छपरा: चतुर्थ वर्ग में समायोजन को लेकर शिक्षा पदाधिकारी द्वारा की जा रही लेट लतीफी से अनुदेशकों का गुस्सा फूट पड़ा.
गुरुवार को अनुदेशकों ने जिला शिक्षा कार्यालय के समक्ष धरना देते हुए शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ नारे लगाए.
घेरा डालो, डेरा डालो अभियान के तहत सारण, सिवान और गोपालगंज जिले के 193 अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बार बार आश्वासन पर आश्वासन देते हुए रोज बहाना बनाया जा रहा है.
विभाग द्वारा जल्द से जल्द समायोजन करने का निर्देश दिया जा रहा है. लेकिन शिक्षा पदाधिकारी द्वारा आनाकानी की जा रही है.