Chhapra: छपरा में कॉम्पटीशन पॉइंट द्वारा नेवी( एसएसआर/एए) व एयरफोर्स एक्स व वाई ग्रुप के लिए स्पेशल बैच शुरू किया है. यह बैच खासकर 12 वी के युवाओं को तैयारी करने के लिए शुरू किया गया है. शहर के बजरंग नगर स्थित कॉम्पटीशन पॉइंट के निदेशक ने बताया कि ऐसी परीक्षाओं की तैयारी के लिए छपरा के छात्रों को शहर से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
निदेशक प्रभात ने बताया कि कम से कम समय मे ऐसे बैच में छात्रों को पूरी तैयारी करायी जाती है. उन्होंने बताया कि अभी तक संस्थान के सैकड़ो छात्र नेवी व एयरफोर्स में नौकरी पाकर देश की सेवा कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि संस्थान में बच्चों की पूरी तैयारी के लिए ऑफलाइन व ऑनलाइन दोंनो प्रकार के टेस्ट की व्यवस्था है. ताकि परीक्षा देते समय तैयारी पूरी रहे.
0Shares
ADVT-J-ALANKAR-copy copy
A valid URL was not provided.