सारण की 220 किलोमीटर ग्रामीण सड़कें PMGSY के तीसरे चरण में चयनित

सारण की 220 किलोमीटर ग्रामीण सड़कें PMGSY के तीसरे चरण में चयनित

  • सारण लोकसभा क्षेत्र की 130 किलोमीटर ग्रामीण सड़कें होगी पक्की
  • गरखामांझीनगरारिवीलगंजसदर छपराअमनौरमढ़ौरामशरखपानापुरतरैयां और दरियापुर की 220 किलोमीटर ग्रामीण सड़कें शामिल
  • PMGSY के तीसरे चरण में ही अलग से इन पथों को शामिल करते हुए मिली है स्वीकृतिलागत होगी लगभग 200 करोड़
  • परियोजना के लिए रुडी की केंद्रीय मंत्री गिरिराज के साथ विशेष बैठक
  • रुडी ने कहाग्रामीण विकास का मूल अंग है ग्रामीण सड़केंग्रामवासियों को सालोभर आवागमन की सुविधा

छपरा: गाँव-गाँव तक सड़क कनेक्टिविटी बनाये रखने के लिए और पुरानी सड़कों के रखरखाव के लिए फिर से सारण में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कुछ परियोजनाओं की मंजूरी सांसद की पहल पर मिली है। परियोजना से छपरा सदर, नगरा, रिविलगंज, सोनपुर, दरियापुर, मढ़ौरा, और अमनौर प्रखंड के कई गाँव लाभान्वित होंगे। इन गाँवों में 220 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का पक्कीकरण होगा जिससे स्थानीय ग्रामीणों को सालोभर आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी। विदित हो कि ये सभी सड़क परियोजनाएँ काफी मशक्कत के बाद सारणवासियों को उपलब्ध हो पायी है। इसके लिए सांसद रुडी की केंद्रीय ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री गिरिराज सिंह के साथ विशेष बैठक हुई। साथ ही राज्य सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार पॉल के साथ भी कई दौर की मंत्रणा हुई तब लगभग 200 करोड़ की यह परियोजना सारण जिलावासियों को उपलब्ध हो पाई है।

ग्रामीण सड़कों को ग्रामीण विकास का एक मूल अंग मानने वाले सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी ग्रामीण संपर्क पथों के निर्माण के लिए सदैव प्रयासरत रहते है। सांसद के इसी प्रयास के फलस्वरूप छपरा सदर, नगरा, रिवीलगंज प्रखंडों में मुसाहेब  टोला-  बभनईया-बेलवनीया  होते  हुए  अलीयासपुर  तक, बन्नी रेलवे फाटक पार कर पटेढ़ा-चकअसरफ से खुदाईबाग, एकमा मांझी रोड में कचनार से बांध होते हुए मोहब्बत परसा- विरम परसा से जिगना पाण्डेय टोला तक, चनचौड़ा चौक से दाहिने रेलवे लाइन पार कर डूमरी- लोहरी-बतानी-बदलू टोला में दुर्गा टोला होते हुए गरखा जाने वाली मुख्य ग्रामीण सड़क तक के कुल 29. 46 किलोमीटर पथ का निर्माण होना है।

दरियापुर प्रखंड में दरियापुर बाजार से इब्राहिमपुर-बजहीयां होते हुए दरिहारा मुख्य पथ में अकिलपुर तक और दरियापुर थाना से बेला-ककरहट होते हुए दिघवारा भेल्दी मुख्य पथ में डेरनी बाजार तक कुल 16.5 किलोमीटर पथ के निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई है। अब इन ग्रामीण बसाहटों के रहवासियों को बारहमासी आवागमन सुविधा सुलभ हो पायेगी। इन पथों के निर्माण के लिए निविदा शीघ्र हीं आमंत्रित की जायेगी। मढ़ौरा और अमनौर प्रखण्ड में कुल 70.33 किलोमीटर पथ का निर्माण होगा। इन प्रखंडो में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण में एसएच 104 से अमनौर बड़ा पोखरा बसतपुर  होते हुए परमानन्दपुर छपरा   PSS तक, SH  104  चतुर  सिंह  के  घर  से  मंगल  बाजार  होते  हुए  अमनौर  बड़ा पोखरा (नसिंगभानपुर ग्रामीण सड़क होते हुए जनता बाजार डबर छपरा ग्रामीण सड़क होते हुए परमानन्द छपरा पावर हाउस तक, NH 722 मोलनापुर से नहर होते हुए-हुस्सेपुर मढ़ौरा तक, SH 73 महावीर स्थान से-खरीदाहा कोल्ड स्टोर होते हुए NH 722 तक पथों को शामिल किया गया है।

इसके अतिरिक्त गौरा  बाजार  से  पटेढी  रेलवे  स्टेशन  –  माधवपुर  गरहा  टोला-  मढौरा  छपरा रोड पार करते हुए शिलहौरी पहाड़पुर पथ में तेन्दुआरी तक, छपरा मढौरा मुख्य पथ में पुल के पास से असोईयां जाने वाली पथ होते हुए, सेमरहीयां से शिव गंज भीठठी रोड में सलीमापुर गाछी तक, सोनहो  छपरा  मुख्य  पथ  में  कटसा  से  पोझी  लक्ष्मण  चौक  से  पोझी-आजाद चौक-सहबाजपुर-होते  हुए  सिलहौरी  पहाड़पुर  मुख्य  पथ  में  नयका  बाजान मुबारकपुर तक, मढ़ौरा छपरा मुख्य पथ में तेजपुरवां चौक से मिर्जापुर होते हुए गौरा तेजपुरवां RCD पथ पार करके तेजपुरवां से मढ़ौरा स्टेशन के पास अवारी पक्क्हां तक, रामपुर  मुख्य  ग्रामीण  पथ  में  रामपुर  चमार  टोली  से  रामपुर  महादलीत  टोला होते   हुए   छपरा   मश्रख  RCD    पथ   पार   करके   सिंसवा   लकड़ी बाजार-खोरमपुर-बिंद  टोला  होते  हुए  रामपुर  दयालपुर  मुख्य  ग्रामीण  पथ  में भुमिहार टोला तक, अमनौर मढ़ौरा त्ब्क्  पथ में आरा मील के पास से विक्रमपुर शिवगंज विठी पुल पार करते हुए छपरा मढ़ौरा त्ब्क्  पथ में दयालपुर तक पथ का भी चयन तीसरे चरण के लिए हुआ है जो निविदा की प्रक्रिया में है।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें