Chhapra: श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने प्रमंडल के समीक्षा बैठक के बाद स्थानीय परिसदन में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि बाल श्रमिकों को श्रम मुक्त कराने के लिए बचपन बचाव अभियान के तहत कार्य किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि होटल, प्रतिष्ठान के अंदर बाल श्रमिक कार्य ना करें इसके लिए प्रयास किये जा रहे है. अधिकारियों को इसके रोकथाम के लिए निर्देश दिए गए है. मार्च तक इस अभियान को पूरा करने का लक्ष्य है.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा श्रमिकों के लिए एक दर्जन से अधिक योजनाओं को चलाया जा रहा है. उनके जन्म से लेकर मृत्यु तक हर के लिए योजना के माध्यम से लाभ पहुंचाई जा रही है. इसके लिए जरूरी है कि सभी श्रमिकों का निबंधन कराया जाए. सघन अभियान चला कर कामगार मजदूरों का निबंधन किया जाएगा. इसमें मनरेगा ईंट भठ्ठा के मजदूरों को भी जोड़ा जाएगा.

उन्होंने कहा कि छात्रों के लिए नियोजन प्रक्रिया को और भी बेहतर किया जाएगा. कैरियर डेवलपमेंट के लिए कौशल विकास किया जा रहा है.

0Shares

Chhapra: जिले के मशरक प्रखंड के कर्णकुदरिया में बाबा साहब के प्रतिमा अनावरण के कुछ ही घंटों बाद रात में असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़े जाने के विरोध करते हुए पूर्व मंत्री सह रविदास चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय अनुश्रवण समिति के सदस्य शिवचंन्द्र राम ने कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने कहा कि बाबा साहब की प्रतिमा को खंडित करना भारतीय संविधान एवं लोकतंत्र पर हमला है.

साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशासन से बाबा साहब के प्रतिमा को खंडित करने वाले असामाजिक तत्वों पर हर हाल में कठोर कार्रवाई करने को कहा है. बाबा साहब के प्रतिमा के खंडित करने की घटना जिला प्रशासन की विफलता है. प्रशासन के लापरवाही के कारण ही डॉ. अंबेडकर के प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया है. अविलंब प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने वाले को चिन्हित कर कार्रवाई करने की मांग किया है.

पूर्व मंत्री ने कहा कि अनुसूचित जाति, जन जाति पर अत्याचार करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि देश में साजिश के तहत अनुसूचित जाति, जन जाति के लोगों को विकास से वंचित करने का कार्य किया जा रहा है. दलित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को साजिश के तहत प्रमोशन में मिलने वाले आरक्षण को समाप्त कर रही है.

 

भाजपा सरकार ने एससी, एसटी के विकास के बजट में भारी कटौती किया है. उन्होंने कहा कि दलितों को विकास से वंचित करने के लिए आरक्षण को समाप्त करना चाह रहे है. जिसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

0Shares

Chhapra: प्रत्येक श्रमिकों का निबंधन अनिवार्य है. सारण जिले में भवन निर्माण कार्य में लगे 33,000 मजदूरो का निबंधन करना है। इसके अलावें किसी भी दुकान, ठिकेदार, प्रतिष्ठान के अन्तर्गत मजदूरी करने वाले सभी बाल श्रमिकों को मुक्त कराना प्रथम लक्ष्य है. उक्त बातें श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सारण समाहरणालय सभागार में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में कही.

उन्होंने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को काम करने वाले अन्य श्रमिक, जिनका निबंधन नहीं हुआ है उसे निबंधित किया जाय. ठिकेदारों प्रतिष्ठानों के अंदर कार्यरत श्रमिकों के नियोजन की सूची की जांच श्रमिक अधिकार अधिनियम के तहत करने का निदेश दिया.

उन्होंने कहा कि कौशल विकास संबंधित सभी डाटा को अपलोड कर रोजगार की जानकारी लाभूकों तक प्रचार-प्रसार के माध्यम से पहुंचायी जाय.

नियोजन देने वाले प्रतिष्ठानों की होगी जांच
उन्होंने जिले में लगाये जाने वाले नियोजन मेले में रोजगार पाने वाले आवेदकों की नियोजनोपरांत जांच के निदेश दिये, ताकि यह पता चल सके कि नियोजन करने वाले प्रतिष्ठान सही है या गलत. उन्होंने महिला आई.टी.आई में प्रचार्य की नियुक्ति करने का निदेश दिया.

उन्होंने कनिय अभियंता भवन निर्माण को निदेश दिया कि सारण जिले के अंतर्गत निर्माणाधीन आई.टी.आई कॉलेज के भवन निर्माण का कार्य अतिशीघ्र पूरा करें.

आईटीआई की होगी जांच

सारण जिले के 62 प्राईवेट आई.टी.आई कॉलेजों की जॉच की कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निदेश दिया. सभी आईआईटी संस्थानों को विगत तीन सालों का बिजली बिल की जॉच करने को कहा.

बैठक में जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद, उप श्रमायुक्त गोविन्द कुमार, सहायक श्रमायुक्त सह प्रभारी पदाधिकारी, सारण, सारण, सिवान एवं गोपालगंज के श्रमायुक्त, सभी श्रम प्रर्वतन पदाधिकारी, आई.टी.आई के प्रचार्य एवं जिला नियोजन पदाधिकारी मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: सदर अस्पताल में बुधवार को सफाई कर्मचारियों ने अपने कार्य का बहिष्कार करते हुए आपातकालीन विभाग के समक्ष हाथ मे झाड़ू लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वेतनमान बढ़ाने के लिए बार बार अल्टीमेटम देने के बाद भी विभाग द्वारा कोई कारवाई नही की जा रही है.

इसके साथ ही उन्होंने कॉन्ट्रैक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा कि बगल के जिले में सफाईकर्मी का वेतन पाँच से छः हज़ार है. जबकि हमे मात्र तीन हज़ार मिलते है. वो भी एक से दो महीनों पर.

प्रदर्शन करने वालों में सोनू कुमार, मनोज राम, उर्मिला देवी, रीना देवी, ममता देवी, आदि शामिल थे.

0Shares

Chhapra: तीसरा वेतन पुनरीक्षण एवं टावर कंपनी के निर्माण के विरोध में बीएसएनएल के कर्मचारियों ने आज दूसरे दिन भी हड़ताल पर डटे रहे.

बीएसएनएल कर्मियों द्वारा हड़ताल पर चलें जाने से सभी कार्य ठप हो गया है. हड़ताल पर बैठे पुरषोतम मिश्रा ने सरकार पर आक्रोष व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार हमारी माँगो को नही मानती है तो अनिश्चित कालीन हड़ताल पर भी जा सकते है.

इस मौके पर बीएसएनएल कर्मी शम्भू प्रसाद वर्मा, एपी श्रीवास्तव, एपी वर्मा, नगेन्द्र प्रसाद गुप्ता, शिवकांत दुबे, शंकर श्रीवास्तव, धनजी श्रीवास्तव, अजय कुमार, रामनरेश सिंह, शंकर प्रसाद, मिथलेश कुमार सिंह आदि शामिल है.

0Shares

छपरा: छपरा सदर अस्पताल का आंतरिक संसाधन एवं केंद्रीय सहायता समिति के सभापति यदुवंश कुमार यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया. सभापति द्वारा इस निरीक्षण के दौरान अस्पताल में चारों तरफ बिखरी गंदगी एवंव्याप्त कुव्यवस्था को लेकर पदाधिकारियों को फटकार लगाई. सभापति ने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड सहित कई अन्य वार्डों का गहन निरीक्षण किया. साथ ही सिविल सर्जन, अस्पताल उपाधीक्षक से बातचीत की.

सभापति यदुवंश कुमार यादव ने अस्पताल में मरीजों को दिए जाने वाले खाने के बारे में भी जानकारी ली साथ ही इस विषय पर कई मरीजों से भी पूछताछ की.  सदर अस्पताल के बाहरी एवं भीतरी परिसर में गंदगी को देख उनका गुस्सा सातवें आसमान पर था. उन्होंने अविलंब अस्पताल परिसर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का निर्देश दिया. जिससे की अस्पताल साफ-सुथरा दिखे. साथ ही उन्होंने खाने की गुणवत्ता को बेहतर बनाने का निर्देश दिया.

इस दौरान सभापति के साथ-साथ समस्तीपुर विधायक राजकुमार राम, वैशाली के विधायक शिवचंद्र राम, सुरेंद्र यादव सहित समिति के अन्य लोग भी शामिल थे

0Shares

Chhapra: प्रशासन द्वारा बुधवार को शहर के भगवान बाजार स्थित स्टेशन रोड को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. छपरा के विधायक डॉ० सी०एन० गुप्ता की पहल पर स्टेशन रोड पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया.

 

इस अभियान के तहत स्टेशन रोड पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण को पुलिस द्वारा हटाया गया. साथ ही साथ साफ-सफाई भी कराई गई. इसके साथ ही सड़क पर अवैध रूप से पार्क की गई दोपहिया वाहनों को भी हटवाया गया.

इस मौके पर विधायक डॉ० सी एन गुप्ता ने कहा कि दुकानदारों के अतिक्रमण की वजह से ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को आने जाने से काफी परेशानी होती थी. कई यात्रियों की तो ट्रेन भी छूट जाती है.

 

मौके पर पहुंची भगवान बाजार पुलिस, नगर निगम के आयुक्त अजंय राय, निगम के जेई एस के श्रीवास्तव, श्याम बिहारी अग्रवाल, डॉ हरिओम प्रसाद, राजेश फैशन आदि मौजूद थे. 

0Shares

Chhapra: रोट्रेक्ट क्लब अॉफ सारण सिटी ने पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल, रोटरी सारण के अध्यक्ष डॉ मदन प्रसाद, रोटरी सारण के सचिव सुरेंद्र गुप्ता तथा रोटरी सारण के अगामी अध्यक्ष राजेश जायसवाल की उपस्थिति में अध्यक्ष अनिकेत एवं सचिव टुन्ना सिंह ने सर्वश्रेष्ठ रोट्रेक्टर आॅफ द माह का अवार्ड दिया गया.

पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल ने पुरस्कार वितरण के दौरान कहा-रोट्रेक्ट सारण सिटी द्वारा अच्छी पहल की गई है इससे सदस्यों का मनोबल बढ़ेगा, सदस्यों में काम करने की स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होगी जिससे सदस्यों को निखरने का अवसर प्राप्त होगा. जिसमें सितंबर माह के लिए रोट्रेक्टर महताब आलम, अक्टूबर माह के लिए रोट्रेक्टर विनीत सिंह, नवम्बर माह के लिए अभिषेक कुमार तथा दिसम्बर माह के लिए क्लब के उपाध्यक्ष रोट्रेक्टर सुधांशु कुमार कश्यप को सर्वश्रेष्ठ रोट्रेक्टर आॅफ द माह का अवार्ड दिया गया.

0Shares

Chhapra: कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में राहुल गांधी के निर्विरोध चुने जानेे के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हर्ष है.

शहर के नगरपालिका चौक पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया.

इस अवसर पर जितेंद्र सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी तरक्की करेगी. पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं में जोश है. आगामी चुनाव में राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी का प्रदर्शन बेहतरीन होगा और वे देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.

वही पूर्व जिला उपाध्यक्ष नदीम अंसारी ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस में नया जोश आएगा और पार्टी बुलंदियों को छुएगी.

इस अवसर पर अनूप श्रीवास्तव, मिथिलेश कुमार मधुकर समेत कार्यकर्ता शामिल थे.

0Shares

Chhapra: बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के समर्थन में आगामी 21 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाई जाएगी. मानव श्रंखला 12 बजे मध्याह्न से 12.30 बजे अपराह्न के बीच बनायी जायेगी. जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने बताया कि मानव श्रृंखला में वर्ग 1 से लेकर 5 तक के बच्चों को शामिल नहीं किया जायेगा. वर्ग 6 एवं उससे उपर वर्ग के बच्चें ही भाग लेंगे. परंतु इसके लिए बाध्यकारी आदेश निर्गत नहीं किये जायेंगे. मानव श्रृंखला के लिए सभी प्रतिभागी 11.45 बजे पूर्वाह्न तक निर्धारित स्थल पर उपस्थित हो जायंेगे एवं सड़क के किनारे पंक्तिबद्ध होकर 30 मिनट तक खड़ें रहेंगे. 

इस आयोजन में जिला के सभी विभागों के सभी सरकारी एवं संविदागत कर्मी, सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय, उच्च विद्यालय, उच्चतर विद्यालय, महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मी, आशा दीदी, सेविका, सहायिका, छात्र-छात्राएं एवं जीविका एवं साक्षरता से जुड़े कर्मी एवं जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ महिला, पुरूष भाग लेंगे. अधिक से अधिक लोगो की भागीदारी के लिए इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जायेगा. 

सारण जिला में मानव श्रृंखला का मुख्य कार्य हाजीपुर-सोनपुर एनएच 19 से छपरा तथा छपरा से एन-एच 85 होते हुए चपरैठा सीवान तक निर्धारित किया जाय. मानव श्रंृखला पूर्व दिशा में वैशाली एवं पश्चिम दिशा में सीवान जिला से जुड़ेगी. इसके अलावा जिला मे अलग मानव श्रृंखला बनेगी, जो मुख्य मानव श्रंृखला से जुड़ेगी. इसके लिए 13 दिसम्बर को समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया जायेगा. 

जिलाधिकारी ने कहा कि पिछलें वर्ष जिला में बनी मानव श्रंृखला की लम्बाई एवं उसपर हाथ जोड़े लोगो की संख्या में कम से कम 5 प्रतिशत वृद्धि करनी है. मानव श्रंृखला के लिए वर्तमान में 13,27,500 लोगो का लक्ष्य निर्धारित है. इस आयोजन में संभावित भीड़, जनसाधारण की सहभागिता सुनिश्चित करने तथा उनकी सुरक्षा हेतु कार्य योजना बनाकर कार्य सम्पन्न कराने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने सभी प्रखंडो के वरीय पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने आवंटित प्रखंडों मंे भ्रमण कर नियमित रूप से मानव श्रंृखला निर्माण की गहन समीक्षा करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. मानव श्रंृखला की सफलता के लिए उपविकास आयुक्त सारण की अध्यक्षता में आयोजन समिति का गठन किया गया है.

0Shares

Chhapra: बेखौफ अपराधियों ने शहर से सटे मेहिया गांव के समीप एटीएम कैश वैन पर गोली चलाते हुए उसे लूटने का प्रयास किया. इस गोलीबारी की घटना मे वैन में सवार एक गनमैन की मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है.जिसे प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि गरखा थाना क्षेत्र के महियां गांव के समीप पूर्व से घात लगाए बैठे अपराधियों ने एटीएम के कैश वैन पर गोलीबारी शुरू कर दी. गोलीबारी में एक गनमैन की मौके पर ही मौत हो गई. वही दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक कोपा थाना क्षेत्र के संतोष सिंह बताया जाते हैं, वही घायल दरियापुर थाना क्षेत्र के सन्नी कुमार बताया जाता है.

मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि वैन में करीब 1 करोड़ 90 लाख रुपए थे. जिसको लूटने के प्रयास से यह हमला किया गया. हालांकि अपराधी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके. जिसके कारण पैसों की लूट नहीं हो पाई. उधर घटना के बाद जिले में सनसनी फैल गई पुलिस ने मौके पर पहुंची जांच शुरू कर दी है.

0Shares

Chhapra: जदयू प्रदेश कार्यालय के निर्देसानुसार सारण जिला जदयू कार्यकारिणी समिति की बैठक अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू की अध्यक्षता में संपन्न हुई. 5 दिसंबर 2017 को पटना में पार्टी की जिला के कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण के बाद यह पहली बैठक थी. बैठक में पार्टी के मुख्य एजेण्डा, शराबबंदी, दहेजमुक्त विवाह, बाल विवाह निषेध, वीएलए की बहाली, सदस्यता अभियान, कार्यालय संचालन, सोशल साइट का इस्तेमाल, तथा सामाजिक कुरीतियों के खिलाफा शपथ पत्र भरवाना आदि रहा. बैठक मे वक्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दो तरफा अभियान चलाने के लिए धन्यवाद दिया.

वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री जी एक तरफ सड़क निर्माण, बिजली वितरण, किसानों की सुविधा सहित तमाम विकास कार्यो को तेजगति प्रदान किये है. वही दुसरी तरफ दहेज, बाल विवाह, शराबखोरी आदि सामाजिक बुराइयों के खात्मे के लिए भी मजबुती से कमर कसे हुए है. पार्टी के तमाम नेताओं का कहना था कि बिहार के विकास के लिए हमे अपने नेता एवं अपनी सरकार के योजनाओं संकल्पों को जनता के बीच ले जाना है। इसके लिए संचार के सभी माध्यमो का प्रयोग करना है.

अब सभी प्रखंडो में पार्टी कार्यालय होगा पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने घरो पर पार्टी का झंडा और नेम प्लेट लगाएंगे प्रशिक्षण की बातों को नीचे तक ले जाने के लिए 26 और 27 दिसम्बर को सभी प्रखंड़ो में र्कायकर्ता सम्मेलन सह प्रशिक्षण शिविर चलाया जाएगा.

पार्टी के जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने सर्वप्रथम बनियापुर प्रखंड के नजीबा ग्रामवासी नागेन्द्र सिंह की मैनेजर पुत्री शिल्पी की नेवी के लेफ्टिनेंट पटनावासी जयकिशोर के साथ बिना दहेज की शादी के लीए बधाई और शुभकामनाए दिया. जदयु नेता रतनेश भास्कर को युवा जदयु का प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर स्वागत और शुभकामनां दिया। अध्यक्ष ने कहा की बिना दहेज के शादियां समाज मे नजीर बनती है.


बैठक मे मुख्य रूप से जिला महासचीव नवल किशोर कुशवाहा, वै़द्यनाथ सिंह, विकल नन्दकिशोर, आनन्द किशोर सिंह, सुरेन्द्र पटेल, ललनदेव तिवारी, सुमन कुमार, सत्यप्रकाश, जयप्रकाश, कुसुम रानी, असरफ परवेज, मुन्नी, संतोष महतो, कामेश्वर सिंह, पशुपतिनाथ पटेल, हरेन्दर सिंह, ओमप्रकाश सिंह, राजकुमार कुशवाहा, मनउवर हुशेन, छविनाथ सिंह, शंभु महतो, ईश्वर राम, देवेन्द्र सहानी, हसनैन मंसूरी, शंभू माझी, आदी मुख्य रूप से शामिल थे.

0Shares