Chhapra:सारण में एक बड़ी हृदय विदारक घटना हुई है. सारण के इसुआपुर ब्लॉक के डोइला गांव में खेलते खेलते गड्ढे में जमा पानी में नहाने गए 7 बच्चों की डूबने से मौत हो गई. आनन-फानन में डूबे बच्चों में से चार को मशरक स्वास्थ्य केंद्र पर और तीन को स्थानीय इसुआपुर पीएचसी ले गये. जहां पर सात बच्चों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

मौके पर पहुंचे पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने बताया कि इसुआपुर में अत्यंत दुखद घटना हुई है. जिसमे 7 बच्चों की डूबने से मौत हो गयी है. खेलने के दौरान नहाने के लिए गड्ढे मे उतरे बच्चों को पानी का अंदाज़ा नही लग पाया और बच्चे पानी मे डूब गये. बचाने गए दो बच्चों को डूबता देख लोगों ने उन्हे सकुशल बचा लिया.

उन्होने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बच्चे खेलते खेलते पास के गढ़ढे में नहाने चले गए. नहाने के क्रम में डूबने से मृत्यु हो गयी है. सभी बच्चों की उम्र 7 से 10 वर्ष के बीच में है. बच्चों को परिजन द्वारा अस्पताल ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

 

इस हृदय विदारक घटना से गांव के लोग और परिजन काफी दुखी हैं. बताते चले कि यह इस वर्ष सारण मे हुई पहली घटना नही है जिसमे गड्ढे मे जमे बरसात के पानी मे डूबने से बच्चों कि मौत हुई है. विगत दिनों पहले अलग अलग घटनाओं मे आधा दर्जन बच्चे की मौत गड्ढे मे जमे पानी में डूबने से हुई है.

मृतक बच्चों में किशन नट का दो पुत्र राजू नट और सूरज नट, मुन्ना नट का दो पुत्र राजा नट और टिमन नट, जितेंद्र नट का पुत्र मींटू नट, वीरेंद्र नट का पुत्र अर्जुन नट और शिव पूजन नट का पुत्र सत्यम नट बताया जाता है.

0Shares

Chhapra: छपरा में नगर थाना क्षेत्र के दहियावां मोहल्ले में स्थित भारती स्टेट स्टेट बैंक के समीप से पुलिस ने एक युवक को लोडेड कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया. बल्कि एक अन्य युवक फरार होने में कामयाब रहा. पकड़ा गया युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टांडी का रहने वाला बलवंत सिंह बताया जा रहा है.वहीं फरार दूसरा युवक नगर थाना क्षेत्र के सलेमपुर निवासी सद्दाम बताया जाता है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक देसी कट्टे व तीन कारतूस के साथ एक युवक को दबोच लिया. मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक दहियावां की तरफ पैदल जा रहे थे.
फिलहाल पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है वहीं उसके अपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है.
0Shares

Chhapra: शनिवार को पुलिस द्वारा शहर के थाना चौक पर सघन रूप से हेलमेट चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान एमवीआई के नेतृत्व में थाना चौक पर पुलिस ने कई वाहन चालकों के चालान काटे. इस दौरान बड़ी संख्या में बिना हेलमेट पहनकर चलने वाले लोगों को पकड़ा गया और उन्हें जुर्माना लगाया गया. पुलिस द्वारा चेकिंग शुरू किए जाने के बाद बिना हेलमेट के चलने वाले लोगों में हड़कंप मच गया. लोग वैकल्पिक रास्तों के सहारे बाइक से आते जाते नजर आ रहे थे. जो लोग बिना हेलमेट के पकड़े जा रहे थे. उन्हें थाने में ले जाकर चालान काटा जा रहा था.

आपको बता दे कि पुलिस को विशेष रूप से निर्देश मिला कि हर शनिवार को विशेष चेकिंग अभियान चलाना है. इसी तरह शनिवार को रूटीन चेकिंग की गई और दर्जनों लोगों के चालान काटे गए. इस दौरान कई बार लोगों से पुलिस की बहस भी हुई. कुछ लोग पकड़े जाने के बाद भी भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने किसी को नहीं छोड़ा. साथी की कई लोग पुलिस से गाड़ी छोड़ने की गुहार लगाते हैं लेकिन बिना चालान के किसी को नहीं छोड़ा गया.

शनिवार को वाहन चेकिंग के दौरान काफी ड्रामा भी देखने को मिला. हेलमेट चेकिंग के दौरान जब एक वकील साहब को पकड़ा गया तो काफी देर तक उन्होंने पुलिस वालों के साथ हो-हंगामा किया. फिर बाद में वकील साहब को पुलिस वालों ने चालान भरने पर मजबूर कर दिया. इस दौरान चाबी छीन झपट में अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई. वही चेकिंग कर रहे पुलिस वालों ने बताया कि इससे पहले भी यह कई बार पकड़े गए हैं और हर बार पुलिस वालों के साथ बकझक भी की है. फरभी ऐसे लोग हेलमेट पहनने का नाम नहीं लेते.

0Shares

Chhapra: समान कार्य समान वेतन की मांग को लेकर विगत दिनों पटना में हुए आन्दोलन में लाठीचार्ज एवं शिक्षकों की गिरफ्तारी के विरोध में शिक्षकों ने प्रतिरोध मार्च निकाला.

शनिवार को शिक्षकों ने शहर में प्रतिरोध मार्च निकाला और नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रतिरोध मार्च में सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों ने भाग लिया.

शिक्षकों का कहना था कि नीतीश सरकार द्वारा तानाशाह रवैया अपनाया जा रहा है. शिक्षकों को समान कार्य समान वेतन के लिए सड़कों पर आंदोलन करना पड़ रहा है. शिक्षक अपने सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं. शिक्षकों ने कहा कि सरकार गिरफ्तार किए गए शिक्षकों को जल से जल्द रिहा करे और उन पर से केस वापस ले. अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो राज्य के सभी जिले में शिक्षक आंदोलन करते दिखाई देंगे.

VIDEO

0Shares

Chhapra: कारगिल विजय दिवस के अवसर पर रोटरी सारण के तत्वावधान में नगरपालिका चौक से थाना चौक तक कैंडिल मार्च का आयोजन किया गया. थाना चौक स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों की याद में कैंडिल से रोशनी की गई तथा पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई.

इसे भी पढ़ें: छपरा में दिनदहाड़े मिर्चा झोंक अपराधियों ने मारी गोली, व्यापारी से 6 लाख लूटे

रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि कारगिल की दुर्गम पहाड़ियों में हमारी भारतीय सेना ने लड़ाई लड़ी और विजय प्राप्त की. अपने अतुलनीय साहस और शौर्य से दुश्मनों को पराजित कर दुनिया में भारतीय सेना का डंका बजाने वाले मां भारती के अमर शहीद वीर सपूतों को शत शत नमन किया गया.

इस अवसर पर रोटरी सारण के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, कार्यक्रम के संयोजक मनोज कुमार गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष राजेश फैशन, रतनलाल, प्रदीप कुमार, बासुकी गुप्ता, बाबू लाल बबली, गौतम प्रसाद, अजय प्रसाद आदि उपस्थित हुए.

VIDEO

0Shares

Chhapra:  पंचायत सचिव हरेराम यादव अपहरण कांड के खिलाफ आयोजित अनिश्चितकालीन प्रदर्शन के दूसरे दिन प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को छपरा में विरोध मार्च के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव एवम सड़क जाम किया.
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए मांझी विधानसभा के सीपीआईएम के पूर्व प्रत्याशी डॉ सत्येंद्र यादव ने कहा कि प्रदर्शन लगातार जारी है लेकिन अभी तक अपराधियों को चिन्हित करने एवं अपरहित को बरामद करने में विफल रहा है.
जिससे आंदोलन कर्मियों में आक्रोश का संचार हुआ है. उन्होंने पुलिस को चेतावनी दी कि यदि सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आया तो 27 जुलाई को पुनः प्रदर्शन होगा एवं एसपी का पुतला फूंका जाएगा.

इसे भी पढ़ें:पंचायत सचिव अपहरण मामले में प्रदर्शकारियों ने एसपी कार्यालय का किया घेराव

प्रदर्शन के दौरान राजद प्रवक्ता हरे लाल यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि संपूर्ण विपक्ष सड़क पर खड़ा है मगर प्रशासन चैन की नींद सो रहा है. प्रदर्शनकारियों को सीपीएम के राज्य नेता अहमद अली किसान नेता तरुण कुमार, सीबीआई के नागेंद्र यादव सुरेश वर्मा, भाकपा माले के सभापति यादव छात्र नेता राहुल यादव आदि ने संबोधित किया. प्रदर्शनकारियों में बड़ी संख्या में महिलाएं एवम युवा भी मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी में अपराधियों ने एक दुकानदार को गोली मारकर लगभग 6 लाख रुपये लूट लिए. मिली जानकारी के अनुसार शहर के हथुआ मार्केट में दुकान चलाने वाले कुंदन कुमार गुप्ता अपने सम्बन्धी के साथ दिल्ली जाने के लिए वैशाली एक्सप्रेस पकड़ने जा रहे थे. इसी दौरान रेलवे कॉलोनी में अपराधियों ने उनपर हमला कर दिया.

दुकान का माल लाने जा रहे थे दिल्ली

घायल दुकानदार कुंदन कुमार गुप्ता ने बताया कि वह दुकान का माल लाने दिल्ली जा रहे थे. इसके लिए उन्होंने वैशाली एक्सप्रेस में अपना टिकट कराया था. उन्होंने बताया कि वो अपने रिश्तेदार के साथ रिक्शे से स्टेशन जा रहे थे. तभी रेलवे कॉलोनी में दो बाइक सवार युवकों ने सबसे पहले उनके ऊपर मिर्च स्प्रे छिड़क दिया. इसके बाद गोली चला दी.साथ ही साथ 6 से 6.5 लाख नगद रुपये लूटकर फरार हो गए.

घटना के बाद घायल युवक को आसपास के लोगों ने घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायल के पैर में गोली लगी है. फिल्हाल घायल की स्थित सामान्य बतायी जा रही है. घटना के बाद पुलिस  बल के साथ SDPO सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की छानबीन की.


VIDEO

0Shares

Chhapra: जेपीयू पार्ट वन 2018-21 परीक्षा के सब्सिडरी पेपर के दिन विभिन्न कॉलेजों तथा परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को काफी परेशानी हुई. शहर के राम जयपाल कॉलेज परीक्षा केंद्र पर छात्रों को बैठने के लिए जगह कम पड़ गयी तो छात्रों को स्टोर रूम में परीक्षा दिलवाई गई. इस दौरान छात्रों ने काफी नाराजगी जाहिर की. दरी पर बैठ परीक्षा दे रहे छात्रों को काफी दिक्कत हुई. इस दौरान छात्रों और कॉलेज प्रशासन के बीच बकझक भी हुई. वहीं परीक्षा कक्ष के भीतर की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी.

आपको बता दें कि ज़िले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर जेपीयू की प्रथम सत्र 2018-21 की परीक्षा चल रही है. गुरुवार को कला, विज्ञान समेत अन्य संकायों का एक साथ हिंदी कंपोजीशन सब्सिडरी पेपर आयोजित किया गया था. इस वजह विभिन्न परीक्षा सेंटर पर परीक्षार्थियों की भीड़ काफी ज्यादा बढ़ गई.

परीक्षार्थियों की भीड़ को देखते हुए कॉलेज द्वारा कोई खास इंतजाम नहीं किया गया था. वहीं विश्वविद्यालय का भी निर्देश था कि संबंधित कॉलेज परीक्षार्थियों के बैठने के लिए उचित व्यवस्था करें.

इस मामले को लेकर परीक्षा नियंत्रक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालयों को निर्देश दिया गया था कि परीक्षार्थियों के बैठने के लिए उचित सीटों की व्यवस्था करें, मामले को लेकर जांच की जाएगी.

0Shares

कोलकाता: भारत में नदी के नीचे चलने वाली पहली मेट्रो रेल लाइन का काम लगभग पूरा हो रहा है. भारत में पहली बार नदी के नीचे ट्रांसपोर्ट टनल बनायी गयी है. यहां अप और डाउन लाइन पर दो सुरंगें बनायी गयी हैं. सुरंग को पानी के रिसाव से बचाने के लिए तीन स्तर के सुरक्षा कवच बनाये गये हैं. इस सुरंग में 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से मेट्रो ट्रेन चलेगी.

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को ट्वीट किया कि भारतीय रेल के अंतर्गत कार्य करने वाली कोलकाता मेट्रो ने देश की पहली ऐसी ट्रांसपोर्ट टनल बनायी है जो नदी के अंदर से होकर गुजरेगी. यह टनल विश्व की सर्वोत्कृष्ट तकनीक से बनायी गयी है, शीघ्र ही इस पर यात्रियों के लिए रेल यातायात शुरू किया जायेगा.

0Shares

Chhapra: विधानसभा के पटल पर छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने जर्जर जयप्रभा सेतु का मुद्दा सरकार के सामने रखते हुए पथ निर्माण मंत्री से प्रश्न किया. विद्यायक ने पूछा कि बिहार और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला यह पुल दोनों मुहानो से ध्वस्त हो गया है. साथ ही स्लैब, रेलिंग भी इसके कई जगह से ध्वस्त हो गए है. पुल पर कई गड्डढे बन गए है. जिससे आवागमन मे लोगों को काफी असुविधा हो रही है. साथ ही पुल की यह हालत एक बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित भी कर रही है. विधायक ने पूछा कि सरकार इसको कबतक ठीक करने का विचार रखती है.

 

विधायक ने कहा की मेरे विधानसभा क्षेत्र के सिताबदियरा जो लोकनायक जयप्रकाश नारायण की भूमि है वहां उस गावं मे जाने का यही पुल एक साधन है. साथ ही यह पुल दोनों राज्यों के लोगों के लिए लाइफलाइन है.

सरकार से विधायक ने मांग करते हुए कहा की घाघरा नदी जिसे सरयू भी कहा जाता है उसके उपर बने इस पुल का जितना भी हिस्सा बिहार राज्य मे आता हो उसको अविलंब ठीक किया जाए, साथ ही पड़ोसी राज्य से भी सरकार अपने स्तर से बात करके दूसरे मुहाने को भी ठीक करवाने का प्रयास करें.

0Shares

Chhapra: विधानसभा में स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने एकता भवन पर सरकार का ध्यानाकर्षण कराया. उन्होंने कहा कि शहर के एकता भवन के जीर्णोद्धार में व्याप्त गड़बड़ी के कारण सुविधाओं का आभाव है. 

विधानसभा में विधायक ने सरकार को बताया कि गंगा जमुनी तहजीब के महानायक मजहरुल हक़ साहब के नाम पर चर्चित एकता भवन का विगत दिनों जीर्णोद्धार कराया गया था. जिसमे काफी गड़बड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि इसमें ना तो कुर्सिया, साउंड सिस्टम, न कलाकारों के लिए उचित स्टेज पर व्यवस्था, न साउंड प्रूफिंग सिस्टम, न फायर सिस्टम लगाया गया है. लेकिन इसकी राशि का भुगतान कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: MHA ने की नेताओं की सुरक्षा की समीक्षा, लालू यादव, रूडी समेत कई नेताओं की सुरक्षा में कटौती

विधायक ने बताया कि जीर्णोद्धार के बाद इसमें एसी की भी व्यवस्था नहीं की गई. यहाँ तक की अब इसका सीलिंग जगह जगह से टूटने भी लग गया है. शुरुआत में कई पंखे भी लगे लेकिन एक या दो दिन बाद सभी पंखे भी उसमे से गायब हो गए.

उन्होंने बताया कि इस भवन मे प्राशसनिक कार्यक्रम से लेकर स्थानीय स्तर पर कई कार्यक्रम होते है. लेकिन ये सब पर कोई ध्यान देने वाला नहीं है. राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकार यहाँ आते हैं तो उनको उचित सुविधा नहीं मिलती है. जिससे हमारे शहर का नाम खराब होता है. हमारे शहर की सांस्कृतिक चेतना में कमी की बात सामने आती है. विधायक ने एकता भवन में कार्य बिना ही राशि भुगतान करने वाले पदाधिकारी और संवेदक पर कार्रवाई करने की मांग की है.

विधायक ने बताया की जिले मे कला प्रेमियों में यह आस जगी थी कि एकता भवन के जीर्णोद्धार से काफी सहूलियत होगी. लेकिन इसके उलट ही इसका खामियाजा कमियों के रूप में उन्हें झेलना पर रहा है.

0Shares

Chhapra: छपरा जंक्शन पर यात्री सुरक्षा को लेकर RPF और CIB ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया. जिसमें 4 अपराधी पकड़े गए. मंगलवार को छपरा जंक्शन सीआईबी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह व उप निरीक्षक अनिल कुमार वरेलवे सुरक्षा बल छपरा द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाया गया.

इसी क्रम में रात्रि चेकिंग के दौरान छपरा जंक्शन के पश्चिमी यार्ड में लगभग 4:00 बजे सुबह चार व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में पाए जाने पर पूछताछ एवं सर्च किया गया. तो उनके पास से दो अदद आधा आधा टुकड़ा ब्लेड तथा तीन अदद टच स्क्रीन मोबाइल पाया गया. उक्त के संबंध में सभी ने मोबाइल चोरी करने की बात स्वीकार की.

पकड़े गए अभियुक्तों में सिवान जिले के मैरवा स्थित नौका टोला निवासी मुन्ना प्रसाद का पुत्र 22 वर्षीय धीरज कुमार, देवरिया के सिंधी मिल कॉलोनी निवासी चीना कश्यप का पुत्र 20 वर्षीय प्रतीक कश्यप, मैरवा के बभनौली निवासी मनोज सिंह का पुत्र 19 वर्षीय हिमांशु सिंह, चौथा अभियुक्त सिवान जिले के मोती छपरा निवासी रंगीला शाह का 20वर्षीय पुत्र अर्जुन कुमार है.

आरपीएफ ने चारों अभियुक्तों को राजकीय रेलवे पुलिस छपरा को लिखित रूप से सुपुर्द कर दिया गया. जिनके विरुद्ध राजकीय रेलवे पुलिस छपरा में कांड संख्या 112/19 अंतर्गत धारा 401,414,34 भादंसं सरकार बनाम धीरज कुमार आदि दिनांक 23.07.19 कायम किया गया है. मामले की जांच सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार राजकीय रेलवे पुलिस छपरा द्वारा की जा रही है.

0Shares