Chhapra: सोलंकी बी एड टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में शुक्रवार को सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार का उद्घाटन जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ सैयद रजा परीक्षा नियंत्रक अनिल कुमार सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया.

सेमिनार के विषय द्वी वर्षीय बी.एड.पाठ्यक्रम: प्रभाव, चुनौतियां और संभावनाएं पर व्याख्यान देते हुए बीएचयू से आये प्राध्यापक डॉ प्रेम शंकर राम ने कहा कि अध्यापक छात्र को बिना जाने शिक्षा नही दे सकता, छात्र के मनोवृति को समझने की जरूरत होगी तभी सही शिक्षा दी जा सकती है. शिक्षक अपने कौशल से छात्र के अंदर कौशल, अनुशासन और जानने की इच्छा विकसित करता है. नई तकनीक के माध्यम से छात्रों को शिक्षा दी जा रही है.

सेमिनार में डॉ ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी, कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार सिंह, रमाकांत सिंह सोलंकी आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया. इस अवसर पर सोलंकी बीएड शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के अध्यापकों में डॉक्टर आशुतोष कुमार राणा, आलोक कुमार, बिंदु जी ज्ञानी, शशि कुमार श्रीवास्तव, अंजू कुमारी, अमरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: श्रम संसाधन मेला का जगदम कॉलेज में आयोजन किया गया. उद्घाटन उप निदेशक सारण प्रमंडल ने दीप प्रज्जवलित कर किया.

मेले के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विभिन्न कंपनियों के द्वारा अपने स्टॉल लगाए गए थे.

अविनाश कुमार जिला नियोजन पदाधिकारी, प्रियंका कुमारी आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: शहर के व्यस्ततम बाजार से गुजरने वाली सड़क पर सब्जी बाजार, दुकानों के बाहर सामान, ठेला तो परेशानी बढ़ाती ही थी अब एक डिवाइडर आफत साबित हो रही है. मौना चौक से साहेबगंज चौक तक जाने वाली सड़क काफी चौड़ी है पर इस पर सालों से सब्जी विक्रेताओं का कब्ज़ा रहा है. 

अतिक्रमण ऐसा कि वाहन तो दूर सड़क पर पैदल चलना टेढ़ी खीर साबित हो रही है. रही सही कसर विगत कुछ महीनों पहले बने डिवाइडर ने पूरी कर दी है. जो बनाया तो विकास के लिए गया था पर इस रास्ते के आसपास रहने वालों के लिए यह आफत साबित हो रहा है.

आलम यह है कि अब यह डिवाइडर सब्जी और फल बेचने वालों का स्थाई बसेरा बन गया है. जिससे इस सड़क के अस्तित्व पर संकट खड़ा हो गया है. डिवाइडर के बन जाने से सड़क दोनों ओर काफी पतली हो गई है जिससे इस इलाके में बड़े वाहनों का परिचालन तो हो ही नहीं सकता है.

जाम से जूझते शहर में एक वैकल्पिक मार्ग के बंद हो जाने से समस्या और बढ़ रही है. इस सड़क को अतिक्रमण मुक्त करा कर ट्रैफिक को डाइवर्ट कर जाम से निपटा जा सकता है.

दुकानदार बताते है कि इस डिवाइडर को तोड़ने के आदेश भी दिए जा चुके है. इस डिवाइडर को देख कर प्रतीत होता है कि अधिकारी अपने फायदे के लिए जनता के पैसे का दुरुपयोग कर रहे है. पतली सड़क में डिवाइडर बना कर सड़क को एक तरह से समाप्त ही कर दिया गया है. इस सड़क के दोनों ओर स्थित दुकानदारों और मकान मालिकों की मांग है कि इस समस्या से जल्द से जल्द निजात दिलाई जाए.        

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा आहुत बिहार बंद को लेकर गुरुवार को शहर में मिला जुला असर देखने को मिला. दुकानें बंद रही और सड़कों पर व्यावसायिक वाहनों का परिचालन बंद रहा. वही ट्रेनों को भी कुछ समय के लिए रोका. बंद समर्थकों ने जगह जगह आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया. जिससे आवागमन में परेशानी हुई.

शहर के ब्रह्मपुर, नगरपालिका चौक, बाजार समिति, नगर थाना चौक पर ज्यादा असर देखने को मिला जहां बंद समर्थक जुटे रहे. दुकानदारों ने हंगामे की आशंका के मद्देनज़र अपने अपने दुकानों को बंद रखना ही मुनासिब समझा. हालांकि दोपहर बाद दुकानें खुल गयी.

बंद दुकाने

राजद कार्यकर्ताओं ने सुबह से ही सड़क जाम करना शुरू कर दिया था. शहर के ब्रहमपुर पुल के करीब सड़क पर टायर जला कर प्रदर्शन किया गया. हालांकि कुछ देर बाद पुलिस द्वारा सड़क जाम हटवा कर आवागमन बहाल करा दिया गया.

इसे भी पढ़े: भाजपा-जदयू ने राजद के बिहार बंद को बताया फ्लॉप

राजद के कार्यकर्त्ता और नेता जिलाध्यक्ष जिलानी मोबिन के नेतृत्व में नगरपालिका चौक पर जुटे.

बंद को लेकर मढ़ौरा के विधायक जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि बालू की नीति से मजदूर से लेकर आम आवाम त्रस्त था जिसे लेकर पार्टी के आह्वान पर बंद किया गया है. लोगों ने स्वतः बंद का समर्थन करते हुए दुकानों को बंद रखा है.

तरैया के विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय ने कहा कि बालू के व्यवसाय से जुड़े लोग बेरोजगार हो गए है. बंद का असर शहर से लेकर प्रखण्डों तक देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ हमेशा आंदोलन करती रहेगी.

छपरा के पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि सरकार बालू बंद कराकर आम मजदूरों को परेशान कर रही है. मजदूर दाने दाने के लिए मोहताज़ हो गए है. लोगों ने स्वतः ही बंद का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि सरकार यदि जमीनी स्तर पर मजदूरों का भला करें तो हमारा भी समर्थन रहेगा.

युवा राजद नेता सुनील राय ने कहा कि सरकार ने मजदूरों को बर्बाद करने पर तुली है. मजदूरों के सामने बेरोजगारी आ गयी है. सरकार के कथनी और करनी में फर्क है.

 


इस अवसर पर प्रिंस कुमार, नदीम शेख, शाकिर आलम, रवि कुमार, आतिश राजपूत, मनोहर यादव, राजन इकबाल, जीवन आयु समेत सैकड़ो राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: बिहार बंद को आम जनता व व्यापारियों ने नकार दिया है. बंद पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ है. उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद ने कही.

श्री प्रसाद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी के कहा कि जनहित के सभी विषयों को बिहार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पूरी जिम्मेवारी के साथ सुलझा रहे है. राजद को बिहार बंद करने का कोई औचित्य नही है.

वहीं जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि बंद के दौरान राजद कार्यकर्ताओं द्वारा कानून को हाथ में लेने की प्रवृत्ति निंदनीय है. उन्होंने कहा कि राजद के पास अब कोई मुद्दा बचा नही है, जिस कारण बिहार बंद जनता को परेशान कर रही है, जिसे जनता ने नकार दिया है.

इसे भी पढ़े: राजद के बिहार बंद का दिखा मिला जुला असर, दुकानें रही बंद

जदयू अध्यक्ष ने बंद को बताया मानवीय मूल्यों के खिलाफ

बिहार बंद के दौरान राजद कार्यकर्ताओ द्वारा सड़क जाम व वाहनों को रोके जाने से शहर व ग्रामीण क्षेत्रो में आम राहगीरों को आने जाने में परेशानी हुई जो मानवीय मूल्यों के साथ खेलवाड़ ही दर्शाता है. उक्त बातेँ सारण जिला जनता दल के अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कही.

उन्होंने कहा की इस बंदी का असर बाहर से आने वाले यात्रियों व शहर में ग्रामीण इलाको से आने वाले मरीजो को भुगतना पड़ा है. बिहार की जनता अब राजद की स्वार्थपरक नीतियों से अवगत है. उन्होंने कहा कि जिले में कही भी बंदी का असर देखने को नहीं मिला. बंद के दौरान जनजीवन सामान्य और बंदी फ्लॉप रहा.

वही युवा जनता दल यू के जिला अध्यक्ष गुड्डू सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा बिहार बंद पूरी तरीका से फ्लॉप रहा. बंद के दौरान एंबुलेंस को भी रोका गया बालू माफियाओं के सह पर राजद समर्थकों ने मानवता को भी शर्मसार कर दिया है. लोगों को 15 साल पहले का जंगलराज याद आ गया. बिहार में सुशासन की सरकार है किसी प्रकार का जंगलराज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय जनता दल के बिहार बंद को लेकर गुरुवार को पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर भी बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला. इस दौरान यात्रियों को काफी कठिनाई का भी सामना करना पड़ा.

दूर दराज से वापस अपने घर जाने को यात्री वाहन के अभाव में इधर उधर भटकते नज़र आये. पंजाब से खैरा अपने घर को आ रहे एक यात्री उमेश कुमार ने बताया कि बंदी से यात्रा के साधन की काफी कठिनाई हो रही है जबकि रिक्शा वाले मनमाना किराया की मांग कर रहे है.

आरपीएफ व जी आर पी ने संयुक्त रूप से सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था के इंतज़ामात कर रखे थे. इस संबंध में आरपीएफ थानाध्यक्ष शाहिद हुसैन ने बताया कि ट्रेनों में गस्ती बढ़ा दी गई है ताकि कोई भी बड़ी घटना न हो सके.

वही जीआरपी थानाध्यक्ष सुमन प्रसाद सिंह ने बताया कि सभी प्लेटफार्म पर जवानों को तैनात कर दिया गया है जिससे ट्रेनों के परिचालन में कोई समस्या न हो.

0Shares

छपरा: चतुर्थ वर्ग में समायोजन को लेकर शिक्षा पदाधिकारी द्वारा की जा रही लेट लतीफी से अनुदेशकों का गुस्सा फूट पड़ा.

गुरुवार को अनुदेशकों ने जिला शिक्षा कार्यालय के समक्ष धरना देते हुए शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ नारे लगाए.

घेरा डालो, डेरा डालो अभियान के तहत सारण, सिवान और गोपालगंज जिले के 193 अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बार बार आश्वासन पर आश्वासन देते हुए रोज बहाना बनाया जा रहा है.

विभाग द्वारा जल्द से जल्द समायोजन करने का निर्देश दिया जा रहा है. लेकिन शिक्षा पदाधिकारी द्वारा आनाकानी की जा रही है.

0Shares

राजद कार्यकर्ताओं ने शहर में निकाला मशाल जुलूस

कुलसचिव से मिला ABVP का प्रतिनिधि मंडल

एक सप्ताह पहले हुआ था छात्र का अपहरण, अब तक कोई सुराग नही

नगर निगम: शहर की सफाई के लिए दो कंपनियों को स्वीकृत हुआ टेंडर

रिटायर्ड फौजी के घर से डकैतों ने लाखों की संपत्ति लूटी

RSA ने छात्राओं की सुविधा के लिए खोला ऑनलाइन फॉर्म भरने का निःशुल्क केंद्र

राज्यसभा में जदयू सदस्य ने उठाई जेपी के गांव जाने वाली एकमात्र सड़क को बचाने की मांग

मौलाना मजहरूल हक़ की जयंती पर मुशायरा का होगा आयोजन

बॉक्सिंग चैंपियनशिप में राहुल और मनीषा ने जीता गोल्ड

बढ़ी ठंड, कोहरे से जनजीवन प्रभावित

जाम की समस्या से निजात दिलाने की कवायद, एडवाइजरी जारी

0Shares

कोहरे में वाहन चलाते समय बरते ये सावधानियां

0Shares

छपरा: सारण संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के सांसद राजीव प्रताप रुडी ने सदन में हमेशा क्षेत्रीय विकास का मजबूत पक्ष रखा है. इसी संदर्भ में सोमवार को उन्होंने सदन को नियम 377 के तहत लिखित रूप से पिछले चार वर्षों से लंबित पड़े राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 के कुछ खंड के निर्माण कार्य के संदर्भ में सूचित किया और बताया कि इसके कारण किस प्रकार क्षेत्रीय विकास अवरूद्ध हो गया है.

उन्होने सदन को लिखित रूप में बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-19 भारत के सबसे व्यस्त राष्ट्रीय राजमार्गों में से एक है जो बिहार में पटना के साथ उत्तर प्रदेश के गाजीपुर को जोड़ता है.

यह 240 किमी लंबा मार्ग बिहार के छपरा, सोनपुर और हाजीपुर खंडों से गुजरता है जो कि मुख्य रूप से एक ग्रामीण क्षेत्र है. उन्होंने सदन को बताया कि राजमार्ग के छपरा-हाजीपुर खंड के निर्माण का कार्य जमीन अधिग्रहण, उपयोगिताओं के स्थानांतरण, रेलवे की अनुमोदन में देरी, बैंको द्वारा राशि निर्गत नहीं करने और खराब प्रदर्शन के कारण 4 साल से अधिक समय से कुंद है. सदन के स्थगित होने के कारण उपर्युक्त बिंदुओं पर श्री रुडी ने सदन को लिखित रूप से सूचना दी है.

श्री रुडी ने लोकसभा को लिखित रूप में जो सूचना उपलब्ध कराई है उसमें उन्होंने सदन को बताया कि राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 19 के निर्माण परियोजना बिहार के 4 जिलों के 300 से अधिक गांवों के एक बड़ी कृषि आधारित ग्रामीण आबादी के लिए फायदेमंद साबित होगी.

योजना की धीमी गति से आस-पास के क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीण आबादी की समग्र प्रगति अवरूद्ध हो गई है. उन्होंने सदन को बताया कि अन्य राज्यों में राष्ट्रीय उच्च पथ निर्माण किस रफ्तार से होती है वही ठेकेदार बिहार में आकर काम की गति को कुन्द कर देते है. जिसके कारण यहां का विकास प्रभावित होता है और राष्ट्रीय स्तर पर बिहार के पिछड़ेपन की बात ही ज्यादा की जाती है. इसलिए उन्होंने केन्द्रीय राजमार्ग मंत्रालय से सदन के माध्यम से आग्रह किया कि इसपर शीघ्र कार्रवाई हो और निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए आवश्यक कदम उठाया जाय.

श्री रुडी ने लोकसभा को बताया कि कृषि उपज को अन्य राज्यों में पहुंचाने में अन्य रास्तों से किसानों को काफी दिक्कत होती है.

जबकि एनएच 19 के माध्यम से वो सुदुर उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों के अलावा बिहार के विभिन्न जिलों में भी उचित बाजार में अपना कृषि उत्पाद बेचकर लाभ कमा सकते थे.

विदित हो कि कुछ दिन पूर्व हीं श्री रुडी ने जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद, सारण एसपी हरकिशोर राय, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकारण के अधिकारियों के साथ निर्माण कार्य में हो रहे विलंब पर विशेष बैठक भी की थी.इसके पूर्व भी श्री रुडी ने समय-समय पर पथ के निर्माण के प्रगति कार्य की समीक्षा बैठक की है.

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष जिलानी मोबिन के नेतृत्व में शहर में मशाल जुलूस निकाली गई. मसाल जुलूस मढ़ौरा विधायक जितेंद्र कुमार राय के आवास से निकलकर नगरपालिका चौक, मौना चौक, साहेबगंज चौक, थाना चौक होते हुए पुनः नगरपालिका चौक पहुंची.

मसाल जुलूस में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मशाल लेकर सरकार के विरुद्ध जमकर नारे लगाए. जिला अध्यक्ष जिलानी मोबिन ने कहा कि 21 नवंबर को शांतिपूर्ण तरीके से लाल बालू, गिट्टी आदि विभिन्न मांगों को लेकर राजद द्वारा बिहार बंद करने का ऐलान किया गया है.

ज्ञात हो कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने 21 दिसंबर को पूर्ण बिहार बंद का ऐलान किया है. इस अवसर पर पूर्व विधायक रणधीर कुमार सिंह, राजद नेता सुनील राय, नगर अध्यक्ष सुरेंद्र राय आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: नगर के सभी वार्डों 45 वार्डों की साफ़-सफाई के लिए नगर निगम द्वारा दो NGO कंपनियों को टेंडर दिया गया है. जिसमें CBS फैसिलिटी प्राइवेट लिमिटेड और खेतेश्वर प्रसाद प्राइवेट लिमिटेड को  अलगे एक साल तक टेंडर  स्वीकृत किया गया है. ये कंपनियां सभी वार्डो की सफाई करेंगी. इनके कर्मी हर रोज़ प्रत्येक वार्डों में घर-घर जाकर कूड़ा इकठ्ठा करेंगे. साथ ही साथ रात्री आठ बजे के बाद मुख्य सड़कों की सफाई भी करेंगे.

बताते चलें कि नगर निगम द्वारा शहर के सभी 1 से 45 वार्डों को दो भाग मे बाँट कर सफाई कार्य हेतु निविदा आमंत्रित किया गया था. जिसके लेकर सात निविदा प्राप्त हुआ था. इसी क्रम में बुधवार को छपरा नगर निगम की उप महापौर अम्रितान्जली सोनी, आयुक्त अंजन कुमार राय, कनिय अभियंता एस के श्रीवास्तव एवं सशक्त स्थाई समिति के सदस्यों की उपस्थिति में सभी निविदा खोले गये. जिसके बाद दो कंपनियों को नगर की सफाई का टेंडर दिया गया.

उप महापौर अम्रितान्जली सोनी ने बताया कि सभी वार्डों को 1 से 22 वार्ड व 23 से 45 वार्ड करके दो भागों में बांटा गया है. उन्होंने बताया कि दो निविदा टेक्निकल में पास हुए हैं. जिससे न्यूनतम दर वाले को कार्य मिला है. 

इस मौके पर मेयर पति मिंटू सिंह, उपमहापौर पति राजेश नाथ प्रसाद के साथ-साथ शसक्त स्थाई समिति के सदस्य सीता देवी, शोभा देवी, नरगीस बानो, उदय प्रताप सिंह, संभु बैठा, नागेन्द्र राय उपस्थित थे.

0Shares