स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत कार्यशाला सह काउंसलिंग कैंप का आयोजन

Daudpur: नंदलाल सिंह कालेज जैतपुर-दाउदपुर में बिहार सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम के तहत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का कार्यशाला- सह- काउंसलिंग कैंप का आयोजन किया गया.

जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र की सहायक प्रबंधक प्रियंका कुमारी, रोहित रंजन व चुन्नू कुमार ने स्नातक में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी. काउंसलिंग में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ केपी श्रीवास्तव सहित सभी शिक्षकेतर कर्मियों ने कालेज में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को इस महत्वाकांक्षी योजना से लाभान्वित कराने के लिए जिला से पहुंचे काउंसलिंग दल को भरोसा दिलाया. वहीं बच्चों को प्रोत्साहित किया गया.

इस योजना के तहत आगे की पढ़ाई के लिए चार लाख तक का शिक्षा ऋण पाने से संबंधित जानकारी दी.

काउंसलिंग दल ने कहा कि पूर्व से भी नंदलाल सिंह कॉलेज में अध्ययनरत सैकड़ों बच्चों को हमने उनके पढ़ाई का शुल्क सहित 3 हजार रुपए प्रति माह रहने खाने हेतु जीविकोपार्जन के मद में एवं सलाना दस हजार रुपए स्टेशनरी के लिए दिया है एवं आगे भी देते रहेंगे.

कुशल युवा कार्यक्रम के तहत 3 महीने का ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त कर पढ़ाई के साथ एवं पढ़ाई के बाद तक सभी बुनियादी पहलुओं पर स्किल की आवश्यकता एवं डेवलपमेंट के महत्व पर भी चर्चा की ताकि उच्च शिक्षा के साथ नौकरी रोजगार तक में छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन मिल सके.

0Shares

बनवार ओवरब्रिज पर अपराधियों ने की दुकानदार से लूटपाट, रूपये और मोबाइल छीना

Daudpur: छपरा सिवान मुख्य मार्ग पर बनवार गांव के समीप गुरुवार की सुबह अपरिधियों ने एक बाइक सवार को रोककर उसके पास से मोबाइल समेत नगद रुपये लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.

घटना उस वक्त की है जब रिविलगंज थाना क्षेत्र के देवरिया टोला गांव निवासी कबाड़ी दुकानदार जितेंद्र महतो अपने घर से बाइक से एकमा दुकान पर जा रहे थे. तभी बनवार फ्लाई ओवर के समीप अपाची बाइक पर सवार तीन अपरिधियो ने जितेंद्र को रोककर उनके हाथ मे लिए थैला को झपट कर फरार हो गए.

पीड़ित ने बताया कि थैला में कुल 69 हजार रुपये थे. वहीं मोबाइल भी लूट कर अपराधी फरार हो गए. पीड़ित ने इस घटना के बाद दाउदपुर थाना में लिखित आवेदन देकर रुपये बरामदगी की गुहार लगायी है. पुलिस घटना की जांच पड़ताल व अपराधियो की धड़पकड़ के लिए प्रयासरत है.

0Shares

गरखा में ट्रक पर लदे 5877 ली0 अंग्रेजी शराब जब्त, 2 शराब कारोबायिों को किया गया गिरफ्तार

Chhapra: जिले के गड़खा थानाक्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए एक ट्रक को पकड़ा गया. जिसके अंदर से अंग्रेजी शराब बरामद की गई. पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए दो कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया है.

मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक दस चक्का ट्रक शराब लेकर चिरांद होकर गरखा की ओर आने वाली है. गरखा पुलिस टीम द्वारा उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु वाहन चेकिंग प्रारंभ की गई.

वाहन चेकिंग के क्रम में एक दस चक्का ट्रक के चालक एवं खलासी द्वारा ट्रक रोकर भागने का प्रयास किया गया, जिसे वाहन चेकिंग में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी, बल की सहायता से पकड़ा गया.

पुछताछ के क्रम में पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान 1. शहनवाज , पिता – अफसर अली , सा0 छजलेट तेहकांत, जिला मुरादाबाद ( उत्तर प्रदेश ) 2. असरफ , पिता – रहीसुद्दीन अहमद , सा0 नूरपुर , थाना- नूरपुर , जिला बिजनौर ( उत्तर प्रदेश ) के रूप में की गई तथा इनके निशानदेही पर उक्त ट्रक में लदे अंग्रेजी शराब की लगभग 5877 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद कर इन्हें गिरफ्तार किया गया.

पूछताछ के क्रम गिरफ्तार अभियुक्तों 1. शहनवाज 2 असरफ द्वारा बताया गया कि पंजाब से शराब लदे ट्रक को मुजफ्फरपुर ले जाना था, जिसे गरखा थाना के पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया.

इस संबंध में गरखा थाना कांड सं0-551 / 22 , दिनांक -24.08.22 , धारा -30 ( ए ) / 41 ( 1 ) बिहार उत्पाद एवं मद्यनिषेध अधिनियम -2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता

1. शहनवाज , पिता- अफसर अली , सा0 छजलेट तेहकांत , जिला मुरादाबाद ( उत्तर प्रदेश )

2. असरफ , पिता- रहीसुद्दीन अहमद , सा0 नूरपुर , थाना- नूरपुर , जिला बिजनौर ( उत्तर प्रदेश )

जप्त वस्तुओं की विवरणी

1. अंग्रेजी शराब -5877 ली0 अंग्रेजी शराब

2. 10 चक्का ट्रक -01

3. मोबाईल -02

4. फास्ट टैग – 02

5. नगद राशि – 2100 रूपया

6. Ivory Matt Powder – 50 कार्टून

0Shares

Isuapur: प्रखंड क्षेत्र के मुख्य बाजार में दो वर्षो बाद शुक्रवार को महावीरी झंडा मेला का आयोजन किया जाएगा. मेला के आयोजन को लेकर अब तैयारियां अंतिम चरण में है.

महावीरी झंडा मेला को लेकर छपरा मशरक मुख्य मार्ग पर डटरा से लेकर चहपुरा तक सड़क के दोनो ओर महावीर के झंडे लहरा रहे है. ग्रामीण रोड पर भी लोगों द्वारा इस बार झंडा लगाया गया है. जो आने जाने वाले लोगो को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.

महावीरी झंडा मेला को लेकर मुख्य मंदिर इसुआपुर के साथ साथ पुरसौली, आतानगर, अचितपूर, सहवा, मुड़वा, सढ़वारा में तैयारिया जोरों पर है. उधर मुख्य बाजार में इन गांव के स्टेज भी बन चुके है साथ ही उसे सजाने की तैयारिया भी अंतिम चरण में है.

मेला के अवसर पर मुख्य बाजार क्षेत्र में झूले भी लगे है जहां बच्चें आकर अपने मनपसंद झूले के आनंद ले सकेगे.

इस अवसर पर जलेबी और सौंदर्य की दुकानें भी सजने लगी है. दो वर्षो बाद लगने वाले इस मेले को लेकर युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है. हर तरफ जय श्री राम के झंडे लगे हुए है.

महावीरी झंडा मेला को लेकर प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी पंचायतों में स्थित हनुमान मंदिर पर रामचरित मानस का पाठ प्रारंभ है.जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है.

बताते चले कि इसुआपुर में प्रत्येक वर्ष भादो मास में महावीरी झंडा मेला का आयोजन किया जाता है. विगत दो वर्षो से कोरोना के कारण यह मेला नही लग पाया था. मेले में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत एवं गांव द्वारा ऑर्केस्ट्रा का स्टेज बनता है जिसपर पूरी रात नृत्य संगीत का प्रोग्राम होता है. इसके पूर्व संध्या समय में सभी गांव से महावीरी झंडा मुख्य बाजार पहुंचता है.

हाथी, घोड़ा और डीजे के गाजे बाजे के साथ आखाड़ा और खिलाड़ी अपने करतब को दिखाते हुए पहुंचते है. लोगों द्वारा भी उनके करतब को देखने के बाद पूरी रात मेले का आनंद लिया जाता है. मेले को देखने के लिए आसपास के प्रखंडों के साथ साथ जिला मुख्यालय से भी हजारों लोग इस मेले का आनंद उठाने के लिए आते है.

0Shares

Chhapra: नगर पंचायत रिविलगंज कार्यालय सभागार में दीनदयाल अंतोदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसका का उद्घाटन कार्यपालक पदाधिकारी रंजन कुमार, नगर मिशन प्रबंधक अर्चना कुमारी के द्वारा किया गया और समापन मुख्य अतिथि सेंट्रल बैंक के एलडीएम एवम कार्यपालक पदाधिकारी रंजन कुमार के द्वारा किया गया.

नगर निगम छपरा से आए प्रशिक्षक सुरेंद्र प्रसाद चौरसिया, सेंट्रल बैंक के वित्तीय साक्षरता ट्रेनर प्रमोद कुमार एवम ओमप्रकाश साह ने वित्तीय साक्षरता अभियान के तहत स्वयं सहायता समूह की तीन दिन में 120 सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया. इस बीच कार्यपालक पदाधिकारी ने समूह की सदस्यों को अपने संबोधन में सरकार द्वारा चलाए जा रहे दीनदयाल अंतोदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के बारे में विस्तृत प्रकाश देते हुए उन्हें इस योजना का लाभ लेने एवम स्वाबलंबी बनने को कहा.

मुख्य अतिथि सेंट्रल बैंक के एलडीएम प्रदीप कुमार ने बैंको द्वारा दिए जाने वाले ऋण से रोजगार कर समूह को अच्छे मुकाम पर पहुंचने एवम बैंक से ऋण व खाता खोलने में होने वाली परेशानी को तत्काल दूर कराने में हर संभव मदद करने का भरोसा दिया।

प्रशिक्षण में भाग लेने वाली 120 सदस्यों को प्रमाणपत्र भी दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को संचालन करने में प्रधान सहायक कृष्ण कुमार सिंह, डाटा ऑपरेटर मुकेश सिन्हा, सी.आर.पी प्रमिला कुमारी, सी.आर.पी. कुमारी मधु, त्रिलोकी प्रसाद, बिजेश कुमार गुप्ता ने अहम भूमिका निभाई।

प्रशिक्षण लेने वाली सभी वार्डो से एसएचजी एवम एएलएफ की 120 सदस्यों ने भाग लिया।

0Shares

मांझी में लाल बालू लदी नाव को पकड़ने पहुंची पुलिस, नाविक पुलिस पर पड़ गए भारी

Manjhi: थाना क्षेत्र के मझनपुरा के समीप लाल बालू से लदी नाव को पकड़ने गई पुलिस से नाविकों की झड़प हो गई. जिसके बाद मौके पर आसपास के थानों की पुलिस पहुंची.

बुधवार को माँझी के मझनपुरा के समीप लाल बालू लदी चार नावों के पहुंचने की सूचना पाकर पहुंची माँझी पुलिस की जोरदार झड़प हो गई. इस दौरान नाविकों ने नाव पर सवार पुलिस कर्मियों को लेकर भागने का भी प्रयास किया, हालांकि पुलिस कर्मी नदी में कूदकर भाग निकले. बाद में माँझी पुलिस ने लाल बालू लदी एक नाव व दो ट्रैक्टर को पकड़ लिया.

मौके की नजाकत को भांप कर पुलिस ने माँझी के सीओ धनञ्जय कुमार, बीडीओ रंजीत सिंह के अलावा रिविलगंज तथा दाउदपुर पुलिस को भी बुला लिया. हालांकि मौका पाकर नाव पर सवार नाव संचालक व मजदूर आदि भाग निकले. देर शाम तक पदाधिकारी नाव को कब्जे में लेकर उसे जब्त करने की प्रक्रिया में जुटे हुए थे.

0Shares

उच्च विद्यालय मशरक में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी सम्पन्न

मशरक: मशरक नगर पंचायत मुख्यालय अवस्थित राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी आयोजित की गई। इस गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार वर्णवाल ने विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति, मोबाइल आदि लेकर विद्यालय आने,10-04 के बीच कोचिंग में पढ़ने, प्रतिदिन विद्यालय नहीं आने,भोजनावकाश से घर चले जाने, 75 प्रतिशत उपस्थिति नहीं होने पर बोर्ड के परीक्षा आवेदन पत्र से वंचित होने आदि समस्याओं पर उपस्थित अभिभावकों से चर्चा की।

उक्त गोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुए संस्कृत शिक्षक विजय कृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि विद्यालय में वर्ग संचालन के लिए शिक्षक, विद्यार्थी और अभिभावक सभी को इच्छा शक्ति दिखानी होगी।अगर इनमें से कोई भी व्यक्ति सहयोग नहीं करेगा, तो वर्ग संचालन करना संभव नहीं होगा।उन्होंने यह भी कहा कि अभिभावकों की भी यह जिम्मेदारी है कि वह अपने बच्चों को विद्यालय भेजते समय देखें कि उनके पास सभी विषयों की पुस्तकें उपलब्ध हैं या नहीं।

इस गोष्ठी में अभिभावकों ने भी कुछ महत्वपूर्ण सुझाव जैसे गोष्ठी प्रतिमाह आयोजित करने, पुस्तकालय में विभिन्न विषयों की नई पुस्तकें उपलब्ध कराने, विद्यालय में कूड़ा पात्रों की व्यवस्था, शौचालय में साफ – सफाई, विद्यालय में बच्चों के मोबाइल लाने पर सख्त रोक लगाने, प्रार्थना सभा में वाद्य यंत्रों का प्रयोग करने एवं विद्यालय में फूल-पौधे लगाकर हरित वातावरण बनाने संबंधी सुझाव दिये।

इस गोष्ठी में शिक्षक डॉ. मनोज कुमार सिंह, डॉ. संजीव कुमार सिंह, अभय कुमार सिंह, उमाशंकर उमेश, प्रभात चन्द्र भूषण, दुर्गा प्रसाद, रामप्रवेश पंडित, दयानंद सत्यार्थी, मसूद आलम एवं महेश कुमार पोद्दार ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस गोष्ठी में अभिभावक के रुप में अवकाश प्राप्त शिक्षक वैद्यनाथ सिंह, अरविन्द कुमार गुप्ता सहित दर्जनों अभिभावक उपस्थित रहे और इस गोष्ठी हेतु विद्यालय परिवार की भूरि-भरि प्रशंसा की।अन्त में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक महोदय ने धन्यवाद ज्ञापित किया।*

0Shares

परसा में बाइक के ऊपर चढ़ गया पिकअप, बाइक सवार जख्मी

Chhapra: जिले के परसा थाना स्थित परसा उच्च विद्यालय के समीप अनियंत्रित होकर पिकअप बाइक के ऊपर चढ़ गया गनीमत यह रही कि टक्कर लगने के साथ ही बाइक सवार गिर गया. जिसके कारण वह बाल बाल बच गया. हालांकि वह घायल है जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घायल बाइक सवार की पहचान परसा के ही सगुनी पंचायत निवासी अमित कुमार के रूप में हुई है. घटना को लेकर बताया जाता है कि घायल बाइक चालक सुबह परसा बाजार गया था इसी बीच ट्रक और पिकअप आपस में टकराने से बचने के दौरान अनियंत्रित हो गया. जिसके बाद वह बाइक सवार को टक्कर मारते हुए बाइक के ऊपर पिकअप चढ़ा दिया. इस दौरान बाइक सवार बगल में गिर गया जिससे वह घायल हो गया.

स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए घायल बाइक चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

0Shares

एच आर इंपीरियल पब्लिक स्कूल में स्काउट गाइड के प्रथम सोपान शिविर का हुआ आयोजन

जिला मुख्य आयुक्त हरेन्द्र सिंह एवं विद्यालय के प्राचार्य नीरज कुमार ने ध्वजारोहण करके शिविर का किया उद्घाटन

Chhapra: जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण के निर्देश पर प्रथम सोपान परीक्षण शिविर का आयोजन एच आर इंपीरियल पब्लिक स्कूल में किया गया है।यह शिविर छह दिनों तक चलेगा।जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण के द्वारा शिविर प्रधान के रूप में श्री सुरेश(विशेश्वर सेमिनरी उच्च विद्यालय)और गाइड में मनोरमा कुमारी(मध्य विद्यालय उमधा)को नियुक्त किया गया है।वही शिविर सहायक के रूप में एडवांस स्काउट मास्टर सह राष्ट्रपति स्काउट अमन राज और गाइड मे एडवांस गाइड कैप्टेन सुश्री रितिका सिंह को नियुक्त किया गया है।

बुधवार को शिविर का उद्घाटन जिला मुख्य आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद सिंह एवम विद्यालय के प्राचार्य नीरज कुमार ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण करके किया।

उद्घाटन समारोह मे जिला मुख्य आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा की आज के परिवेश में बच्चों में स्काउटिंग गाइडिंग की शिक्षा बहुत जरूरी है।वही प्राचार्य नीरज कुमार ने बताया कि स्काउटिंग गाइडिंग बच्चों में अनुशासन के साथ देश प्रेम की भावना की विकास करता है। शिविर में एच आर इंपीरियल पब्लिक स्कूल के लगभग 120 स्काउट और 60 गाइड भाग ले रहे है।

शिविर में सहायता के लिए विद्यालय के शिक्षक प्रसून राज,रामानुज यादव, रिचा राज सिंह, राज्य पुरुस्कार स्काउट अमन सिंह, सुमित सिंह, चंदन पंडित, स्काउट सोनु कुमार और बिपुल कुमार को लगाया गया है।

0Shares

अपराध की योजना बनाते हुए 3 अपराधी गिरफ्तार, देशी कट्टा मोबाइल और बाइक बरामद

Chhapra: जिले के पानापुर थानान्तर्गत आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे 03 अभियुक्तों को 01 देशी कट्टा, 03 मोबाईल एवं 01 मोटरसाईकिल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पानापुर थानान्तर्गत अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से पानापुर थाना के गस्ती दल अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत गस्ती की जा रही थी.

इसी क्रम में पानापुर थाना पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि पानापुर थानान्तर्गत नहर के आस-पास कुछ लोगो द्वारा कोई आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बनाया जा रहा है.

सूचना मिलते ही पानापुर पुलिस टीम एवं गश्ती दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उपरोक्त स्थान पर पहुॅची तो पुलिस वाहन को देखकर 03 व्यक्तियों द्वारा बाईक पर सावार होकर भागने का प्रयास किया गया. जिन्हे गस्ती दल में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं बल की सहायता से पकड़ा गया.

पूछ-ताछ एवं तालसी के क्रम में पकड़ाये हुए व्यक्तियों की पहचान क्रमशः 1. सैफ अली, पिता- फैजुल रहमान, 2. सज्जार आलम, पिता- सहाबुद्दीन, 3. अफरोज आलम, पिता-मो० गफूर तीनो सा० रसौली, थाना पानापुर, जिला सारण के रूप में की गई तथा इनके पास से 01 देशी कट्टा एवं 03 मोबाईल बरामद कर इन्हे गिरफ्तार किया गया.

0Shares

विद्यालय में पहुंचे मुखिया ने कहा: बच्चे ड्रेस कोड में स्कूल आए और शिक्षक बच्चों को प्रतिदिन गृहकार्य दें

Isuapur: प्रखण्ड के डटरा पुरसौली पंचायत के दरवाँ उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय का निरीक्षण मुखिया अजय राय ने किया.

विद्यालय निरीक्षण के दौरान मुखिया ने विद्यार्थियों की कॉपी की जांच की. जिसके बाद विद्यालय के शिक्षकों को प्रतिदिन विद्यार्थियों को गृहकार्य देने और उसे पुनः अगले दिन चेक करने को कहा जिससे की छात्रों का शैक्षणिक विकास हो सकें.

इस दौरान श्री राय ने प्रत्येक वर्ग में क्लास मॉनिटर का चयन किया और जो बच्चे विद्यालय ड्रेस कोड में नही पाए गए उन्हें एक सप्ताह के अंदर ड्रेसकोड में आने के लिए निर्देश दिया गया.

उन्होंने सभी शिक्षकों और छात्रों से विद्यालय में अनुशासन के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया.

मुखिया अजय राय ने कहा कि लगातार एक अभियान के तहत सरकारी विद्यालयों को बेहतर करने की कोशिश में लगे हुए है और इसके लिए लगातार प्रचार प्रसार हो रहा है. ऐसे में अभिभावकों का भी सहयोग जरूरी है और पूर्ण विश्वास है की पंचायत में शिक्षा का संचार बेहतर ढंग से होगा.

0Shares

  • सारण लोकसभा क्षेत्र की 130 किलोमीटर ग्रामीण सड़कें होगी पक्की
  • गरखामांझीनगरारिवीलगंजसदर छपराअमनौरमढ़ौरामशरखपानापुरतरैयां और दरियापुर की 220 किलोमीटर ग्रामीण सड़कें शामिल
  • PMGSY के तीसरे चरण में ही अलग से इन पथों को शामिल करते हुए मिली है स्वीकृतिलागत होगी लगभग 200 करोड़
  • परियोजना के लिए रुडी की केंद्रीय मंत्री गिरिराज के साथ विशेष बैठक
  • रुडी ने कहाग्रामीण विकास का मूल अंग है ग्रामीण सड़केंग्रामवासियों को सालोभर आवागमन की सुविधा

छपरा: गाँव-गाँव तक सड़क कनेक्टिविटी बनाये रखने के लिए और पुरानी सड़कों के रखरखाव के लिए फिर से सारण में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कुछ परियोजनाओं की मंजूरी सांसद की पहल पर मिली है। परियोजना से छपरा सदर, नगरा, रिविलगंज, सोनपुर, दरियापुर, मढ़ौरा, और अमनौर प्रखंड के कई गाँव लाभान्वित होंगे। इन गाँवों में 220 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का पक्कीकरण होगा जिससे स्थानीय ग्रामीणों को सालोभर आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी। विदित हो कि ये सभी सड़क परियोजनाएँ काफी मशक्कत के बाद सारणवासियों को उपलब्ध हो पायी है। इसके लिए सांसद रुडी की केंद्रीय ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री गिरिराज सिंह के साथ विशेष बैठक हुई। साथ ही राज्य सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार पॉल के साथ भी कई दौर की मंत्रणा हुई तब लगभग 200 करोड़ की यह परियोजना सारण जिलावासियों को उपलब्ध हो पाई है।

ग्रामीण सड़कों को ग्रामीण विकास का एक मूल अंग मानने वाले सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी ग्रामीण संपर्क पथों के निर्माण के लिए सदैव प्रयासरत रहते है। सांसद के इसी प्रयास के फलस्वरूप छपरा सदर, नगरा, रिवीलगंज प्रखंडों में मुसाहेब  टोला-  बभनईया-बेलवनीया  होते  हुए  अलीयासपुर  तक, बन्नी रेलवे फाटक पार कर पटेढ़ा-चकअसरफ से खुदाईबाग, एकमा मांझी रोड में कचनार से बांध होते हुए मोहब्बत परसा- विरम परसा से जिगना पाण्डेय टोला तक, चनचौड़ा चौक से दाहिने रेलवे लाइन पार कर डूमरी- लोहरी-बतानी-बदलू टोला में दुर्गा टोला होते हुए गरखा जाने वाली मुख्य ग्रामीण सड़क तक के कुल 29. 46 किलोमीटर पथ का निर्माण होना है।

दरियापुर प्रखंड में दरियापुर बाजार से इब्राहिमपुर-बजहीयां होते हुए दरिहारा मुख्य पथ में अकिलपुर तक और दरियापुर थाना से बेला-ककरहट होते हुए दिघवारा भेल्दी मुख्य पथ में डेरनी बाजार तक कुल 16.5 किलोमीटर पथ के निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई है। अब इन ग्रामीण बसाहटों के रहवासियों को बारहमासी आवागमन सुविधा सुलभ हो पायेगी। इन पथों के निर्माण के लिए निविदा शीघ्र हीं आमंत्रित की जायेगी। मढ़ौरा और अमनौर प्रखण्ड में कुल 70.33 किलोमीटर पथ का निर्माण होगा। इन प्रखंडो में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण में एसएच 104 से अमनौर बड़ा पोखरा बसतपुर  होते हुए परमानन्दपुर छपरा   PSS तक, SH  104  चतुर  सिंह  के  घर  से  मंगल  बाजार  होते  हुए  अमनौर  बड़ा पोखरा (नसिंगभानपुर ग्रामीण सड़क होते हुए जनता बाजार डबर छपरा ग्रामीण सड़क होते हुए परमानन्द छपरा पावर हाउस तक, NH 722 मोलनापुर से नहर होते हुए-हुस्सेपुर मढ़ौरा तक, SH 73 महावीर स्थान से-खरीदाहा कोल्ड स्टोर होते हुए NH 722 तक पथों को शामिल किया गया है।

इसके अतिरिक्त गौरा  बाजार  से  पटेढी  रेलवे  स्टेशन  –  माधवपुर  गरहा  टोला-  मढौरा  छपरा रोड पार करते हुए शिलहौरी पहाड़पुर पथ में तेन्दुआरी तक, छपरा मढौरा मुख्य पथ में पुल के पास से असोईयां जाने वाली पथ होते हुए, सेमरहीयां से शिव गंज भीठठी रोड में सलीमापुर गाछी तक, सोनहो  छपरा  मुख्य  पथ  में  कटसा  से  पोझी  लक्ष्मण  चौक  से  पोझी-आजाद चौक-सहबाजपुर-होते  हुए  सिलहौरी  पहाड़पुर  मुख्य  पथ  में  नयका  बाजान मुबारकपुर तक, मढ़ौरा छपरा मुख्य पथ में तेजपुरवां चौक से मिर्जापुर होते हुए गौरा तेजपुरवां RCD पथ पार करके तेजपुरवां से मढ़ौरा स्टेशन के पास अवारी पक्क्हां तक, रामपुर  मुख्य  ग्रामीण  पथ  में  रामपुर  चमार  टोली  से  रामपुर  महादलीत  टोला होते   हुए   छपरा   मश्रख  RCD    पथ   पार   करके   सिंसवा   लकड़ी बाजार-खोरमपुर-बिंद  टोला  होते  हुए  रामपुर  दयालपुर  मुख्य  ग्रामीण  पथ  में भुमिहार टोला तक, अमनौर मढ़ौरा त्ब्क्  पथ में आरा मील के पास से विक्रमपुर शिवगंज विठी पुल पार करते हुए छपरा मढ़ौरा त्ब्क्  पथ में दयालपुर तक पथ का भी चयन तीसरे चरण के लिए हुआ है जो निविदा की प्रक्रिया में है।

0Shares