गरखा में ट्रक पर लदे 5877 ली0 अंग्रेजी शराब जब्त, 2 शराब कारोबायिों को किया गया गिरफ्तार
Chhapra: जिले के गड़खा थानाक्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए एक ट्रक को पकड़ा गया. जिसके अंदर से अंग्रेजी शराब बरामद की गई. पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए दो कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक दस चक्का ट्रक शराब लेकर चिरांद होकर गरखा की ओर आने वाली है. गरखा पुलिस टीम द्वारा उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु वाहन चेकिंग प्रारंभ की गई.
वाहन चेकिंग के क्रम में एक दस चक्का ट्रक के चालक एवं खलासी द्वारा ट्रक रोकर भागने का प्रयास किया गया, जिसे वाहन चेकिंग में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी, बल की सहायता से पकड़ा गया.
पुछताछ के क्रम में पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान 1. शहनवाज , पिता – अफसर अली , सा0 छजलेट तेहकांत, जिला मुरादाबाद ( उत्तर प्रदेश ) 2. असरफ , पिता – रहीसुद्दीन अहमद , सा0 नूरपुर , थाना- नूरपुर , जिला बिजनौर ( उत्तर प्रदेश ) के रूप में की गई तथा इनके निशानदेही पर उक्त ट्रक में लदे अंग्रेजी शराब की लगभग 5877 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद कर इन्हें गिरफ्तार किया गया.
पूछताछ के क्रम गिरफ्तार अभियुक्तों 1. शहनवाज 2 असरफ द्वारा बताया गया कि पंजाब से शराब लदे ट्रक को मुजफ्फरपुर ले जाना था, जिसे गरखा थाना के पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया.
इस संबंध में गरखा थाना कांड सं0-551 / 22 , दिनांक -24.08.22 , धारा -30 ( ए ) / 41 ( 1 ) बिहार उत्पाद एवं मद्यनिषेध अधिनियम -2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता
1. शहनवाज , पिता- अफसर अली , सा0 छजलेट तेहकांत , जिला मुरादाबाद ( उत्तर प्रदेश )
2. असरफ , पिता- रहीसुद्दीन अहमद , सा0 नूरपुर , थाना- नूरपुर , जिला बिजनौर ( उत्तर प्रदेश )
जप्त वस्तुओं की विवरणी
1. अंग्रेजी शराब -5877 ली0 अंग्रेजी शराब
2. 10 चक्का ट्रक -01
3. मोबाईल -02
4. फास्ट टैग – 02
5. नगद राशि – 2100 रूपया
6. Ivory Matt Powder – 50 कार्टून
-
पुराने दिनों के मनोरंजन का साधन बायस्कोप, क्या आपने देखा है?
-
गणतंत्र दिवस: बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति
-
गणतंत्र दिवस समारोह 2023 | छपरा | Chhapra Today
-
गणतंत्र दिवस 2023 | आकर्षक झांकियां | Chhapra Today
-
राजेंद्र महाविद्यालय में सरस्वती पूजा का हुआ आयोजन
-
सरस्वती वंदना | सत्येंद्र दूरदर्शी | Saraswati Vandana | Satyendra Doordarshi | Bhojpuri भोजपुरी
-
गणतंत्र दिवस 2023 | ध्वजारोहण | Chhapra Today
-
रोट्रैक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर स्लोगन प्रतियोगिता का किया आयोजन
-
गणतंत्र दिवस को लेकर छपरा जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी ने चलाया सघन जांच अभियान
-
छपरा में फिल्म पठान के विरोध में उतरे हिंदुत्ववादी संगठन, विरोध के बाद पुनः शुरू हुआ शो