Chhapra: प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को शहर के एस डी एस पब्लिक स्कूल में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा रेडियो प्रसारण सुना गया. प्रसारण के बाद कार्यकर्ताओं के बीच प्रधानमंत्री द्वारा हुईमन की बात पर चर्चा करते हुए स्थानीय विधायक ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो अपनी मन की बात से सीधे जनता से जुड़े हैं.
जनता से अपनी राय सुझाव भी पत्र द्वारा पीएम मांगते हैं, आज के चर्चा में प्रधानमंत्री ने इतने बड़े लोकतंत्र देश में सफल चुनाव कराने पर सैनिक, प्रशासन, चुनाव आयोग एवं जनता का आभार कहा है.
कार्यकर्ताओं के बीच अपनी बात को रखते हुए प्राचार्य अरुण सिंह ने कहा कि आज के प्रधानमंत्री के मन की बात में उन्होंने जनता से अपील किया कि जल हमारे लिए भगवान का प्रसाद है. इसे संरक्षण करना जरूरी है. हम लोगों को स्वयं पहल करना चाहिए. लोगों के बीच जाकर इस पुनीत कार्य के लिए प्रेरणा देनी होगी.
इस मौके पर भाजपा प्रवक्ता धर्मेन्द्र चौहान शांतनु कुमार नगर अध्यक्ष चौधरी बाबा विवेक सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे