अपराध की योजना बनाते हुए 3 अपराधी गिरफ्तार, देशी कट्टा मोबाइल और बाइक बरामद
Chhapra: जिले के पानापुर थानान्तर्गत आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे 03 अभियुक्तों को 01 देशी कट्टा, 03 मोबाईल एवं 01 मोटरसाईकिल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पानापुर थानान्तर्गत अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से पानापुर थाना के गस्ती दल अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत गस्ती की जा रही थी.
इसी क्रम में पानापुर थाना पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि पानापुर थानान्तर्गत नहर के आस-पास कुछ लोगो द्वारा कोई आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बनाया जा रहा है.
सूचना मिलते ही पानापुर पुलिस टीम एवं गश्ती दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उपरोक्त स्थान पर पहुॅची तो पुलिस वाहन को देखकर 03 व्यक्तियों द्वारा बाईक पर सावार होकर भागने का प्रयास किया गया. जिन्हे गस्ती दल में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं बल की सहायता से पकड़ा गया.
पूछ-ताछ एवं तालसी के क्रम में पकड़ाये हुए व्यक्तियों की पहचान क्रमशः 1. सैफ अली, पिता- फैजुल रहमान, 2. सज्जार आलम, पिता- सहाबुद्दीन, 3. अफरोज आलम, पिता-मो० गफूर तीनो सा० रसौली, थाना पानापुर, जिला सारण के रूप में की गई तथा इनके पास से 01 देशी कट्टा एवं 03 मोबाईल बरामद कर इन्हे गिरफ्तार किया गया.