शांतिपूर्ण महावीरी झंडा मेला सम्पन्न

शांतिपूर्ण महावीरी झंडा मेला सम्पन्न

लहलादपुर: प्रखंड क्षेत्र के कटेयां गांव स्थित लोहिया भवन परिसर में लगने वाला महावीरी झंडा मेला शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. मेला का आनंद लेने हेतु भारी संख्या में लोग जुटे थे. सर्वप्रथम एकमा प्रखंड क्षेत्र के लगुनी गांव का महावीरी आखाड़ा सह जुलुस लोहिया भवन परिसर में प्रवेश किया. उसके बाद बारी-बारी से लहलादपुर प्रखंड के चकदेह, कटेयां, खरौनी से हाथी – घोड़े तथा बैंड बाजे के साथ आखाड़ा सह जुलुस मेले में प्रवेश किया.

इस दौरान पारम्परिक हथियार लाठी, डंडा, तलवार, गद्दा आदि के साथ बजरंगवली के जयकारा लगाते लोगों ने अखाड़ा सह जुलुस में शामिल हुआ तथा विभिन्न प्रकार के करतब (कला) दिखाते हुए अपने पारम्परिक युद्ध कौशल का परिचय दिया.

मेला में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के मद्देनजर जनता बाजार थाना के थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, मशहूर आलम, धीरेन्द्र सिंह आदि ने काफी मुस्तैद रहे. मेला नियंत्रण के लिये महिला आरक्षियों सहित भारी संख्या में आरक्षी बल की व्यवस्था की गई थी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें