छपरा: केंद्रीय कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  राजीव प्रताप रूढ़ी अपने संसदीय क्षेत्र छपरा स्थित रेलवे जंक्शन पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन का उद्घाटन किया.

पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक राजीव मिश्र ने बताया की इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री कई उन्नत यात्री सुविधाओं के उद्घाटन के साथ-साथ छपरा कचहरी स्टेशन पर भी नए इंटरचेंज स्टेशन छपरा ग्रामीण एवं नवीनीकृत स्टेशन भवन एवं यात्री सुविधाओं का उद्घाटन किया.

READ ALSO:छपरा में करोड़ों की लागत से होगा रेलवे का विकास: रूढ़ी

कार्यक्रम को लेकर छपरा जंक्शन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे. वही स्टेशन परिसर में साफ़-सफाई पर भी आज विशेष ध्यान दिया गया है.

 

0Shares

छपरा: नगर थाना क्षेत्र के साहेबगंज तिनकोनिया के समीप मंगलवार देर रात एक रेडीमेड कपड़ों की  दुकान में आग लग गयी. आग की चपेट में आने से दुकान में रखे लाखो रुपये मूल्य में कीमती कपड़े जलकर खाक हो गए. 

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी

स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस व दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुँच गयी. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. 

0Shares

छपरा: राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में मंगलवार को समाहरणालय सभा कक्ष में तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर शपथ समारोह का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायधीश रमेश कुमार तिवारी एवं जिला दंडाधिकारी दीपक आनंद ने मुख्यतः उपस्थित न्यायपालिका के पदाधिकारियों को शपथ दिलायी कि वे तम्बाकू, मदिरा या किसी अन्य मादक पदार्थो का सेवन नहीं करेंगे.

0Shares

छपरा: जिले में संभावित बाढ़ के पूर्व तैयारियों तथा बाढ़ सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर विभिन्न आयोजनों से संबंधित विषय पर मंगलवार को जिलाधिकारी दीपक आनंद द्वारा समीक्षात्मक बैठक की गयी. बैठक में आपदा प्रबंधन से संबंधित यथा-बाढ़ नियंत्रण, स्वास्थ्य, पशुपालन, कृषि अंचल लोक स्वास्थ्य एवं अन्य विभागो एवं इन विभागो द्वारा विभाग से निर्गत आपदा मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप की जा रही कार्रवाई की समीक्षा की गयी.

समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता, सारण प्रमंडल द्वारा सारण जिलान्तर्गत सोनपुर से पानापुर तक 0-80 किलो मीटर तटबंधो को सुरक्षित बताया गया. उनके द्वारा बताया गया कि पानापुर के सरौंजा भगवानपुर एवं रिविलगंज के सिताबदियारा दो अति संवेदनशील स्थल है. जहां विशेष निगरानी रखी जाएगी तथा बाढ़ संघर्षात्मक सामग्रियों का भंडारण किया जा चुका है.

डीएम ने अंचल अधिकारियों को अंचल स्तर पर चिन्ह्ति शरणस्थलियों पर पेय जल, शौचालय, भवन आदि की व्यवस्था का सत्यापन करने तथा सरकारी एवं निजी नावो के सत्यापन के उपरांत आवश्यक मरम्मति/एकरारनामा एवं उनके रूट चार्ट तैयार कर लिये जाने आदि कार्रवाई अविलंब सम्पन्न कर लेने का निदेश दिया. साथ ही महाजाल/लाईफ जैकेट/ मोटर वोट की स्थिति का सत्यापन करने का भी निदेश डीएम ने दिया.

डीएम ने राहत वितरण हेतु पूर्व वर्षो के अनुभव के आधार पर संकटग्रस्त व्यक्ति समुहो की पहचान कर लिये जाने का निदेश दिया गया. मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के प्रतिनिधि को सभी प्रखंडो से संबंद्ध चिकित्सको की प्रतिनियुक्ति तथा आवश्यक मानव दवाओं की उपलब्धता का सत्यापन कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया. साथ ही पशुदवा/पशुचारा जिला पशुपालन पदाधिकारी, सारण को पशु दवाओं की उपलब्धता तथा पशुचारा की आवश्यकता का आकलन करने तथा पशुचारा हेतु निविदा की प्रक्रिया अपनाने का निदेश दिया गया.

डीएम ने शरणस्थलियों पर पेय जल की व्यवस्था हेतु अंचल अधिकारियों से समन्वय कर उपलब्ध चापाकलों का सत्यापन तथा खराब चापाकलो की मरम्मति का निदेश कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, छपरा को दिया गया.

स्चिव रेड क्रॉस सोसाईटी एवं सभी अंचल अधिकारियों को 1-7 जून तक मनाये जाने वाले बाढ़ सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर जिला स्तर के निर्गत निदेशो के अलोको में गोष्ठी एवं साईकिल रेस आदि आयोजित कर व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा उपलब्ध कराये जा रहे बैनर पम्पलेट आदि को डिस्पले एवं वितरण कराने का निदेश दिया गया

डीएम ने बताया कि 2015-30 तक के लिए आपदा जोखिम न्यूनिकरण रोड मैप तैयार किया गया है तथा सभी स्तरो से किसी प्रकार की आपदा की स्थिति में त्वरित कार्रवाई अपेक्षित होगी. अतः सभी तैयारिया ससमय पूर्ण कर ली जाय तथा उपलब्ध कराये गये प्रपत्र में सभी वांछित प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय.

बैठक में उप विकास आयुक्त, सारण, अपर समाहर्त्ता, सारण, वरीय उप समाहर्त्ता, आपदा प्रबंधन शाखा, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सारण, जिला पशुपालन, सारण कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण, प्रमंडल, छपरा, नहर प्रमंडल छपरा, सचिव, रेड क्रॉस सोसाईटी, छपरा, लघु सिचाई, प्रमंडल छपरा एवं सभी अंचल अधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: सदर अस्पताल में नवजात शिशुओं के लिए सीक न्यू बॉर्न केअर यूनिट आईसीयू का उद्घाटन क्षेत्रीय स्वास्थ्य अपर निदेशक डॉ बी.के. उपाध्याय द्वारा किया गया.

इस न्यू बॉर्न केअर यूनिट के माध्यम से नवजात शिशुओं के गहन उपचार के लिए सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. करीब 4 करोड़ की लागत से स्थापित यह आईसीयू 24 घंटे लगातार कार्य करेगा वहीं 16 चिकित्साकर्मियों की टीम को इसके क्रियान्वयन के लिए पदस्थापित किया गया है.

विदित हो कि जन्म के बाद नवजात शिशुओं के गहन उपचार के लिए सदर अस्पताल में समुचित सुविधा मौजूद नहीं रहने के कारण अभिभावक उन्हें पटना, मुजफ्फरपुर या बनारस ले जाते थे और कई बार तो समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण कुछ बच्चों की रास्ते में ही मृत्यु हो जाती है. छपरा में इस सुविधा के शुरू होने से नवजात शिशुओं के मृत्यु दर में कमी आएगी.

आईसीयू में मिलने वाली प्रमुख सुविधाएं:-

#वार्मर थेरोपी

#फ़ोटो थेरोपी

#सैक्शन मशीन

#ऑक्सीजन

#पैथोलॉजिकल जाँच

#वातानुकूलित भवन

#100 केवी का साउंडलेस जेनेरेटर

#चार वरीय चिकित्सक

#12 ए ग्रेड नर्स

इसके अतिरिक्त एक्स-रे, पैथोलॉजी एवं अतिरिक्त वार्ड की भी व्यवस्था इस आईसीयू में की गई है.

0Shares

छपरा: समाज के दलित और पिछड़े  वर्ग में शिक्षा के समुचित प्रचार-प्रसार से ही भारतीय समाज का सर्वांगीण विकास और उत्थान संभव है.  पूर्ण साक्षर भारत बनाने का संकल्प आज हर भारतीय को लेना चाहिए. अनपढ़ लोगों को साक्षर बनाने की दिशा में हम सब को मिलकर सार्थक प्रयास करना होगा.

उक्त बातें सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्राचार्य रामदयाल शर्मा ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा शहर के दलित बस्ती में आयोजित साक्षरता अभियान के समापन सत्र के दौरान कही.

पिछले एक सप्ताह से विद्या मंदिर के भैया-बहन विद्यालय के नेतृत्व में शहर के तमाम दलित बस्ती के लोगों के बीच साक्षरता अभियान चला रहे हैं. इस दौरान वैसे लोग जो गरीबी के कारण पढ़ना-लिखना नहीं सीख पाये उन्हें विद्यालय के बच्चों द्वारा अक्षर का बोध कराते हुए साक्षर बनाया गया.

इस साक्षरता अभियान में विद्यामंदिर के कई छात्र-छात्राओं ने काफी उत्साह के साथ भाग लिया. विद्यालय के छात्र सिद्धार्थ ने बताया कि समाज में सबको पढ़ने का हक़ है. स्वयं की शिक्षा के साथ गरीबों की बस्ती में आकर शिक्षा का प्रसार करने में आनंद की अनुभूति होती है.

समापन सत्र में विद्या मंदिर की टीम राजेन्द्र कॉलेज के पास बने दलित बस्ती पंहुची जहां कई निरक्षर पुरुष एवं महिलाओं को अक्षर बोध कराया गया. दलित बस्ती में रहने वाली 18 वर्षीया आरती जो अबतक अंगूठा लगाया करती थी उसने आज अपना नाम लिखना सीख लिया जिसके लिए उसने विद्यालय परिवार का ह्रदय से आभार व्यक्त किया.

इस साक्षरता अभियान में विद्यालय समिति के सुरेश सिंह, विद्यालय के छात्र-छात्राओं समेत कई आचार्यगण उपस्थित रहे.

0Shares

छपरा: रेलवे जंक्शन स्थित डोरमेट्री सभागार में गार्ड विद्या प्रसाद के विदाई समारोह का आयोजन किया गया. रेलवे कर्मचारियों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विद्या प्रसाद के अवकाश प्राप्त होने पर उन्हें सम्मानित भी किया गया.

कार्यक्रम के दौरान बनारस से स्थानांतरित होकर छपरा आये मिथलेश कुमार राय को भी रेलवे कर्मचारियों द्वारा सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में स्टेशन मास्टर, रेलवे इंस्पेक्टर, सीनियर डीएमओ समेत कई  गार्ड एवं रेल कर्मचारी मौजूद रहे.

0Shares

 छपरा: रेलवे कॉलोनी में सोमवार की दोपहर शॉट सर्किट के कारण लगी आग लग गयी  मौके पर मौजूद लोगों ने दिखाई सूझ-बुझ से आग पर काबू पाया गया.

0Shares

अगर आप रखते है स्टाइलिश बाल तो ये खबर है आपके लिए. गर्मी के दिनों स्टाइलिश बालों को अच्छा और सुन्दर  बनाये रखने के लिए निचे दिए गये उपाए आजमा सकते है. गर्मी के दिनों में स्टाइलिश बालों को संभालना बहुत मुश्किल हो जाता है.
आयरन, विटामिन डी-2 और विटामिन-डी जरूर लें. कमियों को दूर करें और अपना प्रोटीन इंटेक भी बढ़ाएं. अंडे या सोया अपनी डाइट में शामिल जरूर करें. साथ ही हरी सब्जियां खाना भी बहुत फायदेमंद होता है.

आपको ऐसा हेयर कलर चुनना चाहिए जो आपकी परसनेलिटी पर पर जंचे और स्किन टोन के साथ मैच करे. अपनी आंखों के रंग अनुसार भी हेयर कलर चुना जा सकता है. कुछ एक्सपर्ट्स हालांकि सलाह देते हैं कि ग्रे कवर करने के लिए या स्टाइलिश लुक के लिए स्ट्रीकिंग अब आम है. कलरिंग एजेंट्स बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं, इन्हें कमजोर बना सकते हैं और हेयरफॉल का कारण भी बन सकते हैं. इसलिए बार-बार कलर करने से बचें.

कंडीशनर बालों को पोषण देते हैं. अलग-अलग हेयर टाइप्स के हिसाब से बाजार में बहुत-से कंडीशनर्स मिल जाएंगे जो केमिकल वाले बालों के ट्रीटमेंट के अनुसार भी होते हैं. अपने हेयर टाइप के मुताबिक कंडीशनर चुनें और बीच में हेयर स्पा भी लें.

बालों को ग्लॉसी लुक और शाइन देने के लिए होते हैं सीरम. जब भी बाल धोएं तब सीरम यूज करें. इन्हें बालों के सतह पर लगाया जाता है. जब भी बाल धोएं तब सीरम लगाएं. बाल धोने के बाद सीरम लगाने से उनमें टेक्चर और शाइन बढ़ जाती है.

वेट जेल और हेयर वैक्स जैसे प्रॉडक्ट्स जो स्टाइलिश लुक के साथ बालों को होल्ड भी करते हैं अब ज्यादा चलन में हैं. बालों को वॉल्यूम देने वाले प्रॉडक्ट्स भी मशहूर हो रहे हैं. अगर आपको लगता है कि जेल ड्राय हो जाते हैं तो बाजार में ऐसे प्रॉडक्ट्स भी हैं जो बालों को शेप में रखते हैं. उन्हें वेट लुक देते हैं और सॉफ्ट बनाए रखते हैं.

मेल-बॉल्डिंग का दूसरा नाम है ऐन्ड्रोजेनेटिक एलोपेशिया. बॉल्डिंग के भी बहुत से तरीके हैं. अगर बाल लगातर झड़ रहे हैं तो पहले इसे कम करने की कोशिश करें और अगर ज्यादा ही झड़ चुके हैं तो फिर बॉल्डिंग को फ्लॉन्ट करना शुरू कर दें. एक और तरीका है ट्रांसप्लांटिंग करवा लें.

अगर पूरी तरह से बॉल्ड नहीं है तो हेयर वीविंग का विकल्प भी है. एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि अगर उम्र 60 से कम हैं तो ट्रांसप्लांट ही बेहतर रहेगा.  बॉल्ड लुक भी ट्रेंड में और ये बुरा भी नहीं लगता है. पूरे बॉल्ड लुक के साथ फ्रेंच बियर्ड रख सकते हैं.

अलग-अलग तरह के हेयर प्रॉडक्ट्स के साथ आप अपने बाल स्टाइल कर सकते हैं. बालों को स्टाइल करने के लिए भी बहुत से हेयर प्रॉडक्ट्स हैं. हेयर स्टाइल किसी के भी फेस-कट और परसनेलिटी से तय होती है, स्किन टोन से नहीं. हेयर स्टाइल चुनते हुए स्टाइलिस्ट से भी सलाह ली जा सकती है. ऐसी स्टाइल चुनें जो आपके फेस-कट पर सबसे ज्यादा जंचती हो.

बहुत से एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि हफ्ते में कम से कम एक बार बालों में तेल डालकर स्कैल्प की मसाज करें. वहीं कुछ कहते हैं कि तेल से ज्यादा फायदा स्कैल्प की मसाज करने से फायदा होता है. ब्लड सर्क्युलेशन बेहतर होता है जिससे बालों की ग्रोथ तेजी से होती है. इसलिए स्कैल्प की रेग्युलर मसाज करें.

0Shares

छपरा: छपरा नगर परिषद में इन दिनों पर्याप्त रूप में संसाधन उपलब्ध हैं, लेकिन उपलब्ध संसाधनों के अनुपात में सफाई व्यवस्था शून्य है.

पिछले कुछ दिनों में दर्जनों ट्रैक्टर, सफाई एवं कचड़ा ढोने उठाने वाली मशीनों की खरीदारी की गई है. जिससे शहर साफ़ और स्वास्थ्य रहे. लेकिन कुछ संसाधनों को छोड़कर कई मशीन कार्यालय परिसर में खड़े होकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए शोभा की वस्तु बन गई है.

मुख्य रूप से कुछ जगहों को छोड़कर शहर में कोई ऐसा स्थान नहीं जहाँ इन मशीनों से काम लिया जाए . शहर में ऐसे भी कई जगह है जहां इन मशीनों से सफाई व्यवस्था नहीं हो सकती है लिहाज़ा वहा बड़ी मशीनों की आवश्यकता है.

ऐसे में इन मशीनों को किन उदेश्यो की पूर्ति के लिये खरीदा गया है यह आम लोगों की समझ से परे है. शहर के कुछ लोगों से नगरपालिका की कार्य प्रणाली के बारे में बातचीत की गई अममून सभी लोगों ने नगरपालिका को स्वयं के स्वार्थ का साधन करार दिया. उपर से लेकर नीचे तक जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासन के कर्मचारी प्रत्यक्ष तौर पर दोषारोपण और अप्रत्यक्ष रुप से मिली भगत से काम करते हैं.

कुछ लोगों ने चौक चौराहों पर रखी डस्ट बीन की कहानी बयान करते हुए कहा कि पहले तो कई वर्षों तक यह नगरपालिका कार्यालय में पड़ी रही गुणवत्ता खत्म होने के बाद इनको सड़को के किनारे रखा गया अब आलम यह कि यह डस्ट बीन कबाड़ी हो चुका है. शहरवासियो को तो इन डस्ट बीन का फायदा तो नहीं लेकिन उनको जरूर मिला जो इसकी खरीदारी के समय कुर्सी पर काबिज थे. वैसे ही इन मशीनों की हुई इन मशीनों से शहर की सफाई हो ना हो कार्यालय का काम जरूर हो गया.

ऐसे में हम यही कहेंगे कि जनता हो गई त्रस्त जनप्रतिनिधि और कर्मचारी हुए मस्त. बहरहाल जनता की बात में सच्चाई है बावजूद इसके नगरपालिका के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियो को भी इन बातों पर ध्यान केंद्रित करना होगा.

0Shares

छपरा: डीएम-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पं0) दीपक आनंद के रिर्पोट पर राज्य निर्वाचन आयोग ने अमनौर के हुस्सेपुर के मतदान केन्द्र संख्या 110 के मतदान को रद्द कर दिया है.

ज्ञातव्य है कि यहां 26 मई को मतदान हुआ था. राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार उक्त अमनौर प्रखंड के मतदान केन्द्र संख्या 110 का पुनर्मतदान 1 जून 2016 को होगा. उक्त जानकारी डी0पी0आर0ओ0 बी0के0 शुक्ला ने दी है.

0Shares

छपरा: ‘सारण के सांसद, छपरा शहर से लापता हैं, कृपया कर 06152-242310 पर सूचित करें’, इस तरह के दर्जनों पोस्टर शनिवार को शहर के कई स्थानों पर सटे हुए देखे गए. 

सांसद के स्थानीय कार्यालय के अलावे नगरपालिका चौक गोलम्बर और थाना चौक गोलम्बर की दीवारों पर ऐसे पोस्टर देखें गए. अहले सुबह ही कई स्थानों पर पोस्टर के चिपके होने से चर्चाओ का बाजार गर्म रहा.

कुछ शहरवासी इस पोस्टर को सही ठहराते हुए कह भी रहे थे कि सही लिखा है चुनाव में तो खूब दर्शन होते थे अब तो बस टीवी पर ही दिखते हैं. तो वही कुछ लोग इसे शरारती तत्वों का काम बता रहे थे. हालांकि सुबह ही पोस्टर देखने के बाद हटा दिया गया लेकिन सांसद कार्यालय के मुख्य द्वार पर यह कई घंटों तक लगा रहा.

0Shares