Chhapra: युवाओं की सामाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा सारण को शिक्षा के क्षेत्र में एक नया आयाम एक नया पहचान देने हेतु शिक्षा के लिए पूर्णता समर्पित फ्यूचर कैरियर पॉइंट का उद्घाटन योगिनिया कोठी में हुआ.

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में आए रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी देवानंद महाराज, राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व समन्वयक डॉ विद्यावाचस्पति त्रिपाठी, पुलिस सार्जेन्ट सारण पीएन सिंह सारण एकेडमी स्कूल के प्राचार्य रामयादी प्रसाद, प्राचार्य डॉ अंजली सिंह नगेंद्र रॉय, डॉ रविंदर सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर किया.

READ ALSO: छपरा में आधे दर्जन घरों में हुई चोरी का हुआ उद्भेदन, मास्टर माइंड सहित ने गैंग के सदस्य गिरफ्तार

छात्र-छात्राओं एवं युवाओं को संबोधित करते हुए रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी अतिदेवानंद महाराज ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है और शिक्षा का मुख्य उद्देश्य समाज निर्माण में अपना योगदान देना होना चाहिए ना कि सिर्फ ज्ञान अर्जन.

READ ALSO: राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए सारण के 15 सदस्यीय टीम का हुआ चयन

राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व समन्वयक डॉ विद्यावाचस्पति त्रिपाठी ने कहा कि जिस प्रकार से ये युवा समाज के लिए समर्पित होकर कार्य करते हैं उसको देखते हुए हम सभी कह सकते हैं कि आने वाले समय में ये लोग फ्यूचर कैरियर पॉइंट के माध्यम से सारण के छात्र छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में एक नई ऊंचाइयों तक ले जायेंगे.

धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रपति से सम्मानित संस्था निदेशक मंटू कुमार यादव ने किया. मंच संचालन प्रिंस कुमार ने किया.

0Shares

Chhapra:  छपरा में कॉम्पटीशन पॉइंट द्वारा नेवी( एसएसआर/एए) व एयरफोर्स एक्स व वाई ग्रुप के लिए स्पेशल बैच शुरू किया है. यह बैच खासकर 12 वी के युवाओं को तैयारी करने के लिए शुरू किया गया है. शहर के बजरंग नगर स्थित कॉम्पटीशन पॉइंट के निदेशक ने बताया कि ऐसी परीक्षाओं की तैयारी के लिए छपरा के छात्रों को शहर से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

निदेशक प्रभात ने बताया कि कम से कम समय मे ऐसे बैच में छात्रों को पूरी तैयारी करायी जाती है. उन्होंने बताया कि अभी तक संस्थान के सैकड़ो छात्र नेवी व एयरफोर्स में नौकरी पाकर देश की सेवा कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि संस्थान में बच्चों की पूरी तैयारी के लिए ऑफलाइन व ऑनलाइन दोंनो प्रकार के टेस्ट की व्यवस्था है. ताकि परीक्षा देते समय तैयारी पूरी रहे. 

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ ध्रुव कुमार सिंह के आकस्मिक निधन पर मानविकी संकाय अध्यक्ष प्रो उषा कुमारी की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन सोमवार को किया गया. शोक सभा में शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों ने डॉक्टर ध्रुव की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा उनके व्यक्तित्व के विभिन्न पहलुओं को स्मरण किया.

डॉ राकेश प्रसाद ने बताया कि डॉ ध्रुव कुमार सिंह जंतु विज्ञान विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे. वे विश्वविद्यालय के विधि पदाधिकारी भी थे. वे अत्यंत कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक एवं पदाधिकारी थे तथा अपने हर दायित्व का निर्वहन पूरी तन्मयता एवं ईमानदारी से करते थे. अपने विषय के विद्वान शिक्षक के रूप में उनकी प्रतिष्ठा थी और इस नाते अपने शिष्यों में काफी लोकप्रिय थे.

शोक सभा में डॉक्टर ध्रुव कुमार सिंह की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई. इस अवसर पर कुलपति डॉ हरिकेश सिंह, प्रतिकुलपति, कुलसचिव, पीआरओ डॉ केदारनाथ, डॉ राकेश प्रसाद समेत शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी और छात्र उपस्थित थे.

आपको बता दें कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ ध्रुव कुमार सिंह का आकस्मिक निधन उनके पटना आवास पर हो गया था. उनके निधन से शिक्षा जगत में शोक की लहर है.  

0Shares

Chhapra: काशी बाजार के वृंदावन कॉलोनी के निवासी अधिवक्ता सत्येंद्र कुमार सिंह के 11 वर्षीय पुत्र यश कुमार ने शिक्षा जगत में परचम लहराया है. काशी विश्वविद्यालय के अंतर्गत एकमात्र विद्यालय सेंट्रल हिंदू स्कूल (सीएचएस) में वर्ग 6 की राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा में 11वां स्थान प्राप्त किया है.

इस प्रवेश परीक्षा में उपस्थित छात्रों की कुल संख्या 35601 थी. यश ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षक अरुण कुमार जयसवाल को दिया है. परिवार के सभी सदस्यों ने यश की उज्जवल भविष्य की कामना की है और शुभकामनायें दी है.

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा रविवार को एस.डी.एस. पब्लिक स्कूल परिसर में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें शहर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के करीब पांच सौ से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए.

मालूम हो कि विद्यार्थी परिषद् हर वर्ष छात्र-छात्राओं में प्रतियोगिता की भावना को जागृत करने के लिए स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन करता है. प्रतियोगिता के कार्यक्रम प्रमुख अपूर्व भारद्वाज ने बताया कि प्रतियोगिता का परिणाम 09 जुलाई को प्रकाशित होगा, इसी दिन राजपूत उच्च विद्यालय के सभागार में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा.

प्रतियोगिता परीक्षा में वीक्षण कार्य एवं व्यवस्था में मुख्य रूप से विश्वविद्यालय संयोजक रितेश रंजन, विभाग संयोजक रवि पांडेय, जिला संयोजक बंशीधर कुमार, जिला छात्रा प्रमुख प्रियंका सिंह, प्रदेश कार्यकारी परिषद् सदस्य अपराजिता सिंह, अंकित कुमार सिंह, जिला एस.एफ.डी प्रमुख सन्नी सिंह, नगर सहमंत्री रश्मि सिंह, प्रकाश राज, कला एवं संस्कृति प्रमुख प्रशांत कुमार सिंह, नगर कार्यकारिणी सदस्य गुलशन कुमार, मोहित कुमार सिंह, राजा बाबू, रविशंकर चौबे, सुष्मिता कुमारी, ललिता यादव, प्रिया सागर, हर्षाली कुमारी, अंबिका सिंह, पूजा रावत, अमृता कुमारी, पूजा कुमारी, मनीष कुमार, प्रकाश बादल, सचिन चौरसिया उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: शहर के बजरंग नगर स्थित कंपटीशन प्वाइंट के छात्र गोलू पांडे को आर्मी हेड क्वार्टर-2 सिगनल ट्रेनिंग सेंटर गोवा में देशभर में प्रथम स्थान मिला है. यह जानकारी कंपटीशन पॉइंट के निदेशक प्रभात सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि गोलू पांडेय ने 2-एसटीसी में जनवरी 2019 में दौड़ लगाई थी. दौड़ और मेडिकल टेस्ट पास होने के बाद गोलू ने छपरा के कंपटीशन प्वाइंट के आवासीय ब्रांच में रह कर तैयारी की. कुछ ही दिन पहले मेधा सूची जारी की गई. जिसमें गोलू को प्रथम स्थान मिला.
जिले के बनियापुर प्रखंड निवासी दिनेश पांडे के पुत्र गोलू पांडेय अब सेना में क्रॉप्स ऑफ सिग्नल के जवान है.  निदेशक ने बताया कि संस्थान के आवासीय ब्रांच से अभी तक सैकड़ो छात्र आर्मी में भर्ती हो कर देश की सेवा कर रहे है. गोलू पांडेय ने अपने सफलता का श्रेय माता पिता और संस्थान के निदेशक प्रभात सिंह को दिया. गोलू की सफलता से पूरे गांव में खुशी का माहौल है.
0Shares

Chhapra: बीपीएससी द्वारा बिहार के सरकारी प्रशिक्षण महाविद्यालयों में व्याख्याता चयन हेतु आयोजित लिखित परीक्षा में सारण जिले की नियोजित शिक्षिका शिखा सिन्हा ने भी सफलता हासिल की है. शिखा सिंहा टीईटी उत्तीर्ण होकर स्नातक विज्ञान में उत्क्रमित मध्य विद्यालय मगाईडीह छपरा सदर में कार्यरत हैं. साथ ही बिहार नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ सारण की प्रवक्ता भी हैं.

बहुमुखी प्रतिभा की धनी कुमारी शिखा सिन्हा ने प्रथम प्रयास में ही यह मुकाम हासिल की है. इनके पति प्रभाकर राठौर दाऊदपुर में स्टेशन मास्टर हैं. सिखा सफलता से खुश होकर उनके विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं सचिव प्राथमिक शिक्षक संघ सुरेंद्र सिंह ने बहुत-बहुत बधाई दी है. साथ ही सभी शिक्षकों ने बधाई देते हुए आशा व्यक्त की है कि अंतिम मेघा सूची में भी यह स्थान प्राप्त कर सकें.

0Shares

Chhapra: सरकारी विद्यालयों में आगामी 1 से 5 जुलाई तक ‘कचरा उत्सव’ मनाया जाएगा. पांच दिवसीय इस कचरा उत्सव मनाने को लेकर बिहार शिक्षा परियोजना के असैनिक कार्य पदाधिकारी ने सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा को पत्र भेजकर इस पांच दिवसीय कचरा उत्सव कार्यक्रम को शत प्रतिशत मना कर बच्चों में सफाई के प्रति जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया गया है.

जिले के सभी स्तर के विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं आगामी 1 जुलाई से लेकर 5 जुलाई तक कचरा उत्सव मनाएंगे.

Read Also: जल्द बदलेगी शिल्पी पोखरा की सूरत, हटेगा अतिक्रमण, जीर्णोद्धार को लेकर डीएम ने किया निरीक्षण

जारी पत्र के अनुसार प्रथम दिन विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा चेतना सत्र के दौरान बच्चों को इस उत्सव के बारे में जानकारी दी जाएगी. साथ ही साथ इसे मनाने को लेकर जारी दिशा-निर्देशों को भी बच्चों के बीच बताया जाएगा. इस दौरान बाल संसद और मीना मंच की सक्रिय भूमिका रहेगी.

5 दिवसीय इस कार्यक्रम में बच्चों को ‘कचरा महोत्सव’ क्यों मनाया जा रहा है ? अपशिष्ट प्रबंधन क्या है ? सूखा और गीला कचरा किसे कहते हैं ? तथा इन सूखे और गीले कचरा का निपटारा कैसे किया जाएगा ? इसकी जानकारी दी जाएगी.

साथ ही साथ पांचवे दिन जनमानस में जागरूकता को लेकर विद्यालय से प्रभातफेरी भी निकाली जाएगी, जिसमें बच्चे कचरा के सही निपटारा को लेकर जनमानस को जागरूक करेंगे.

0Shares

Chhapra: उत्क्रमित  मध्य विद्यालय चनचौरा के शिक्षक व्यास सिंह ने प्राथमिक शिक्षक संघ पर कई आरोप लगाते हुए बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव को चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने बताया है कि प्राथमिक शिक्षक संघ, सारण के कुछ सदस्यों एवं पदाधिकारियों द्वारा शिक्षकों की प्रोन्नति को बाधित करने का प्रयास किया गया. जबकि उन्हें इन्हें सफलता नहीं मिली तो उन लोगों ने प्रयासों द्वारा प्रोन्नति को रद्द कराने का कार्य किया गया. इतना से भी इन्हें संतोष नहीं हुआ तो इन लोगों द्वारा शिक्षकों की जो नियुक्ति तिथि से वेतन निर्धारण विभाग द्वारा किया गया था. उसे रद्द कराने हेतु क्षेत्रिय शिक्षा उप निदेशक, सारण प्रमंडल के यहां प्रयास किया जा रहा है.
अंकनिय है कि बहुत से शिक्षक अपना वेतन निर्धारण करा कर अंतर वेतन का भुगतान लेकर उससे बच्चों की पढ़ाई, बेटी की शादी जैसे महत्वपूर्ण कार्य कर चुके हैं. और यदि इसे क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक सारण प्रमंडल द्वारा रद्द किया जाता है तो ऐसे शिक्षक आर्थिक क्षति उठाने के लिए बाध्य होंगे.
श्री व्यास ने आरोप लगाते हुए लिखा है कि विश्व का शायद यह पहला संगठन प्राथमिक शिक्षक संघ होगा जो अपने सदस्यों को सरकार से प्राप्त सुविधाओं को रद्द कराने हेतु कार्य कर रहा है. एक तरफ शिक्षक विगत 4 माह से वेतन नहीं मिलने से परेशान हैं और दूसरी तरफ संगठन के सम्मानित पदाधिकारियों द्वारा उनके वेतन एवं निर्धारण एवं प्रोन्नति रद्द कराई जा रही है.
0Shares

Chhapra: अवर प्रादेशिक नियोजनालय सारण छपरा द्वारा बेरोजगार युवकों के लिए जॉब कैम्प्स का आयोजन किया जाएगा. इसके तहत 29 जून को शिव शक्ति बायोटेक्नोलॉजी लिमिटेड द्वारा अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा के कार्यालय परिसर में जॉब कैम्प्स आयोजित किया जाएगा.

जॉब कैम्प्स में Sales Trenee एवम एग्रीकल्चर ऑफिसर की भर्ती की जानी है. कुल 50 पदों भर्ती की जाएगी जिसमें शैक्षणिक योग्यता 12वीं एवम स्नातक (बॉटनी एग्रीकल्चर) से पास होना चाहिए वही उम्र सीमा 20 से 40 वर्ष तक निर्धारित है.

इसके अलावा वेतन ₹6000 से 7000 TA+ DA एवं इंसेंटिव एवं 8000 से लेकर 11000 TA+ DA प्लस इंसेंटिव है. अभ्यर्थी अपने साथ अपने शैक्षणिक योग्यता की छाया प्रति एवं रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लाना सुनिश्चित करेंगे.

0Shares

Chhapra: एसएफआई केन्द्रीय कमिटी के अखिल भारतीय आह्वान पर एसएफआई सारण द्वारा राजेन्द्र कालेज गेट के सामने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2019 के प्रति को जलाया गया.

इसे भी पढ़ें: शहर के बस स्टैण्ड के पास 1.5 करोड़ की लागत से बनेगा पार्क

सभा को सम्बोधित करते हुए एसएफआई के राज्य अध्यक्ष शैलेन्द्र यादव ने कहा कि सरकार नई शिक्षा नीति के माध्यम से शिक्षा का सम्प्रदायिकरण, नीजीकरण एवं व्यवसायिकरण
को अमली जामा पहनाने की भरपूर कोशिश मे लगने का काम तेजी से सम्पन्न करने पर बल दिया है. साथ ही साथ विश्वविद्यालयों को स्वायत्तता प्रदान कर सरकार के हस्तक्षेप से बाहर रख विश्वविद्यालय पदाधिकारियों की मनमानी को बढावा देने एवं छात्रों के आर्थिक तथा मानसिक दोहन करने का षडयंत्र रचा जा रहा है. जिसे एसएफआई कभी बर्दाश्त नही करेगी तथा इस संघी शिक्षा
नीति के खिलाफ एवं दूसरी शिक्षा नीति बहाल करने हेतु अनवरत रुप से संघर्ष करती रहेगी.

A valid URL was not provided.

वही एक सात सदस्यीय शिष्टमण्डल ने स्नातक प्रथम वर्ष 2018-19 के परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि विस्तार करने हेतु परीक्षा नियंत्रक के नाम एक स्मार पत्र राजेन्द्र महाविद्यालय के प्राचार्य को सौंपा.

इसे भी पढ़ें: छपरा के नबीगंज मोहल्ले में घर से 9 लाख की चोरी, घरवालों को घर में बन्द कर फरार हुए चोर

मौके पर मुख्य रुप से सरताज खान उपाध्यक्ष, मजहारी, रिजवान, पंकज कुमार, हिमांशु कुमार आदि मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: सरकारी विद्यालय में कार्यरत नवप्रशिक्षित शिक्षकों के वेतन पुनरीक्षण तथा सेवा पुस्तिका अद्यतन को लेकर एक बार फिर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना सुनील कुमार गुप्ता ने पत्र जारी किया है.

जारी पत्र के अनुसार सेवा पुस्तिका के अधतन का कार्य 4 जुलाई से लेकर 26 जुलाई तक प्रखंड वार किया जाएगा.

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना सुनील गुप्ता द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि D.El.Ed नियमित एवं ओडीएल समूह ए बी सी डी के नवप्रशिक्षित शिक्षकों के वेतन पुनरीक्षण का कार्य एवं सेवा पुस्तिका अद्यतन को लेकर पूर्व में 15 मई तक सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों से प्रति हस्ताक्षरित सेवा पुस्तिका की मांग की गई थी, लेकिन जिला कार्यालय में सेवा पुस्तिका नहीं आने के कारण एक बार फिर प्रखंडवार तिथि का निर्धारण करते हुए 4 जुलाई से 26 जुलाई तक सेवा पुस्तिका अद्यतन एवं वेतन पुनरीक्षण का कार्य किया जाना है.

इसे भी पढ़ें:आपातकाल लोकतंत्र का काला अध्याय: अशोक सिंह

डीपीओ ने सभी शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह अपने प्रखंड के नवप्रशिक्षित शिक्षकों के वेतन पुनरीक्षण एवं सेवा पुस्तिका का अद्यतन कर 30 जून तक जिला कार्यालय को उपलब्ध करा दें. जिससे कि तिथिवार शिक्षकों की सेवा पुस्तिका एवं वेतन पुनरीक्षण का कार्य किया जा सके.

उधर इस मामले में परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि नव प्रशिक्षित शिक्षकों के वेतन पुनरीक्षण को लेकर पूर्व में संघ के पहल पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा प्रखंड वार तिथि का निर्धारण किया गया था, लेकिन निर्धारित तिथि पर कार्य नहीं हो सका. पुनः एक बार फिर संघ के पहल पर डीपीओ द्वारा इस कार्य के लिए प्रखंड वार तिथि का निर्धारण 4 जुलाई से 26 जुलाई तक किया गया है.

निर्धारित तिथि के अनुसार एक-एक दिन 20 प्रखंड के नव प्रशिक्षित शिक्षकों के सेवा पुस्तिका एवं वेतन पुनरीक्षण के अद्यतन का कार्य किया जाएगा.

श्री सिंह ने सभी शिक्षा पदाधिकारी एवं शिक्षकों से आग्रह किया है, कि वह अपने सेवा पुस्तिका के अद्यतन एवं वेतन पुनरीक्षण का कार्य समय करा ले. श्री सिंह ने कहा कि इस कार्य से शिक्षकों को प्रतिमाह 6 से 7000 रुपए का आर्थिक लाभ होगा. जब तक यह कार्य संपन्न नहीं होता तब तक वह इस लाभ से वंचित रहेंगे. जिससे प्रतिमाह उन्हें 6 से 7000 रुपये की हानि होगी.

जिसमें मुख्य रुप से जिला सचिव संजय राय, जिला प्रवक्ता संजय यादव, हवलदार माझी, अनुज यादव, निजाम अहमद, विनोद राय, लल्लन राय, उमेश राय, राहुल रंजन, रंजीत सिंह, संतोष कुमार, अनिल दास, स्वामी नाथ राय, राजेश कौशिक, राजू सिंह, अशोक राय, सानंद सारी, सुनील सिंह, अजय सिंह आदि शिक्षक उपस्थित थे.

A valid URL was not provided.
0Shares