Chhapra: काशी बाजार के वृंदावन कॉलोनी के निवासी अधिवक्ता सत्येंद्र कुमार सिंह के 11 वर्षीय पुत्र यश कुमार ने शिक्षा जगत में परचम लहराया है. काशी विश्वविद्यालय के अंतर्गत एकमात्र विद्यालय सेंट्रल हिंदू स्कूल (सीएचएस) में वर्ग 6 की राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा में 11वां स्थान प्राप्त किया है.
इस प्रवेश परीक्षा में उपस्थित छात्रों की कुल संख्या 35601 थी. यश ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षक अरुण कुमार जयसवाल को दिया है. परिवार के सभी सदस्यों ने यश की उज्जवल भविष्य की कामना की है और शुभकामनायें दी है.