छपरा: भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार के लोहार पट्टी में मकान का छज्जा गिरने से एक बच्चे की मौत हो गयी वही दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलों को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहाँ चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया.
घटना के सम्बन्ध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लोहार पट्टी के गल्ली से बच्चे गुजर रहे थे. तभी एक मकान का जर्जर छज्जा टूट गया और उनके ऊपर गिर गया. जिसमे दबने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने तुरत उन्हें सदर अस्पताल पहुँचाया जहाँ चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया. मृतक मोहन मांझी का 15 वर्षीय पुत्र टुनटुन है. जबकि घायल योगेन्द्र साह का पुत्र छोटू घायल है.