• विज्ञान में ऋतिका
  • वाणिज्य में पिंकी 
  • कला में अल्का कुमारी 

Chhapra: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के परिणामों की घोषणा की कर दी गई है. शुक्रवार की शाम बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटर परिणामों की घोषणा की गई. जिसमें एक बार फिर इंटरमीडिएट की तीनों संकाय कला, विज्ञान तथा वाणिज्य में लड़कियां प्रथम स्थान पर रही.

परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद सभी परीक्षार्थियों में अपना परिणाम जानने की उत्सुकता बनी रही. परीक्षार्थी एवं उनके अभिभावक मोबाइल पर परिणाम जानने के लिए बेचैन दिखे. इसी बीच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा सारण जिले के तीनों संकाय के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं की सूची जारी कर दी गई.

जिसके बाद सारण जिले में भी लड़कियों ने बाजी मारी है.

जारी सूची के अनुसार सारण में कला संकाय में S.U.P.R.L.D.P.K. उच्चतर माध्यमिक विद्यायल हरपुर कराह, बनियापुर की छात्रा अल्का कुमारी ने 435 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही, वही राजकीयकृत एसएस स्कूल मशरख की छात्रा मनीषा पंडित ने 424 अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया. जबकि धर्मनाथ राय कैतुका मकेर की छात्रा ने 423 अंक लाकर तीसरे स्थान पर रही.

विज्ञान संकाय में श्री अवध हाई स्कूल मशरख की ऋतिका कुमारी 458 अंक लाकर प्रथम स्थान पर रही, वही DBSD महाविद्यालय कदना गरखा के राजीव कुमार ने 453 अंक लाकर दूसरा स्थान, जबकि गोगल सिंह हाई स्कूल नयागांव की छात्रा खुशबू खातून ने 448 लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है.

वाणिज्य संकाय में रामप्रवेश राय उच्चतर विद्यालय लहलादपुर की छात्रा पिंकी कुमारी ने 433 अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, वही राजेन्द्र महाविद्यालय छपरा के कुंदन कृष्णन ने 432 अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि तीसरे स्थान पर PT.K.N.T. इंटर महाविद्यालय भैरोपुर सारण की निधि कुमारी तथा राजेन्द्र महाविद्यालय के सूरज कुमार साह दोनो ही छात्रों ने 431 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया.

0Shares

Janta Bazar: सारण ज़िले के जनता बाजार थाना क्षेत्र के लश्करीपुर गांव में एक 35 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी. घटना सोमवार की रात्रि साढ़े सात बजे के बाद की बतायी जाती है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की संध्या साढ़े सात बजे बेतवनिया गांव के मनियार टोला निवासी लालजी राय मृतक को उसके घर से बुलाकर ले गया था.

देर रात तक जब मृतक अपने घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने लालजी राय से पूछने उसके घर गया, मगर लालजी राय ने उसके बारे में कुछ नहीं बताया. घटना के दिन मृतक आरोपित लालजी के यहां धान का बीज उखाड़ रहा था. परिजनों ने आधी रात तक उसे जहां-तहां ढूंढा, मगर कहीं उसका पता नहीं चला. सुबह में लश्करीपुर गांव के ग्रामीणों ने देखा कि जयनाथ महतो का शव लश्करीपुर तथा बेतवनिया के सीमांत पर बने पुलिया के नीचे पानी में पड़ा है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिये छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.

परिजनों ने घटना को अंजाम देने का आरोप एकमा थाना क्षेत्र के बेतवनिया गांव के मनियार टोला निवासी लालजी राय पर लगाया है. इसके बाद पुलिस ने पुलिस ने आरोपित व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. वहीं इस मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है.

0Shares

लहलादपुर: नियोजित शिक्षकों की हड़ताल 6ठे दिन भी जारी है. समान काम समान वेतन सहित हूबहू नियमित शिक्षको की तरह सेवाशर्त की मांग को लेकर जारी इस हड़ताल में सभी शिक्षको का भरपूर सहयोग मिल रहा है. शिक्षक अपनी मांगों को लेकर बीआरसी में धरना दे रहे है.

शनिवार को परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह लहलादपुर प्रखण्ड का दौरा करते हुए हड़ताली शिक्षको का उत्साहवर्द्धन किया गया.

हड़ताली शिक्षको को सम्बोधित करते हुए शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि शिक्षको की एकता से सरकार भयभीत दिख रही है, सरकार प्रतिदिन नए नए हथकंडों को अपनाकर शिक्षको की एकता को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन हमे टस से मस नही होना है. एकता में ही बल होता है. आपकी चट्टानी एकता को मैं सलाम करता हूं और पूर्ण विश्वास के साथ कहता हूं कि जबतक सरकार समान काम के लिए समान वेतन और नियमित शिक्षको की तरह हूबहू सेवाशर्त नही दिया जाता तब तक यह हड़ताल जारी रहेगा.

श्री सिंह ने कहा कि सरकार की तरफ से रोज एक पत्र निकल रहा है शिक्षको पर कार्रवाई की जा रही है. इसके बावजूद यह आंदोलन अगर जारी है तो यह शिक्षको की जीत है. शिक्षक अपने हक के लिए बाध्य होकर हड़ताल पर है. धरना, प्रदर्शन, आवेदन देने और लाठी, आंसू गैस के गोले खाने तथा जेल जाने के बाद शिक्षक हड़ताल पर है सूबे के मुखिया श्री कुमार उन्हें अब बर्ख़ास्त करने का पत्र जारी करवा रहे है.

उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मुख्यमंत्री जी सूबे में 4 लाख नियोजित शिक्षक अगर हड़ताल पर है तो यह आपको यह कुर्सी से बर्खास्त करने का काम भी करना जानते है. आपका पत्र आपपर ही भारी पड़ सकता है.

इसके अलावे सभा को संजय राय, नरेंद्र कुमार राय, अविनाश कुमार पिंटू, विनोद राय, इंद्रजीत, कामेश्वर प्रसाद, केशव तिवारी, शिव तिवारी, शोभा कुमारी, आशा कुमारी, अनिता कुमारी, संगीता कुमारी, रुखसाना, शहनाज बानो, असगरी बानो, असगरी खातून, मनीषा परवीन, सीमा परविन शामिल थे.

0Shares

लहलादपुर: एकमा के लहलादपुर में राजद महिला प्रदेश के पूर्व अध्यक्षा एवं नेत्री प्रतिमा कुशवाहा के नेतृत्व में जननायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के जयंति समारोह का आयोजन जनता बाजार में किया गया.

सर्वप्रथम उपस्थित सदस्यों द्वारा जननायक ठाकुर के तैल चित्र पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित किया गया. समारोह के संबोधन में वक्ताओं ने जननायक ठाकुर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें पिछड़ी, अत्ति पिछड़ी, दलित आदि का मसीहा बताया. वक्ताओं ने कहा कि जननायक ठाकुर दबे-कुचले लोगों की आवाज बनकर उभरे थे तथा उनके उत्थान के लिये हमेशा अग्रसर रहे.

उन्होंने अपने जीवन काल में सामंतवाद, पूंजीवाद, सामाजिक अन्याय का सदा विरोध किया. जननायक स्वर्गीय ठाकुर स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षक एवं एक कुशक राजनीतिज्ञ थे तथा एक बार बिहार के उप मुख्य मंत्री तथा दो बार मुख्य मंत्री का कार्य भार काफी कर्तव्यनिष्ठा से संभाला.

समारोह को जिला महासचिव वीरबहादुर राय, प्रखंड अध्यक्ष अख्तर हुसैन, सुजीत कुमार कुशवाहा, डॉ नगनारायण प्रसाद, असरफ रजा खां, अमरेश कुमार सिन्हा उर्फ मुन्ना जी, नेसार खां, अफजल हुसैन, अशोक कुशवाहा, हैदर अली, मोo आलीम, राजकुमारी शर्मा, लालमुनि राम, कलावती कुशवाहा आदि ने संबोधित किया.

0Shares

लहलादपुर:  प्रखंड क्षेत्र के बसहीं स्थित भाजपा कार्यालय तथा थिंक ऑफ न्यू इंडिया यूथ क्लव के परिसर में युगपुरुष पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी तथा भारत रत्न मदनमोहन मालवीय की जयंती समारोह का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम दोनों महापुरुषों के तैल चित्र पर मालायार्पन तथा पुष्पांजलि अर्पित किया गया.

समारोह की अध्यक्षता भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार कुशवाहा ने की. समारोह के संबोधन में वक्ताओं ने दोनों महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डाला. इस जयंती समारोह में आशुतोष अनल, अजय राय, वीरेंद्र पांडेय, ओमप्रकाश राय, थिंक ऑफ न्यू इंडिया यूथ क्लब के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह, मुरारी सिंह सहित दर्जनों लोगों ने भाग लिया.

0Shares

नगरा/ लहलादपुर: जिले के नगरा में हुई सड़क दुर्घटना में 2 लोगो की मौत ट्रक की चपेट में आने से हो गयी. मृतक जनता बाजार थाना क्षेत्र के सारण गांव निवासी जगदीश प्रसाद के बीस वर्षीय पुत्र बिट्टु कुमार कुशवाहा तथा उसकी फुफेरी बहन बताई जाती है.

घटना को लेकर बताया जाता है कि बिट्टू अपनी फुफेरी बहन पूजा को छपरा से परीक्षा दिला कर बाइक से वापस अपने घर सारण आ रहा था. इसी बीच नगरा के अरवा के समीप तीव्र गति से आ रही ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.

जिससे बिट्टु की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी फुफेरी बहन पूजा की मौत सदर अस्पताल जाने के क्रम में हो गई.

पूजा का घर सिवान जिले के महाराजगंज थाना बलऊं गांव में है.

0Shares

लहलादपुर: पैक्स चुनाव को लेकर अबतक नौ लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.

जिसमें कटेयां में पैक्स अध्यक्ष हेतु राजकुमार राय एवं बब्लू रावत तथा सदस्य हेतु सुनिल कुमार साह, बसहीं में सिर्फ सदस्य पद हेतु परसुराम राय एवं रामनरेश राय, दन्दासपुर में अध्यक्ष पद हेतु चंदा देवी, दयालपुर में अध्यक्ष पद हेतु बब्बन यादव तथा किशुनपुर लौआर में अध्यक्ष पद हेतु हीरालाल यादव एवं उपेंद्र  यादव ने नामांकन किया.

धीरे धीरे नामांकन एक्सप्रेस ने भी रफ्तार पकड़ ली है. इसके साथ साथ क्षेत्र में प्रत्याशियों के जनसंपर्क अभियान भी तेज हो गया है. सभी अपने आने पक्ष में मतदाताओं को रिझाने के प्रयास करते हुए अपने पक्ष में वोट डालने का आग्रह कर रहे है.

0Shares

लहलादपुर: जनता बाजार थाना क्षेत्र के सिरिस्तापुर गांव का मामला है कि दहेज़ में मोटर साइकिल तथा एक लाख नगद रुपये नहीं मिलने पर बहु को घर से निकाल दिया गया.

इस सम्बन्ध में सिरिस्तापुर गांव निवासी सुरेन्द्र राय की पत्नी ममता देवी ने स्थानीय थाना में प्राथिमिकी दर्ज करायी है. जिसमें उसने ससुराल वालों पर दहेज़ प्रताड़ना का आरोप लगाया है.

दर्ज प्राथिमिकी के अनुसार ममता देवी की शादी हिन्दू रीती-रिवाज के साथ सुरेन्द्र राय के साथ हुई. कुछ दिनों तक उसके साथ ससुराल वालों द्वारा अच्छा व्यवहार किया गया. मगर ससुराल वाले अब एक मोटर साइकिल तथा एक लाख नगद रुपये मायके से मंगाने का दबाव बनाने लगे.

ममता देवी के माता – पिता की आर्थिक स्थिति दयनीय होने के कारण उन्होंने मोटर साइकिल तथा एक लाख रुपये देने में असमर्थता जताई. जिस कारण उसके ससुराल वालों ने उसे मारा-पीटा तथा घर से निकाल भी दिया. साथ ही उसके कीमती कपडे, गहने वैगरह भी उससे छिन्नकर रख लिया.

इस मामले में ममता देवी ने अपने पत्ति सुरेन्द्र राय, जनार्दन राय, भरत राय, चिंता देवी, जीवनी देवी तथा बबुआ प्रसाद को नामजद किया है. इस मामले की जांच – पड़ताल पुलिस कर रही है.

0Shares

लहलादपुर: जनता बाजार थाना क्षेत्र के तमनपुरा गांव निवासी मिथिलेश कुमार सिंह के आरबीएल बैंक में जमा एक लाख रुपये साइबर क्राइम द्वारा गायब कर दिया गया.

इस सम्बन्ध में पीड़ित श्री सिंह ने स्थानीय थाना में प्राथिमिकी दर्ज कराया गया है जिसमे कहा गया है कि आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड विभाग का स्टाफ बताती हुई एक महिला ने मोबाइल नंबर पर पीड़ित से संपर्क कर के क्रेडिट कार्ड के बारे में पूछताछ की.

उसके बाद पीड़ित के खाते से एक लाख रुपये गायब हो गये. पुलिस मामले की छानबिन में लग गई है.

0Shares

लहलादपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के पंडितपुर गांव निवासी राजेंद्र चौधरी की पुत्री सुमन चौधरी को उसके ससुराल वालों ने दहेज़ उत्पीड़न में घर से निकाल दिया. इस मामले में सुमन ने जनता बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथिमिकी के अनुसार 24 फरवरी 19 को हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार सुमन की शादी सिवान जिले के तरवारा जीबी नगर थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी राजेंद्र चौधरी के पुत्र अजय कुमार चौधरी से हुई थी.

जिसमें उपहार स्वरुप पांच लाख नगद तथा सोने की चैन एवं अंगूठी सहित तीन लाख के अन्य सामान दिए गये. ससुराल में सभी ने कुछ दिनों तक अच्छा व्यवहार तथा प्यार – दुलार किया, मगर कुछ दिनों के बाद सुमन के पति एवं अन्य सदस्यों द्वारा बेगनआर गाड़ी की मांग किया जाने लगा.

जिसे देने में सुमन के पिता – भाई अपने को अक्षम पाए. इसके बाद 2 मई को अपने गांव पंडितपुर के कुछ सम्मानित व्यक्तियों के साथ डुमरी जाकर सुमन के ससुराल वालो से बातचीत किया गया.

मगर 3 अगस्त को ससुराल वालों ने सुमन को फिर मारा – पीटा तथा किरासन तेल छिड़क कर जलाने की कोशिश की. पड़ोसियों के बीच-बचाव करने से उसकी जान बची. उसी दिन ससुराल वालों ने उसे जबरन गाडी पर बैठा कर श्री ढोंढ़नाथ मंदिर के निकट छोड़ गये.

इस मामले में सुमन ने अपने पत्ति अजय कुमार चौधरी, ससुर राजेंद्र चौधरी, सास सबिता देवी, भैसुर सुनिल चौधरी, गोतनी माधुरी देवी एवं सीता देवी को अभियुक्त बनाया है.

0Shares

लहलादपुर: जनता बाजार थाना क्षेत्र की पुलिस ने दीपावली की रात जुए के अड्डे से एक एकनाली बन्दुक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक स्थानीय थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव निवासी मुकर्रम शाहिद बताया जाता है. जबकि दूसरा मुनटुन मियाँ भागने में कामयाब रहा.

बताया जाता है कि स्थानीय थाना क्षेत्र के दयालपुर बाजार में कुछ लोगों द्वारा जुआ खेला जा रहा था. उसी दरम्यान मुकर्रम शाहिद तथा एक दूसरे जुआरी हरिहर साह के बीच रुपयों की लेन-देन में विवाद छिड़ गया.

मुकर्रम का पक्ष लेते हुए वहाँ उपस्थित मुनटुन मियाँ ने गुस्से में आकर अपने घर से 12 बोर का एकनाली बन्दुक लाया, जिसे लेकर मुकर्रम ने हरिहर साह को निशाना बना लिया.

इसी दौरान रात्रि गश्ती में घूम रही पुलिस ने मौके पर पहुँच कर मुकर्रम को गिरफ्तार कर लिया, अन्यथा एक बहुत बड़ी घटना घट सकती थी.पुलिस ने गुस्से में चूर मुकर्रम गिरफ्तार कर लिया. जबकि बन्दुक का असली मालिक मुनटुन फरार हो गया. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकि होने की कोई सूचना नहीं थी.

0Shares

लहलादपुर: प्रखंड क्षेत्र के कटेयां गांव स्थित लोहिया भवन परिसर में लगने वाला महावीरी झंडा मेला शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. मेला का आनंद लेने हेतु भारी संख्या में लोग जुटे थे. सर्वप्रथम एकमा प्रखंड क्षेत्र के लगुनी गांव का महावीरी आखाड़ा सह जुलुस लोहिया भवन परिसर में प्रवेश किया. उसके बाद बारी-बारी से लहलादपुर प्रखंड के चकदेह, कटेयां, खरौनी से हाथी – घोड़े तथा बैंड बाजे के साथ आखाड़ा सह जुलुस मेले में प्रवेश किया.

इस दौरान पारम्परिक हथियार लाठी, डंडा, तलवार, गद्दा आदि के साथ बजरंगवली के जयकारा लगाते लोगों ने अखाड़ा सह जुलुस में शामिल हुआ तथा विभिन्न प्रकार के करतब (कला) दिखाते हुए अपने पारम्परिक युद्ध कौशल का परिचय दिया.

मेला में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के मद्देनजर जनता बाजार थाना के थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, मशहूर आलम, धीरेन्द्र सिंह आदि ने काफी मुस्तैद रहे. मेला नियंत्रण के लिये महिला आरक्षियों सहित भारी संख्या में आरक्षी बल की व्यवस्था की गई थी.

0Shares