छपरा: पंचायत आम निर्वाचन को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु डीएम दीपक आनंद एवं एसपी सत्यवीर सिंह ने मतदान को प्रभावित करने वाली सामग्रियों यथा कैश, शराब, अन्य उपहार, सामूहिक भोज इत्यादि पर गहन एवं सूक्ष्म नजर रखने हेतु तथा मतदान को प्रभावित करने वाली सामग्रियों की विधिवत जब्ती एवं कानूनी कार्रवाई के लिए स्टेटिक निगरानी दल एवं फ्लाइंग स्कवायड का गठन किया है.
डीएम एवं एसपी ने मढ़ौरा अनुमंडल, में 4, सोनपुर अनुमंडल में 3, तथा छपरा सदर अनुमंडल में 7 उड़नदस्ता दल तथा मढ़ौरा में 4, सोनपुर में 3 तथा छपरा सदर में 8 स्टेटिक निगरानी दल का गठन करते हुए दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है. वहीं पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) को चुनाव व्यय अनुवीक्षण का नोडल पुलिस पदाधिकारी नियुक्त किया गया है.
डीपीआरओ बी.के. शुक्ला ने बताया कि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे मतदान को प्रभावित करने के आशय से प्रयोग की जाने वाली सभी तरह की सामग्रियों यथा उपहार की वस्तुओं, शराब, मोबाईल, नकद राशि, कपड़ा, घड़ी इत्यादि के परिचालन, वितरण, संग्रहण पर पूर्ण नियंत्रण लगाते हुए नियमानुसार जब्ती एवं वांछित कानूनी कार्रवाई करेंगे.