कोलकाता: भारत में नदी के नीचे चलने वाली पहली मेट्रो रेल लाइन का काम लगभग पूरा हो रहा है. भारत में पहली बार नदी के नीचे ट्रांसपोर्ट टनल बनायी गयी है. यहां अप और डाउन लाइन पर दो सुरंगें बनायी गयी हैं. सुरंग को पानी के रिसाव से बचाने के लिए तीन स्तर के सुरक्षा कवच बनाये गये हैं. इस सुरंग में 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से मेट्रो ट्रेन चलेगी.
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को ट्वीट किया कि भारतीय रेल के अंतर्गत कार्य करने वाली कोलकाता मेट्रो ने देश की पहली ऐसी ट्रांसपोर्ट टनल बनायी है जो नदी के अंदर से होकर गुजरेगी. यह टनल विश्व की सर्वोत्कृष्ट तकनीक से बनायी गयी है, शीघ्र ही इस पर यात्रियों के लिए रेल यातायात शुरू किया जायेगा.