जनताबाजार थानान्तर्गत ग्राहक सेवा में केन्द्र में हुए चोरी की घटना का सफल उद्भेदन
06 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार साथ ही 01 विधि-विरूद्ध बालक निरूद्ध
Chhapra : जनताबाजार थाना पुलिस ने ग्राहक सेवा में केन्द्र में हुए चोरी की घटना का सफल उद्भेदन कर लिया है। साथ ही इस घटना मे शामिल 06 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि विगत 11 अप्रैल को सी०एस०पी० संचालक चंद्र प्रकाश द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि अज्ञात चोरों द्वारा एस्बेसट्स तोड़ कर सी०एस०पी० के अंदर से प्रिंटर, लैप्टॉप, बैट्री, यूपीएस, 5000 कैश, सी०सी०टी०वी० का डी०भी०आर० स्टोरेज चोरी कर लेने की घटना कारित की गयी। इस संबंध में चंद्र प्रकाश के लिखित आवेदन के आधार पर जनताबाजार थाना कांड सं0-71/25, दिनांक-11.04.25, धारा-303 (2)/334 (1) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। तकनिकी अनुसंधान एवं प्राप्त आसूचना के आधार पर 06 अभियुक्त को चोरी गयी समानों के साथ गिरफ्तार किया गया एवं 01 विधि विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया। कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता
1 . प्रिंस कुमार, पिता-प्रभुनाथ प्रसाद, साकिन-शिवटोला, थाना-जनताबाजार, जिला-सारण।
2. आकाश कुमार, पिता-कृष्णा प्रसाद, साकिन-भटवलिया, थाना-जनताबाजार, जिला-सारण।
3. राजन साह, पिता-लक्ष्मण साह, साकिन दयालपुर, थाना-जनताबाजार, जिला-सारण।
4. श्याम कुमार, पिता-केदारनाथ प्रसाद, साकिन-लहलादपुर, थाना-जनताबाजार, जिला-सारण।
5. संदीप सोनी, पिता-बलिराम सिंह, साकिन जनताबाजार, थाना-जनताबाजार, जिला-सारण।
6. मनु कुमार, पिता-रंजन प्रसाद, साकिन-लहलादपुर, थाना-जनताबाजार, जिला-सारण।
जप्त / बरामद सामानों की विवरणी
1. इनवर्टर-01, 2. बैट्री-01, 3. प्रिंटर-01