मांझी पुल की दुर्दशा को लेकर छपरा विधायक ने सदन में उठाया मुद्दा

मांझी पुल की दुर्दशा को लेकर छपरा विधायक ने सदन में उठाया मुद्दा

Chhapra: विधानसभा के पटल पर छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने जर्जर जयप्रभा सेतु का मुद्दा सरकार के सामने रखते हुए पथ निर्माण मंत्री से प्रश्न किया. विद्यायक ने पूछा कि बिहार और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला यह पुल दोनों मुहानो से ध्वस्त हो गया है. साथ ही स्लैब, रेलिंग भी इसके कई जगह से ध्वस्त हो गए है. पुल पर कई गड्डढे बन गए है. जिससे आवागमन मे लोगों को काफी असुविधा हो रही है. साथ ही पुल की यह हालत एक बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित भी कर रही है. विधायक ने पूछा कि सरकार इसको कबतक ठीक करने का विचार रखती है.

 

विधायक ने कहा की मेरे विधानसभा क्षेत्र के सिताबदियरा जो लोकनायक जयप्रकाश नारायण की भूमि है वहां उस गावं मे जाने का यही पुल एक साधन है. साथ ही यह पुल दोनों राज्यों के लोगों के लिए लाइफलाइन है.

सरकार से विधायक ने मांग करते हुए कहा की घाघरा नदी जिसे सरयू भी कहा जाता है उसके उपर बने इस पुल का जितना भी हिस्सा बिहार राज्य मे आता हो उसको अविलंब ठीक किया जाए, साथ ही पड़ोसी राज्य से भी सरकार अपने स्तर से बात करके दूसरे मुहाने को भी ठीक करवाने का प्रयास करें.

0Shares
Prev 1 of 236 Next
Prev 1 of 236 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें