उच्च विद्यालय मशरक में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी सम्पन्न

उच्च विद्यालय मशरक में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी सम्पन्न

उच्च विद्यालय मशरक में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी सम्पन्न

मशरक: मशरक नगर पंचायत मुख्यालय अवस्थित राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी आयोजित की गई। इस गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार वर्णवाल ने विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति, मोबाइल आदि लेकर विद्यालय आने,10-04 के बीच कोचिंग में पढ़ने, प्रतिदिन विद्यालय नहीं आने,भोजनावकाश से घर चले जाने, 75 प्रतिशत उपस्थिति नहीं होने पर बोर्ड के परीक्षा आवेदन पत्र से वंचित होने आदि समस्याओं पर उपस्थित अभिभावकों से चर्चा की।

उक्त गोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुए संस्कृत शिक्षक विजय कृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि विद्यालय में वर्ग संचालन के लिए शिक्षक, विद्यार्थी और अभिभावक सभी को इच्छा शक्ति दिखानी होगी।अगर इनमें से कोई भी व्यक्ति सहयोग नहीं करेगा, तो वर्ग संचालन करना संभव नहीं होगा।उन्होंने यह भी कहा कि अभिभावकों की भी यह जिम्मेदारी है कि वह अपने बच्चों को विद्यालय भेजते समय देखें कि उनके पास सभी विषयों की पुस्तकें उपलब्ध हैं या नहीं।

इस गोष्ठी में अभिभावकों ने भी कुछ महत्वपूर्ण सुझाव जैसे गोष्ठी प्रतिमाह आयोजित करने, पुस्तकालय में विभिन्न विषयों की नई पुस्तकें उपलब्ध कराने, विद्यालय में कूड़ा पात्रों की व्यवस्था, शौचालय में साफ – सफाई, विद्यालय में बच्चों के मोबाइल लाने पर सख्त रोक लगाने, प्रार्थना सभा में वाद्य यंत्रों का प्रयोग करने एवं विद्यालय में फूल-पौधे लगाकर हरित वातावरण बनाने संबंधी सुझाव दिये।

इस गोष्ठी में शिक्षक डॉ. मनोज कुमार सिंह, डॉ. संजीव कुमार सिंह, अभय कुमार सिंह, उमाशंकर उमेश, प्रभात चन्द्र भूषण, दुर्गा प्रसाद, रामप्रवेश पंडित, दयानंद सत्यार्थी, मसूद आलम एवं महेश कुमार पोद्दार ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस गोष्ठी में अभिभावक के रुप में अवकाश प्राप्त शिक्षक वैद्यनाथ सिंह, अरविन्द कुमार गुप्ता सहित दर्जनों अभिभावक उपस्थित रहे और इस गोष्ठी हेतु विद्यालय परिवार की भूरि-भरि प्रशंसा की।अन्त में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक महोदय ने धन्यवाद ज्ञापित किया।*

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें