छपरा: सारण के नया गांव में बनने वाले बैगन कारखाना को डालमियानगर स्थानांतरित किये जाने के विरोध में भगत सिंह चिंतन मंच व आजाद सोशल सोल्जर संस्था के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को गांधी चौक से एक विरोध मार्च निकालकर नगर पालिका चौक पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु व डीएम दीपक आनंद का पुतला फूंका गया.
मंच के सदस्यों का कहना था कि इससे सारण की हकमारी की जा रही है. जिसे सारण के लोग चुपचाप बर्दास्त नहीं करेंगे.
A valid URL was not provided.