व्‍यवसायी के पुत्र धीरज गुप्‍ता की पुत्री का जन्‍म सावन की पहली सोमवारी पर हुआ. एक निजी क्‍लीनिक में धीरज की पत्‍नी ने परी जैसी बेटी को जन्‍म दिया तो परिवार में लगा जैसे महादेव का बड़ा आशीर्वाद मिल गया. वहां से 21 जुलाई को ब‍िटिया रानी को घर लाने की तैयारी शुरू हुई.

घर में करीब 45 वर्षों बाद बेटी का जन्‍म हुआ है इसलिए इस लक्ष्‍मी का आगमन भी तो खास होना था.बच्‍ची के पिता ने सजी-धजी पालकी मंगवाई. अस्‍पताल में पालकी पहुंचा तो लोग चौंक गए. पालकी में माता-पिता अपनी बच्‍ची को लेकर बैठे तो लोग हैरान रह गए. सबने खुशी में तालियां बजाईं. जिस समय यह सब हो रहा था उस समय भी आसमान से फुहारें पड़ रही थी.

बताया जा रहा है कि धीरज गुप्‍ता चार भाई हैं. उनकी बहन नहीं हैं. चार भाई में पांच बेटे हैं. धीरज को तीन वर्ष का एक बेटा है. ऐसे में जब पुत्री का जन्‍म हुआ तो खुशी स्‍वाभाविक भी थी.

यह सब देख रहे लोगों का कहना था कि इस परिवार ने बड़ा खास संदेश दिया है. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश इस परिवार ने दिया है. इसकी जितनी सराहना की जाए कम होगी.

0Shares

इसुआपुर में ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत

इसुआपुर: छपरा मशरख मुख्य मार्ग पर इसुआपुर बाजार में ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान बनियापुर प्रखंड कार्यालय में कार्यरत इजहार आलम के रूप में हुई है.

सड़क दुर्घटना में युवक का शव क्षत विक्षत हो चुका था.घटना को लेकर बताया जाता है कि इसुआपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव निवासी इजहार आलम बनियापुर प्रखंड कार्यालय में नाजिर के पद पर कार्यरत थे. प्रतिदिन की तरह कार्यालय से घर आ रहे थे. इसी बीच उनकी बाइक में ट्रक ने टक्कर लगने के बाद वह गिर गए जिसमे उसकी चपेट में आ गए. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गई.

0Shares

Chhapra: महर्षि गौतम ऋषि नाथ बाबा विकास परिषद एवं गंगा समग्र के तत्वावधान में रिविलगंज प्रखंड अवस्थित सेमरिया में श्रीनाथ बाबा घाट पर सरयू महाआरती का आयोजन होगा.

गुरु पूर्णिमा (13 जुलाई 2022) को संध्या 6 बजे से सरयू महाआरती का आयोजन किया जाएगा.

आयोजन को लेकर तैयारी अब अंतिम चरण में है.

 

File photo

0Shares

मोबाइल क्रॉस कनेक्शन से हुआ प्यार 3 बच्चों की मां फरार प्रेमी से रचा ली शादी, मान मनौव्वल के बाद मशरख से गई घर

Chhapra: जिले के जिले के मसरख थाना क्षेत्र के के पश्चिम टोला गांव में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. मोबाइल के क्रॉस कनेक्शन में हुए प्यार के बाद उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में रहने वाली एक महिला अपने पति और तीन बच्चों को छोड़ मसरख आकर अपने प्रेमी के साथ शादी रचाते हुए रहने लगी. महिला द्वारा महिला द्वारा लोगों को यह बताया गया था कि उसकी पति की मृत्यु हो गई है जिसके बाद लड़के के घरवाले ने उसकी शादी करा दी दोनों घर में रहने लगे. लेकिन इस प्रेम प्रसंग में उस समय नया मोड़ आया जब उत्तर प्रदेश की पुलिस कॉल डिटेल्स और सर्विलांस के आधार पर मसरख के पश्चिम टोला स्थित लड़के के घर पहुंची जहां. उक्त महिला ने अपने तीनों बच्चों और अपने पति को पहचानने तक से इनकार कर दिया. घटना में गांव वालों और मसरख पुलिस के हस्तक्षेप के बाद आखिरकार प्रेमी के समझाने बुझाने पर महिला अपने पति और बच्चों के साथ वापस चली गई.

इस संबंध में बताया जाता है कि यूपी के संत कबीरनगर जिले की तीन बच्चों की मां को मोबाइल के क्रास कनेक्शन से सारण जिले के मशरक के पश्चिम टोला गांव निवासी से प्यार हो गया. महिला पहले वह पति को छोड़ तीन बच्चों को घर पर छोड़ प्रेमी के गांव चली आई और शादी कर खुशहाल जीवन व्यतीत करने लगी.

वही महिला के गायब होने पर पति समेत परिवार में हड़कंप मच गया. यूपी पुलिस को सूचना गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. इस बीच यूपी पुलिस ने महिला के मोबाइल को सर्विलांस पर लिया तो महिला से पांच नम्बरो पर ज्यादा बात करने का मामला निकला पर कहीं पर भी महिला का पता नहीं चल पाया.

परिजनों ने उन्हीं नम्बरो में से बिहार के मशरक के नम्बर के आधार पर जब बच्चों संग गांव पहुंचे तो महिला के होने की पुष्टि हुई पर महिला जाने को छोड़िए, परिजनों और बच्चों को पहचानने को तैयार नहीं थी.

मौके पर पहुंची मशरक थाना पुलिस में महिला प्रशिक्षु दारोगा मधु कुमारी को परिजनों का विरोध झेलना पड़ा. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने दल बल की मौजूदगी में महिला और प्रेमी को हिरासत में ले लिया. थाने पर जुटे सभी ने महिला को बहुत समझाया कि तुम चली जाओगी तो इन मासूम बच्चों का क्या होगा. छोटे-छोटे मासूम बच्चे भी अपनी मां को लिपट कर रो रहे थे. लेकिन महिला को सिर्फ प्रेमी के साथ जाने का भूत सवार था. उसे अपने बच्चों के प्रति भी जरा सा स्नेह नहीं दिखाई पड़ा. जब उसने किसी की बात नहीं सुनी तो वहां मौजूद लोग कहने लगे कि प्यार अंधा होता है, यह धर्म जाति और उम्र नहीं देखता.

प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि जब वह अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए जाने लगी तो उसके छोटे-छोटे बच्चे चिल्ला चिल्ला कर रोने लगे. लेकिन प्यार में अंधी महिला ने बच्चों की तरफ पलट कर देखा भी नहीं. प्रेमी ने बताया कि महिला उसके साथ रहने को तैयार है तो वह तैयार है और यदि वह अपने पति के साथ रहने को भी तैयार है तो उसे कोई एतराज़ नहीं हैं.

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि महिला फोन से बात कर अपनी सहमति से प्रेमी के यहां आई थी. पति के मौत हो जाने और उसे कोई बच्चा नहीं हैं कह शादीशुदा जिंदगी जी रही थी परिजनों और प्रेमी के समझाने बुझाने के बाद महिला पति और बच्चों के संग घर जाने को तैयार हुई. जिसे कागजी कार्यवाही करते हैं पति को सौंप दिया गया. वहीं प्रेमिका और पति के तरफ से प्रेमी पर कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं करने के अनुरोध पर बांड भरकर छोड़ दिया गया.

0Shares

कंपनी का एकाउंटेंट रुपए‎ लेकर एकाउंटेंट, जांच में जुटी पुलिस

दरियापुर : प्राइवेट कंपनी के मालिक को‎ विश्वास में लेकर अकाउंटेंट साढे‎ सात लाख रूपया लेकर फरार हो‎ गया. जानकारी के अनुसार‎ दिघवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत‎ चकनूर गांव निवासी सुमन कुमार‎ सिंह ने दमयंती देवी एग्रो फूड एंड‎ फीड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी‎ दरियापुर थाना क्षेत्र के सजनीपुर‎ मटिहान में खोल गया है.

जहां से‎ पशुओं का चारा का सप्लाई डीलर‎ बनाकर करने का काम करता है. इसी कंपनी का अकाउंटेंट साढे‎ सात लाख रूपया नकद व कंपनी‎ द्वारा दिए गए मोबाईल लेकर फरार‎ हो गया है.

इस संबंध में कंपनी के‎ मालिक सुमन ने प्राथमिकी दर्ज‎ कराई है. जिसमें कहा है कि‎ कंपनी में बतौर अकाउंटेंट पद पर‎ अररिया जिला के फतेपुर वार्ड‎ नम्बर 18 निवासी अमित कुमार‎ झा को नियुक्त किया था. जिसने‎ कुछ दिनों तक कंपनी अच्छा काम‎ कर विश्वास में ले लिया और‎ काम करने लगा. हम हाजीपुर‎ सेंटर पर अधिकतर रहते थे. जांच‎ में पता चला कि मेरा कर्मचारी 4‎ डीलर को माल सप्लाई देता है. जिसमें गोपाल पोल्ट्री फीड, शंकर‎ साह पोल्ट्री फीड कटिहार व‎ खलासा पोल्ट्री फीड, आरके फीड‎ नरव शामिल है. इनमें से दो‎ पोल्ट्री फर्म से करीब साढे सात‎ लाख रूपया वसूल लिया तथा‎ फरार हो गया है. कंपनी की तरफ‎ से दिया गया फोन व सिम भी‎ लेकर फरार हो गया है. पुलिस‎ मामले की जांच कर रही है.

0Shares

Chhapra: कुर्बानी ,कुर्बानी कुर्बानी अल्ला को प्यारी है कुर्बानी. अपनी अहकार, मनभेद को भुलाकर समाज के लिए आत्म समर्पण की भावना से सेवा करना, सबका मान सबका सम्मान रखना कुर्बानी ईद उल अज़हा का मूल मकशाद है. उक्त बाते प्रदेश जदयू के सचिव अल्ताफ आलम राजू ने अपने पैतिक आवास बनियापुर के पैग़म्बरपुर गाव मे ईद उल अज़हा के नामाज के बाद कही. उन्होंने कहा कि अल्लाह के राह मे, अपने सबसे अजीज चीजों को कुर्बान करना इस्लाम का पैगाम है. समाज मे एकता अखंडता, प्रेम भाईचारे के लिए समर्पित रहना चाहिए. उन्होंने प्रदेश सहित जिले के सभी मुस्लिम भाइयो को मुबारकबाद दिया

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के गम्हरिया खुर्द ग्राम में युवाओं ने हर रविवार को गली- गली, मोहल्ले- मोहल्ले की सफाई करने का व्रत लिया है. इस रविवार 10 जुलाई से शुरू हुई इस मुहिम के बारे में जानकारी देते हुए शिक्षक शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक रविवार को दो दर्जन से अधिक युवा गांव की सड़को व घरो के आसपास के गंदगी की सफाई मिलकर करेंगे. इस मुहिम की शुरुआत वार्ड नंबर 11 से की गई है . पूरे क्षेत्र में इसी तरह सफाई अभियान को लगातार जारी रखा जाएगा .इस मुहिम में शामिल होने वाले युवाओं में पवन कुमार, रंजीत कुमार ,अमन कुमार, अभमन्यु कुमार, नीतीश कुमार ,धर्मेन्द्र कुमार ,युवराज कुमार , शैलेश कुमार सहित क ई अन्य भी हैं.

0Shares

Chhapra: सावन का महिना शुरू होने में अब छह दिन शेष रह गये है. कांवरिया मार्ग में प्रशासनिक तैयारी भी अंतिम चरण में है. इसी कड़ी में कांवरियों के रूट मार्ग पहलेजा घाट से गंडक पुल तक जिलाधिकारी राजेश मीणा और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने स्थलीय निरीक्षण.

आगामी 14 जुलाई से शुरू हो रहे सावन को लेकर तैयारियों का जायजा भी लिया तथा संबंधित पदाधिकारियों, कार्यपालक अभियंताओं को आवश्यक निदेश दिए गए.

जिलाधिकारी ने  सोनपुर अनुमंडल सभागार में विधि व्यवस्था संबंधी समीक्षात्मक बैठक में सभी संबंधित पदाधिकारियों, कार्यपालक अभियंताओं, पुलिस पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण निदेश दिए.

0Shares

मांझी: माँझी थाना क्षेत्र के नटवर गोपी गांव में छत से गिरकर जख्मी एक अधेड़ व्यक्ति की गुरुवार को छपरा सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक आर्मी के जेसीओ पद से रिटायर सैनिक माँझी के नटवर गोपी निवासी जयराम राय का 65 वर्षीय पुत्र राजेश्वर राय उर्फ अवध राय बताया जाता हैं.

परिजनों ने बताया कि गुरुवार को मृतक अपने घर के छत की सीढ़ी से उतर रहे थे इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गए. परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में माँझी पीएचसी पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

छपरा सदर अस्पताल पहुंचते ही उनकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई. मृतक की पत्नी शिवरती देवी का रो रो कर बुरा हाल है. मृतक को दो पुत्र एवं दो पुत्रियां हैं. चारों की शादी हो चुकी है. मृतक का एक पुत्र भीम राय आर्मी में कार्यरत हैं.

0Shares