छपरा शहर में निकली शिव विवाह शोभा यात्रा की झलकियाँ देखने के लिए यहाँ Click करें
छपरा: शहर में महाशिवरात्रि हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है.सूर्योदय के साथ ही शहर के विभिन्न मंदिरों में शिव जी का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.









ChhapraToday News
छपरा: शहर में महाशिवरात्रि हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है.सूर्योदय के साथ ही शहर के विभिन्न मंदिरों में शिव जी का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.
छपरा: शहर में महाशिवरात्रि हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है.सूर्योदय के साथ ही शहर के विभिन्न मंदिरों में शिव जी का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.
उत्साह के साथ निकली शिव बारात शोभा यात्रा
महाशिवरात्रि के अवसर पर शहर के मनोकामना नाथ मंदिर(नेवाजी टोला) और रामजानकी मंदिर(छत्रधारी बाजार) से उल्लास पूर्वक शिव बारात शोभा यात्रा निकाली गई.इस शोभा यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए.हर तरफ उत्साह का माहौल दिखा.
शिव बारात में शिव शंकर स्वयं रथ पर सवार थे,उनके बारात में ब्रम्हा,विष्णु,यमराज,इंद्र,नंदी,नारद,नवग्रह समेत कई देवता और दानव भी मौजूद थे.पाताल लोक से कई रासक्ष,दैत्य,गण,भूत,बैताल भी बारात में शामिल हुए.
डीजे की धुन में झूम उठे श्रद्धालु
शिवरात्रि के अवसर पर शहर में निकली भव्य शोभा यात्रा में दर्जनों की संख्या में डीजे शामिल था.पुरुष हों या महिला,युवा हो या छोटे बच्चे सबने बारात में डीजे की धुन पर जमकर डांस किया.शहर में पूरा वातावरण भगवान शिव के जयकारों से भक्तिमय हो गया.
17 फुट का राक्षस रहा आकर्षण का केंद्र
शिव बारात में शामिल 17 फुट लंबा आदमकद राक्षस आकर्षण का केंद्र रहा.बारात निकलने के क्रम में चौक-चौराहों पर इस राक्षस को देखने के लिए लोगों में खासकर छोटे बच्चों में काफी उत्सुकता रही.
हर चौक पर बारात का किया गया स्वागत
शिव बारात शोभा यात्रा के स्वागत के लिए हर चौक-चौराहों पर विभिन्न पूजा समितियों द्वारा विशेष व्यवस्था की गई.बारात में शामिल लोगों के लिए शरबत और ठंढे पानी के कई स्टॉल लगाए गए.
बारात के दौरान एलर्ट दिखा पुलिस प्रशासन
शिव बारात को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद दिखी.सदर एसडीपीओ मनीष कुमार ने खुद ही सुरक्षा की कमान संभाली.दल-बल के साथ वह भी बारात में मौजूद रहे.
छपरा: भूत, पिसाच, दानव और देवताओं संग भगवान शिव की विवाह शोभा यात्रा शहर में भ्रमण के लिए निकल चुकी है. शोभा यात्रा कटरा स्थित मनोकामना नाथ मंदिर से शुरू हुई जो पुरे नगर का भ्रमण करेगी.
शोभा यात्रा में दर्जनों की संख्या में बैंड, डीजे शामिल है.
वहीँ 17 फिट का राक्षस सभी के लिए कौतुहल का केंद्र बना हुआ है.
शोभायात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के भी पुख्ता बंदोबस्त किये गए है. सदर SDPO मनीष खुद ही पेट्रोलिंग कर रहे है.
छपरा: महाशिवरात्रि के अवसर पर आज जैसे ही शिवालयों के पट खुले श्रद्धालुओं की भीड़ जलाभिषेक करने के लिए उमड़ पड़ी. लंबी लंबी कतारों में खड़े होकर भक्त भगवान आशुतोष के जलाभिषेक के लिए खड़े दिखे.
शहर के धर्मनाथ मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ जलाभिषेक को पहुंची थी.
महाशिवरात्रि को लेकर प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के इंतजाम किये गए है.
छपरा: नगर थाना परिसर में महाशिवरात्रि की तैयारियों का जायजा लेते हुए शिवविवाह शोभा यात्रा को शांति पूर्वक संपन्न कराने हेतु शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया.
सदर एसडीपीओ मनीष कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए शांति समिति के सदस्यों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, विभिन्न पूजा समिति के सदस्यों एवं शिव विवाह शोभा यात्रा से जुड़े लोगों से महाशिवरात्रि के अवसर पर अपने इलाके में शांति व्यवस्था कायम रखने में पूर्ण सहयोग की अपील की.
इस बैठक में नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार, भगवान बाजार थानाध्यक्ष महेश प्रसाद यादव,सामजिक कार्यकर्त्ता श्यामबिहारी अग्रवाल, नारायण राय समेत शांति समिति से जुड़े लोग शामिल हुए.
छपरा: 8 मार्च को आयोजित की जाने वाली अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर सेक्रेट हार्ट मिशन स्कूल के परिसर में एकता स्वयं सहायता समूह के महिलाओं द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की लगभग दो सौ महिलाओं ने अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए कहा कि हमें ‘अबला नही बल्कि सबला के रूप में अपनी पहचान बनाने की जरुरत है’.
इस कर्यक्रम में उपस्थित स्वयं सहायता समूह की संचालिका सिस्टर ज्योति ने कहा कि अभी भी महिलाओ को जितना अधिकार मिलना चाहिए उतना मिल नहीं पा रहा है बावजूद इसके हमलोगो ने लगभग दो सौ से ज्यादा स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं के उत्थान हेतु कई योजनाओं का क्रियान्वयन किया है.
इस अवसर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं एवं स्कूल की छात्राओ द्वारा असामी नृत्य और लालच में धोखा तथा लोहरा डांडिया नाटक का मंचन किया गया. कार्यक्रम में समाज सेविका सिस्टर ज्योति, सेक्रेट हार्ट मिशन स्कूल की प्राचार्या सिस्टर क्लारा, सिस्टर रेखा, सिस्टर दीपा, सिस्टर फ्रांसिस्का, सिस्टर फिलोमिना, सोहन मांझी, दिनेश, मोहन, मंजू व उषा देवी सहित सैकड़ों लोग शामिल थे.
छपरा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाजीपुर में आयोजित होने वाली सभा को लेकर छपरा के भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी तैयारी शुरू कर दी है. भारतीय जनता पार्टी की नगर इकाई की बैठक छपरा नगर अध्यक्ष सुरेश विश्वकर्मा की अध्यक्षता में स्नेही भवन में हुई. बैठक में 12 मार्च को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सभा में हाजीपुर जाने के लिए विस्तृत चर्चा की गई. बैठक में हजारों भाजपा के कार्यकर्ताओं को हाजीपुर ले जाने का फैसला लिया गया.
प्रचार-प्रसार के लिए शहर से लेकर गांव तक बैनर-पोस्टर तथा तोरण द्वार बनाये जायेंगे. छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि छपरा विधानसभा से सैकड़ो वाहन के माध्यम से कार्यकर्ताओं को हाजीपुर ले जाया जायेगा. भाजपा के जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश उपाध्याय ने भी बैठक को सम्बोधित किया. बैठक में भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि नीरज त्रिपाठी, शान्तनु सिंह, विवेक सिंह, राजेश फैशन, संजय आर्या, सत्या सिंह, पियुश आनंद, सुमन दुबे,मनोज कुमार गुप्ता, उपेन्द्र राम,अजय प्रसाद, विश्वनाथ बैठा, गौरी सिंह आदि सदस्य उपस्थित हुए.
छपरा: शहर में महाशिवरात्रि के अवसर पर हर वर्ष आयोजित की जाने वाली शिवबारात शोभा यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
शोभा यात्रा नेवाजी टोला स्थित मनोकामना नाथ मंदिर के प्रांगण से निकलकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए गुजरेगी.इस दौरान भव्य जुलुस में हजारों शिवभक्त शामिल होंगे.
शोभा यात्रा में शिव बारात की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र होती है.हाथी,घोड़े,बैल,ऊंट,बैंड बाजे के साथ बारात निकालने की तैयारियां की जा रही हैं.शिव बारात में भगवान शिव के रथ के साथ सभी भगवान,दानव,गण,नंदी समेत अन्य कई रूप धर कर बारात को जीवंत किया जाता है.
विभिन्न चौक-चौराहों पर बारात के स्वागत के लिए पूजा समितियों द्वारा विशेष इंतजाम किये जाएंगे.बरातियों के लिए शरबत,ठंढा पानी,पूड़ी-सब्जी और भांग की व्यवस्था भी की जा रही है.
महाशिवरात्रि इस बार सोमवार को ही है जिसे लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह है.शहर के विभिन्न शिव मंदिरों में भी महाशिवरात्रि को लेकर तैयारियां आरम्भ कर दी गई हैं.
छपरा: डीएम दीपक आनंद ने शुक्रवार को समाहरणालय सभा कक्ष में जिले के सभी प्रखंड, अंचल, बाल विकास कार्यालय, अनुमंडल तथा जिला समाहरणालय के प्रधान सहायकों की बैठक की और समीक्षा के क्रम में लंबित मामलों की सूची देखकर सभी प्रधान सहायकों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि या तो मामलों का निष्पादन अविलम्ब करें या फिर कार्रवाई के लिए तैयार हो जाएं.
डीएम ने सभी प्रधान सहायकों को निर्देश दिया कि वे रोकड़ वही शीर्षवार/बैंकवार जांचकर अद्यतन करें और जनशिकायतों के सभी लंबित मामलों का निष्पादन सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि कई निर्देश के बावजूद अभी भी कई कार्यालयों में सेवान्त लाभ के मामले लंबित है. उन्होंने कहा कि यदि प्रधान सहायकों की लापरवाही के कारण किसी भी कार्यालय में सेवान्त लाभ का मामला निरीक्षण के क्रम में लंबित पाया गया तो संबंधित प्रधान सहायकों पर कार्रवाई तय है. डीएम ने कहा कि इस वितीय वर्ष की समाप्ति के पूर्व सभी प्रधान सहायक अपने-अपने कार्यालयों का लंबित ए0सी0/डी0सी0 बिल का शत्प्रतिशत समायोजन कराना सुनिश्चित करें.
डीएम ने कहा कि प्रधान सहायकों की ये जिम्मेवारी है कि लोकसेवा अधिकार कानून के तहत प्राप्त सभी आवेदनों का नियत समय के अंदर निष्पादन कर ले. उन्होंने आर0टी0पी0एस0 के मामले लंबित रहने पर भी चिन्ता व्यक्त की और प्रधान सहायकों को सख्त हिदायत दी.
डीएम ने न्यायालय से संबंधित सभी लंबित मामलों, सूचना का अधिकार, लोकयुक्त, मानवाधिकार, संसद, विधानसभा तथा लेखा नियंत्रक सह महापरीक्षक की कंडिकाओं के शत्प्रतिशत अनुपालन का निदेश दिया.
छपरा: लंबित मामलों के निपटारे के लिए डीएम दीपक आनंद ने सभी वरीय पदाधिकारियों को अपने अपने प्रखंड में कैम्प लगा कर मामलों के निपटारे का निर्देश दिया है. प्रखंड/अंचल/बाल विकास परियोजनाओं में इससे संबंधित मामले समीक्षा के क्रम में बड़ी संख्या में लंबित पाए गए जिसके कारण डीएम ने सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों को निदेश दिया है कि वे 5 मार्च को अपने-अपने प्रखंडो में कैम्प कर लंबित मामलों का निष्पादन सुनिश्चित कराएंगे और उसी दिन संध्या में रिर्पोट देंगे.
छपरा: इंटरमीडिएट परीक्षा के अंतिम दिन गणित विषय की परीक्षा में तीन परीक्षार्थियों को नकल के आरोप में निष्कासित किए गए. वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर केन्द्रों के बाहर पाए जाने की खबर पर डीएम ने कड़ा रूख अख्तियार करते हुए कहा कि वे उत्तर सही है या गलत इसकी जांच कराकर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला शरारत पूर्ण है और जानबूझकर परीक्षार्थी को गुमराह करने के लिए ऐसा किया गया है. उन्होंने कहा कि ऐसे शरारती तत्वों की पहचान कर उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई भी करने हेतु जिला प्रशासन प्रयासरत है. मैट्रिक की परीक्षा में ऐसे अफवाह फैलाने वाले तत्वों पर प्रशासन पूर्व तैयारी सुनिश्चित करेगा. उक्त जानकारी जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी बी के शुक्ला ने दी.
छपरा: शहर में आये दिन चोरी की घटना बढ़ते ही जा रही है. रात के अंधेरे में चोर आसानी से चोरी की घटना को अंजाम देकर चंपत हो जा रहे हैं. बीती रात नगर थाना क्षेत्र के नेहरू चौक कॉपरेटिव कॉलोनी में चोरों ने प्राथमिक विद्यालय चैनवा में कार्यरत शिक्षिका अंजू आनंद के घर के मुख्य द्वार का ताला तोड़ कर घटना को अंजाम दिया.
शिक्षिका अंजू आनंद ने बताया कि वे ट्रेनिंग के सिलसिले में गोपालगंज गयी हुई थी. घर में ताला बंद था. अज्ञात चोरों ने इसी का फायदा उठा कर घर से लगभग 4 लाख रुपये के सामान और जेवर चुरा लिए है. शिक्षिका अंजू आनंद नेहरू चौक कॉपरेटिव कॉलोनी स्थित हरिहर प्रसाद सिंह के मकान में किराये पर रहती है.
विदित हो कि बीते दिनों शहर के मौना चौक और सलेमपुर में भी चोरों ने बंद घर को निशाना बना कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस की रात्रि गश्ती नेहरू चौक एरिया में बराबर होती है. बावजूद इसके चोरों ने जितनी आसानी से घटना को अंजाम दिया वो उनके बढ़ते मनोबल को दर्शाता है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है और चोरों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.
© 2018 chhapratoday.com (TSMA)