Chhapra: पटना में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए सारण के प्रतिनिधित्व करने के लिए 15 सदस्य टीम का चयन किया गया. इस टीम के गठन से पूर्व विभिन्न प्रखंडो में साइकिलिंग प्रतियोगिता करा कर उत्कृष्ट करने वाले खिलाडियों का चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में किया गया.
सारण टीम में पांच बालिका तथा दस बालक चयन किया गया है. जो 13 जुलाई से 14 जुलाई तक राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. महिला टीम के कोच के रूप में संयुक्त सचिव साइकिलिंग संघ की रीता पाल तथा पुरुष वर्ग में टीम के कोच के रूप में सारण साइकिलिंग के सदर सचिव अमन राज को बनाया गया.
पुरूष वर्ग में खिलाड़ी का नाम -आदर्श, रिशभ, सुधीर ,अजीत, रौशन,सक्षम, रॉकी, रमेश तथा महिला वर्ग में रोशनी, मांजू, तनु,सोनम, नेहा शामिल है. इस चयन कीजानकारी सारण साइकिलिंग संघ के सचिव परभातेश कुमार तथा खेल शिक्षक सुरेश प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से दी. साथ ही युवा समाजसेवी अमरेंद्र कुमार सिंह को सारण साइकिलिंग एसोसिएशन का संरक्षक बनाया गया.