डिवाइडर बन गया आम लोगों के लिए सिरदर्द, सड़क बना सब्जी बाज़ार

डिवाइडर बन गया आम लोगों के लिए सिरदर्द, सड़क बना सब्जी बाज़ार

Chhapra: शहर के व्यस्ततम बाजार से गुजरने वाली सड़क पर सब्जी बाजार, दुकानों के बाहर सामान, ठेला तो परेशानी बढ़ाती ही थी अब एक डिवाइडर आफत साबित हो रही है. मौना चौक से साहेबगंज चौक तक जाने वाली सड़क काफी चौड़ी है पर इस पर सालों से सब्जी विक्रेताओं का कब्ज़ा रहा है. 

अतिक्रमण ऐसा कि वाहन तो दूर सड़क पर पैदल चलना टेढ़ी खीर साबित हो रही है. रही सही कसर विगत कुछ महीनों पहले बने डिवाइडर ने पूरी कर दी है. जो बनाया तो विकास के लिए गया था पर इस रास्ते के आसपास रहने वालों के लिए यह आफत साबित हो रहा है.

आलम यह है कि अब यह डिवाइडर सब्जी और फल बेचने वालों का स्थाई बसेरा बन गया है. जिससे इस सड़क के अस्तित्व पर संकट खड़ा हो गया है. डिवाइडर के बन जाने से सड़क दोनों ओर काफी पतली हो गई है जिससे इस इलाके में बड़े वाहनों का परिचालन तो हो ही नहीं सकता है.

जाम से जूझते शहर में एक वैकल्पिक मार्ग के बंद हो जाने से समस्या और बढ़ रही है. इस सड़क को अतिक्रमण मुक्त करा कर ट्रैफिक को डाइवर्ट कर जाम से निपटा जा सकता है.

दुकानदार बताते है कि इस डिवाइडर को तोड़ने के आदेश भी दिए जा चुके है. इस डिवाइडर को देख कर प्रतीत होता है कि अधिकारी अपने फायदे के लिए जनता के पैसे का दुरुपयोग कर रहे है. पतली सड़क में डिवाइडर बना कर सड़क को एक तरह से समाप्त ही कर दिया गया है. इस सड़क के दोनों ओर स्थित दुकानदारों और मकान मालिकों की मांग है कि इस समस्या से जल्द से जल्द निजात दिलाई जाए.        

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें