लहलादपुर: पैक्स चुनाव को लेकर अबतक नौ लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.
जिसमें कटेयां में पैक्स अध्यक्ष हेतु राजकुमार राय एवं बब्लू रावत तथा सदस्य हेतु सुनिल कुमार साह, बसहीं में सिर्फ सदस्य पद हेतु परसुराम राय एवं रामनरेश राय, दन्दासपुर में अध्यक्ष पद हेतु चंदा देवी, दयालपुर में अध्यक्ष पद हेतु बब्बन यादव तथा किशुनपुर लौआर में अध्यक्ष पद हेतु हीरालाल यादव एवं उपेंद्र यादव ने नामांकन किया.
धीरे धीरे नामांकन एक्सप्रेस ने भी रफ्तार पकड़ ली है. इसके साथ साथ क्षेत्र में प्रत्याशियों के जनसंपर्क अभियान भी तेज हो गया है. सभी अपने आने पक्ष में मतदाताओं को रिझाने के प्रयास करते हुए अपने पक्ष में वोट डालने का आग्रह कर रहे है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.