बाबा बर्फानी के जयघोष से गूंजा शहर, अमरनाथ यात्रियों ने निकाली रैली

बाबा बर्फानी के जयघोष से गूंजा शहर, अमरनाथ यात्रियों ने निकाली रैली

छपरा: अमरनाथ यात्रियों के द्वारा बुधवार को शहर में मोटरसाईकिल रैली निकाली गयी. शिव भोला शंकर वेलफेयर क्लब के तत्वावधान में निकाली गयी इस रैली में बड़ी संख्या में शिव भक्तों ने भाग लिया. क्लब के छपरा शाखा अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल के नेतृत्व में साहेबगंज स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना के बाद मोटरसाईकिल रैली निकाली गयी.

रैली साहेबगंज चौक से प्रारंभ होकर सोनारपट्टी चौक, करीमचक, कटहरीबाग, गाँधी चौक, मौना चौक, सलेमपुर चौक, नगरपालिका चौक, थाना चौक, नारायण चौक, दहियावां, मलखाना चौक, हॉस्पिटल चौक, नई बाजार, कटरा, नबीगंज, ब्रह्मपुर, गुदरीबाजार, श्यामचक, भगवान बाजार, दारोगाराय चौक होते हुए सोनारपट्टी स्थित दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना के बाद समाप्त हो गई. 

इस अवसर पर भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ो शिव भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया. मोटर साईकिल रैली का शहर के कई जगह-जगह पर स्वागत किया गया.

इस अवसर पर सचिव पप्पू चौहान, राजेश कुमार, अमित कुमार, सिपु कुमार, धन्नु जी, दिलीप चौरसिया, दिनेश कुमार, मुन्नू सिंह, राकेश जायसवाल, भोली जी, किशन गुप्ता, सिध्दार्थ अग्रवाल, बाबू भाई, गुड्डू जी, मोहन जी आदि ने विशेष सहयोग किया.

0Shares
Prev 1 of 256 Next
Prev 1 of 256 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें