Chhapra: जयप्रकाश महिला महाविद्यालय परिसर में सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में शिक्षक संघ के गठन पर चर्चा हुई.

जिसमें यह विचार किया गया कि शिक्षक संघ का गठन महाविद्यालय,शिक्षकों तथा छात्राओं के हित के लिए अत्यंत आवश्यक है,

इस बैठक में सर्वसम्मति से और निर्विरोध चयनित शिक्षकों को संघ का कार्यभार सौंपा गया. जिसमें सचिव पद के लिए डॉ. सोनाली सिंह राजनीति विज्ञान विभाग, संयुक्त- सचिव के पद के लिए डॉ. अर्चना सिन्हा, अर्थशास्त्र-विभाग, कोषाध्यक्ष पद के लिए सुश्री नम्रता कुमारी हिंदी- विभाग, अध्यक्ष पद के लिए डॉ. रेखा श्रीवास्तव हिंदी- विभाग तथा उपाध्यक्ष पद के लिए इतिहास-विभाग की डॉ. शिखा सिन्हा को चुना गया.


कार्यकारिणी सदस्यों में महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण का नाम है जो महाविद्यालय , शिक्षकों तथा छात्रों के हित के लिए हमेशा तत्पर और संलग्न रहेंगे. पूरे महाविद्यालय परिवार ने सभी सदस्यों को निर्विरोध चुने जाने पर बधाई दी और सभी ने एक साथ मिलकर महाविद्यालय के विकास और छात्रों के हित में कार्य करने की बातों को प्राथमिकता दी.

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में सारण जिले की 10 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है.

चुनाव के लिए नामांकन के पंचवे दिन कुल 39 प्रत्याशियों ने अपने नामजदगी का पर्चा भरा.

 

113- एकमा 

  1. कामेष्वर कु0 सिंह- लोजपा

114- माँझी  

  1. विजय प्रताप सिंह- निर्दलीय
  2. राणा प्रताप सिंह- निर्दलीय 
  3. शेख नौशाद – आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम )   

115- बनियापुर

  1. तारकेष्वर सिंह- लोजपा
  2. पुष्पा कुमारी- निर्दलीय
  3. अनिल कु0 राम- जनता दल राष्ट्रवादी
  4. चीकी सिंह- प्लूरल्स पार्टी

 

116- तरैया

  1. शैलेन्द्र प्रताप- निर्दलीय
  2. राजकिशोर प्रसाद- पीपुल्स पार्टी ऑफ इण्डिया डेमोक्रेटिव
  3. सिपाही लाल महतो- राजद
  4. संजय कुमार सिंह- जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक)

117- मढ़ौरा 

  1. प्रभात कुमार गिरी- निर्दलीय
  2. सुनिता देवी- निर्दलीय
  3. नागेन्द्र राय- निर्दलीय
  4. जीतेन्द्र कु0 राय- राजद
  5. संतोष राय- निर्दलीय
  6. लक्ष्मण प्रसाद यादव- निर्दलीय
  7. चंदेष्वर चौधरी- निर्दलीय
  8. राजीव रंजन- भारतीय सबलोग पार्टी
  9. अमरेन्द्र कु0 प्रसाद- प्रबल भारत पार्टी
  10. पंकज कुमार- निर्दलीय

 

118- छपरा  

  1. राहुल कुमार सिंहा- निर्दलीय
  2. मनोज महतो- बहुजन समाज
  3. धमेन्द्र पाण्डेय- राष्ट्रीय मानव सेवा पार्टी
  4. बिरेन्द्र साह- निर्दलीय
  5. सुभाष राय – निर्दलीय
  6. मोहममद असगर अली- भारतीय इंसान पार्टी
  7. विनोद कुमार तिवारी- निर्दलीय
  8. मनोरंजन कुमार श्रीवास्तव- प्रगतीषील जनता पार्टी

119- गड़खा

  1. अमन चौधरी- जनता राज विकास पार्टी
  2. संतोष माँझी- प्राउटिस्ट सर्व समाज
  3. मुनेष्वर चौधरी- जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक)
  4. षिव प्रसाद माँझी- निर्दलीय

 

120- अमनौर

  1. नूरजँहा- भारतीय मोमीन पार्टी
  2. पुनम राय -जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक)
  3. संगीता सिंह- निर्दलीय

121- परसा  

  1. शलेन्द्र कुमार- जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक)

 

122- सोनपुर

  1. आशा कुमारी- द प्लुरल्स पार्टी
  2. पिंकी कुमारी- निर्दलीय

    कुल नामांकन – 39

 

0Shares

Chhapra: विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन  में गुरुवार को छपरा विधानसभा से वैश्य महासभा के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया ने नामांकन किया. इस दौरान उन्होंने खुद को भाजपा का असली प्रत्याशी बताया, वीरेंद्र शाह मुखिया ने कहा कि बीजेपी की असली प्रत्याशी वह हैं. उन्होंने कहा कि छपरा शहर में पिछले 5 साल में कोई विकास नहीं हुआ है, 5 सालों में छपरा की हालत बद से बदतर हुई है.

नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि यदि जनता उन्हें मौका देती है तो अगले 5 साल तक वो खुद को समर्पित करेंगे और एक एक समस्या का निवारण करेंगे. उन्होंने छपरा के जलजमाव, बदतर सड़क समेत कई अन्य समस्याओं को गिनाया और जनता के सपोर्ट मांगा. नामांकन के बाद वीरेंद्र साह मुखिया के समर्थकों ने उनका  स्वागत किया और इस बार के चुनाव में पूरा समर्थन देने की बात कही.

उन्होंने कहा कि मैं राजनीति में कमाने के उद्देश्य से नहीं, बल्कि छपरा की जनता का सेवक बनकर व बेटा बनकर उनके सुख-दुख को बांटने के उद्देश्य से उतर रहा हूं, मैं सबको साथ लेकर, सबका विश्वास जीत कर, सभी धर्मों का आदर करके इस शहर के लिए एक मिसाल बनकर दिखाऊंगा.

 

0Shares

Chhapra: भगवान बाजार थाना क्षेत्र के शिव बाजार मोहल्ले में  गुरुवार को जमीनी विवाद में बड़े भाई ने अपने छोटे भाई को चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया. मृतक शिव बाजार निवासी स्वर्गीय बहारन चौधरी का पुत्र अरविंद कु चौधरी बताया जाता है. आसपास के लोगों ने उसे सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अपने परिवार के साथ अलग छात्रधारी बाजार में एक किराए के मकान में काफी दिनों से रह रहा था. जिसके बाद ज्यादा किराया लगने के कारण वह अपने ही घर में एक कमरा बना कर रहने की बात कर अपने माँ और भाइयो से करता था.मगर यह बात बड़े भाई को गवारा न था. अलग कमरे बनाने की बात को लेकर बड़े भाई चंदन चौधरी से तू तू मैं मैं से बात बढ़ कर गाली गलौज तक आई जिसके बाद बड़े भाई ने चाकू से वार पर मौत के घाट उतार दिया. आसपास के लोगों ने बताया कि विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि चंदन अपनी मां को मारपीट रहा था कि तभी छोटे भाई ने जाकर बीच-बचाव करना चाहा तो चंदन की पत्नी ने जान से मारने की बात करते हुए चाकू दे दिया.जिसके बाद अरबिंद कुछ समझ पाता तभी चंदन चाकू से हमला कर दिया. हालांकि मृतक के संबंध में लोगो मे चर्चा थी कि वह काफी मिलनसार व्यक्ति था तथा अभी नया नया टेंपू चलाकर अपने परिवार की परवरिश किया करता था.

हत्या करने के बाद भगवान बाजार थाने में जाकर चंदन चौधरी में सरेंडर कर दिया. जिसके बाद थानाध्यक्ष मुकेश कुमार झा ने बताया कि युवक अपने को घिरा देखकर भय के कारण थाने में भागकर चलाया है.  युवक पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया.वही उन्होंने कहा कि चंदन चौधरी पर पूर्व में भी कई अपराधिक मामले दर्ज है जिसमें हत्या रंगदारी लूट चोरी आदि प्रमुख है.

0Shares

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्योहारों में यात्री जनता की सुविधा हेतु पूजा विशेष गाड़ियों का संचलन 20 अक्टूबर से 30 नवम्बर के मध्य किया जायेगा. इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

छपरा से दिल्ली के बीच स्पेशल ट्रेन

इसके तहत 05115 छपरा-दिल्ली साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 24 अक्टूबर से 28 नवम्बर,2020 तक प्रत्येक शनिवार को छपरा से 11:15 बजे प्रस्थान कर बलिया से 12:23/12:28 बजे, युसुफपुर से 13:13 /13:15 बजे, गाजीपुर सिटी से 13:36/13:41 बजे, औड़ीहार से 14:35/14:40बजे, डोभी से 15:13/15:15 बजे, केराकत से 15:23/15:25 बजे, जौनपुर जं  से 16:15/16:40 बजे, शाहगंज जं से 17:10/17:15 बजे, अकबरपुर जं से 17:54/17:56 बजे, फ़ैजाबाद जं से 18:55/19:00 बजे, लखनऊ जं(उरे)  से 22:25/22:35 बजे, दूसरे दिन  हरदोई से 00:56/00:58 बजे, शाहजहांपुर से 02:53/02:55 बजे, आँवला से 04:56/04:58 बजे ,चंदौसी जं से 06:05/06:10 बजे, मुरादाबाद जं से 07:55/08:03 बजे, अमरोहा से 08:33/08:35 बजे , हापुड़ जं से 09:36/09:38 बजे, गाजियाबाद जं से 10:27/10:29 बजे तथा दिल्ली शाहदरा से 10:51/10:53 बजे  छूटकर 11.20 बजे दिल्ली जं पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 05116 दिल्ली-छपरा साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 25 अक्टूबर से 29 नवम्बर,2020 तक प्रत्येक रविवार को दिल्ली से 14:00 बजे प्रस्थान कर दिल्ली शाहदरा से 14:14/14:16 बजे, गाजियाबाद जं  से 14:52/14:54 बजे, हापुड़ जं से 15:28/15:30 बजे, अमरोहा से 16:28/16:30 बजे, मुरादाबाद जं से 17:10/17:20 बजे, चंदौसी जं से 18:52/19:00 बजे, आँवला से 19:53/19:55 बजे, शाहजहांपुर से 23:15/23:17 बजे, दूसरे दिन हरदोई से 00:13/00:15 बजे, लखनऊ जं(उरे) से 01:55/02:05 बजे, फ़ैजाबाद जं से 05:00/05:05 बजे, अकबरपुर जं से 06:13/06:15 बजे, शाहगंज जं से 07:10/07:15 बजे, जौनपुर जं से 08:05/08:30 बजे, केराकत से 08:57/08:59 बजे, डोभी से 09:06/09:08 बजे , औड़ीहार से 09:35/09:37 बजे, गाजीपुर सिटी से 10:28/10:33 बजे, यूसुफपुर से 10:48/10:50 बजे  तथा बलिया  से 11:53/11:58 बजे छूटकर 13:20 बजे छपरा जं पहुचेंगी.

इस गाड़ी की संरचना में एस एल आर के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 08, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे.

छपरा से मुंबई के बीच विशेष ट्रेन

05101 छपरा-क्षत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 20 अक्टूबर से 24 नवम्बर,2020 तक प्रत्येक मंगलवार को छपरा  से 21:15 बजे प्रस्थान कर सीवान से 22:05/22:10 बजे, भटनी से 22:50/22:55 बजे, देवरिया सदर से 23:15/23:20 बजे दूसरे दिन गोरखपुर जं से 00:30/00:40 बजे, बस्ती से 01:40/01:43 बजे, गोंडा जं से 03:10/03:15 बजे, बादशाहनगर  से 05:27/05:30 बजे, ऐशबाग से 06:10/06:25 बजे, कानपूर सेंट्रल  से 07:50/08:00 बजे, उरई से 09:55/09:57 बजे, झाँसी जं से 11:45/11:55 बजे, भोपाल जं से 16:25/16:35 बजे, इटारसी से 18:10/18:15 बजे, खण्डवा जं से 20:57/21:00 बजे, भुसावल जं से 22:50/22:55 बजे, तीसरे दिन मनमाड जं से 01:07/01:10 बजे, नासिक रोड  से 02:07/02:10 बजे तथा कल्याण से 05:00/05:03 बजे छूटकर क्षत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस(मुम्बई) 06:15 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 05102 क्षत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस –छपरा  साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 23 अक्टूबर से 27 नवम्बर,2020 तक प्रत्येक शुक्रवार को क्षत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 15:30 बजे प्रस्थान कर कल्याण से 16:30/16:33 बजे, नासिक रोड  से 19:20/19:25 बजे, मनमाड जं से 20:37/20:40 बजे, भुसावल जं से 23:20/23:25 बजे दूसरे दिन खंडवा जं से 02:30/02:35 बजे, इटारसी जं से 05:05/05:10 बजे, भोपाल जं से 07:10/07:20 बजे, झाँसी जं से 11:35/11:45 बजे, उरई से 13:05/13:07 बजे, कानपुर सेंट्रल  से 17:05/17:20 बजे , ऐशबाग से 19:15/19:25 बजे, गोंडा जं से 21:45/21:50 बजे, बस्ती से 23:02/23:05 बजे तीसरे दिन गोरखपुर जं से  00:45/00:55 बजे, देवरिया सदर से 01:39/01:41 बजे, भटनी से 02:10/02:15 बजे तथा सीवान से 03:00/03:05 बजे छूटकर छपरा जं 04:40 बजे पहुचेंगी. इस गाड़ी की संरचना में जनरेटर सह लगेज यान के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 17 कोचों सहित कुल 19 कोच लगाये जायेंगे.

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव के नामांकन का बुधवार चौथा दिन है. जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों से अबतक 70 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. नामांकन को लेकर प्रत्याशियों के समर्थकों में गहमा गहमी देखी  जा रही है.

अबतक इन प्रत्याशियों ने किया नामांकन

113 – एकमा
1. सीता देवी — जदयू
2. मनोज कुमार शर्मा — निर्दलीय
3. राहुल कुमार सिंह — निर्दलीय
4. नरेन्द्र प्रताप मिश्रा — निर्दलीय
5. श्रीराम चौधरी — निर्दलीय
6. कुषवाहा राजबल सिंह — रालोसपा
7. रणजीत सिंह — निर्दलीय
8. कामेष्वर कु0 सिंह- लोजपा

  1. श्रीकान्त यादव  -राजद
  2. लाडली कुमारी सिंह – निर्दलीय
  3. लक्ष्मण सिंह – जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक
  4. पृथ्वी नाथ प्रसाद – असली देषी पार्टी
  5. मनीष मनोरंजन – निर्दलीय

114 – मांझी

1.सतेंद्र सिंह — भाकपा
2.माधवी सिंह — जदयू
3. अतुल भास्कर — निर्दलीय
4. ओम प्रकाश प्रसाद — राष्ट्रीय लोक समता पार्टी
5. शंकर शर्मा — निर्दलीय
6. राज कुमार तिवारी — भारतीय जन क्रान्ति पार्टी
7. सौरव कुमार पाण्डेय — लोजपा
8. विजय प्रताप सिंह- निर्दलीय
9. राणा प्रताप सिंह- निर्दलीय 
10. शेख नौशाद – आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम )   

 

115 – बनियापुर
1. सुनील कुमार गुप्ता — निर्दलीय
2.मदन सिंह — निर्दलीय
3. डब्लु कुमार — निर्दलीय
4. कुमोद कुमार कमल — पीपुल्स ऑफ इंडिया (डेमोक्रटिक)

5. तारकेष्वर सिंह- लोजपा
6. पुष्पा कुमारी- निर्दलीय
7. अनिल कु0 राम- जनता दल राष्ट्रवादी
8. चीकी सिंह- प्लूरल्स पार्टी

116 – तरैया
1. ब्रज बिहारी सिंह — निर्दलीय
2. जनक सिंह — भाजपा
3. राणा प्रताप सिंह — ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक
4. मुद्रिका प्रसाद राय – निर्दलीय
5. सुधीर कुमार सिंह – निर्दलीय
6. अमन आनंद — निर्दलीय
7. मिथलेष कुमार — निर्दलीय
8. धनंजय कुमार सिंह — निर्दलीय
9. चाँदनी देवी — निर्दलीय
10. सरोज कुमार गिरी — निर्दलीय
11. शत्रुधन सिंह — निर्दलीय
12. शैलेन्द्र प्रताप- निर्दलीय
13. राजकिशोर प्रसाद- पीपुल्स पार्टी ऑफ इण्डिया डेमोक्रेटिव
14. सिपाही लाल महतो- राजद
15. संजय कुमार सिंह- जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक)

117 – मढौरा
1. सनदेव कुमार राय — निर्दलीय
2. सुनील कुमार यादव — निर्दलीय
3. लालू प्रसाद यादव — निर्दलीय
4. राज कुमार सिंह — निर्दलीय
5. अलताफ आलम — जदयू

6. प्रभात कुमार गिरी- निर्दलीय
7. सुनिता देवी- निर्दलीय
8. नागेन्द्र राय- निर्दलीय
9. जीतेन्द्र कु0 राय- राजद
10. संतोष राय- निर्दलीय
11. लक्ष्मण प्रसाद यादव- निर्दलीय
12. चंदेष्वर चौधरी- निर्दलीय
13. राजीव रंजन- भारतीय सबलोग पार्टी
14. अमरेन्द्र कु0 प्रसाद- प्रबल भारत पार्टी
15. पंकज कुमार- निर्दलीय

118- छपरा
1. योगेंद्र राय — निर्दलीय
2. उमेश्वर सिंह — निर्दलीय
3. संजीव सिंह — निर्दलीय
4. रणधीर कुमार सिंह– राजद
5. सुनील कुमार — निर्दलीय
6. सुभाष राय — निर्दलीय
7. डॉ सी एन गुप्ता — भाजपा
8. धरमेन्द्र सिंह — निर्दलीय
9. डॉ विजया रानी सिंह — निर्दलीय
10. मो0 शलीम — भारतीय मोमीन पार्टी

11. राहुल कुमार सिंहा- निर्दलीय
12. मनोज महतो- बहुजन समाज
13. धमेन्द्र पाण्डेय- राष्ट्रीय मानव सेवा पार्टी
14. बिरेन्द्र साह- निर्दलीय
15. सुभाष राय – निर्दलीय
16. मोहममद असगर अली- भारतीय इंसान पार्टी
17. विनोद कुमार तिवारी- निर्दलीय
18. मनोरंजन कुमार श्रीवास्तव- प्रगतीषील जनता पार्टी

119 – गरखा
1. नीरज कुमार राम — निर्दलीय
2. पुजा कुमारी — निर्दलीय
3. सुरेन्द्र राम — राष्ट्रीय जनता दल
4. ज्ञानचन्द माँझी — भारतीय जनता पार्टी
5. अमन चौधरी- जनता राज विकास पार्टी
6. संतोष माँझी- प्राउटिस्ट सर्व समाज
7. मुनेष्वर चौधरी- जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक)
8. शिव प्रसाद माँझी- निर्दलीय

120 – अमनौर
1. रामपुकार मेहता — निर्दलीय
2. सुदीस कुमार सिंह — निर्दलीय
3. कृष्ण मिश्र — निर्दलीय
4. शत्रुधन तीवारी — निर्दलीय
5. सुनील कुमार — राष्ट्रीय जनता दल
6. राहुल कुमार — राष्ट्रीय लोक समता पार्टी
7. कृष्ण कुमार मन्टू — भारतीय जनता पार्टी

8. नूरजँहा- भारतीय मोमीन पार्टी
9. पुनम राय -जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक)
10. संगीता सिंह- निर्दलीय

121 – परसा
1. महेश राय — निर्दलीय
2. छोटे लाल राय — राष्ट्रीय जनता दल
3. चंद्रिका राय — जदयू
4. मैनेजर सिंह — निर्दलीय
5. रमेश कुमार राय — राष्ट्रीय जागरूक पार्टी
6. मुनेष्वर प्रसाद गुप्ता — राष्ट्रीय सहयोग पार्टी
7. रामावती देवी — निर्दलीय
8. राकेश कुमार सिंह — लोजपा

9. शलेन्द्र कुमार- जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक)

122 – सोनपुर
1. रमेश कुमार — निर्दलीय
2. हरिशंकर कुमार — राष्ट्रीय लोक समता पार्टी
3. हेम नारायण सिंह निर्दलीय
4. राजीव रंजन — अखंड भारतीय युवा पार्टी
5. डॉ रामानुज प्रसाद — राष्ट्रीय जनता दल
6. सुमन कुमार — निर्दलीय
7. विनय कुमार सिंह — भारतीय जनता पार्टी

8. आशा कुमारी- द प्लुरल्स पार्टी
9. पिंकी कुमारी- निर्दलीय

 

0Shares

Chhapra: इस वर्ष कोविड संक्रमण के कारण यह त्योहार अन्य वर्षों की तुलना में बदली हुई परिस्थितियों में मनाया जायेगा. इस परिप्रेक्ष्य में सभी पदाधिकारी केन्द्र सरकार और बिहार सरकार द्वारा समय-’समय पर दिये गये निदेषों का अक्षरषः अनुपालन सिनिष्चित करेंगे ताकि कोविड के संक्रमण पर रोक लगाई जा सके.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक सूरत सायली सावलाराम के द्वारा संयुक्त रूप से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारियों के साथ जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष से वीडियोकॉफ्रेंसिंग के माध्यम से दुर्गा पूजा त्योहार मानाने को लेकर महत्वपूर्ण निदेष दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि  दिनांक 17.10.2020 को कलष स्थापना के साथ ही यह त्योहार प्रारंभ हो जायेगा.

जिलाधिकारी ने कहा कि दुर्गापूजा के दौरान किसी भी सार्वजनिक स्थल, क्लब, मैदान अथवा सड़क के किनारे, बाजार आदि पर प्रतिमा किसी भी स्थिति में स्थापित नहीं की जायेगी. पूजा का आयोजन सिर्फ पूर्व से स्थापित मन्दिरों या निजी रूप से अपने घर में की जा सकती है. किसी भी प्रकार के पण्डाल, तोरण द्वार, सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली आदि किसी भी परिस्थिति में स्थापित नहीं की जायेगी. पूजा स्थल के आस पास किसी प्रकार के मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा एवं पूजा स्थल के आस-पास खाद्य पदार्थ का स्टॉल/दूकान, खिलौना आदि की दूकान नहीं लगाई जायेगी. कोई सामुदायिक भोग का वितरण नहीं किया जायेगा. आयोजकों या पूजा समितियों द्वारा किसी रूप में आमंत्रण पत्र जारी नहीं किया जायेगा. मंदिर में पूजा पंडाल या मण्डप के उद्घाटन के लिये कोई सार्वजनिक समारोह आयोजित नहीं किया जायेगा. मंदिरों में पूजा के आयोजकों के द्वारा पर्याप्त सैनिटाइजर की व्यवस्था रखनी होगी. पूजा के आयोजकों, कार्यकर्ताओं एवं उससे संबंधित अन्य व्यक्तियों को स्थानीय प्रषासन द्वारा निर्धारित शर्त्तो का पालन करना होगा. किसी भी सार्वजनिक स्थल, होटल, क्लब आदि पर गरबा, डांडियॉ, रामलीला इत्यादि कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जायेगा.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कई स्थानों पर ऐसे भी दृष्टान्त प्रकाष में आ रहे हैं जहां मन्दिर के सामने वाले खाली स्थान अथवा समीप में किसी निजी भूमि पर प्रतिमा स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है जिस पर समय रहते रोक लगाया जाना आवष्यक है ताकि विभागीय निदेष का अनुपालन किया जा सके और कोविड संक्रमण के खतरे को रोका जा सके. सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र में भ्रमण कर गहन जांच कर लें और यदि किसी सार्वजनिक स्थान पर प्रतिमा स्थापना का प्रयास किया जा रहा हो तो आयोजक के विरूद्ध अविलंब विधिसम्मत् कानूनी कार्रवाइ्र करना सुनिष्चित करें.

जिलाधिकारी ने कहा कि दषहरा के अवसर पर किसी भी प्रकार के संस्कृतिक कार्यक्रम नहीं किया जायेगा। सभी स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन 25 अक्टूबर को निष्चित रूप से करना होगा. डीजे पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. विसर्जन जुलूस नहीं निकाला जायेगा. जिलाधिकारी ने कहा कि रावण वध का आयोजन नहीं किया जायेगा तथा छपरा शहर में साहेबगंज बाजार और भरत मिलाप चौक पर भरत-मिलाप कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जायेगा.

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सारण पुलिस चौकस है. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में लगातार छापेमारी के साथ सक्रिय रूप से जांच अभियान चलाया जा रहा है जिसमे पुलिस को सफलता हाथ लगी है.

जिले में पुलिस ने अभियान चलाकर शराब कारोबारियो समेत विभिन्न मामलों में फरार 38 व्यक्तियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान वाहन जांच के क्रम में 2 लाख 25 हजार रुपये भी जब्त किये गए है.

पुलिस अधीक्षक धूरत शायली सावलाराम ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूरे जिले में व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान शराब कारोबारियो समेत 38 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें जेल भेज दिया गया. उनके खिलाफ न्यायालय से गिरफ्तारी का वारंट तथा कुर्की वारंट निर्गत था एवं हाल के दिनों में दर्ज किए गए कई मामलों में वांटेड अपराधी भी शामिल है.

उन्होंने बताया कि इसी क्रम में पुलिस ने 459 लीटर देसी शराब तथा 20 लीटर स्प्रिट बरामद की है. साथ ही शराब कारोबारियों के दो मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए 38 लोगों में शराब कारोबारी तथा मिनी गन फैक्ट्री के संचालक भी शामिल है. उन्होंने बताया कि जिले में सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और शराब कारोबारियों फरार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

एसपी ने बताया कि भेल्दी थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान छपरा मुजफ्फरपुर नेशनल हाईवे पर भेल्दी थाना के सामने से 1,19,900 रुपए एक मोटरसाइकिल की डिक्की से बरामद किया. जबकि बनियापुर थाना की पुलिस ने 1 लाख 5 हजार रुपए बरामद की है. रुपए लेकर जा रहे व्यक्तियों के द्वारा रुपए से संबंधित वांछित कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया है. ऐसी आशंका है कि चुनाव में उपयोग के लिए रुपए ले जाया जा रहा था, हालांकि फिलहाल इसकी जांच की जा रही है. इसकी सूचना आयकर विभाग को भी दे दी गई है.

उन्होंने बताया कि वाहन जांच अभियान के दौरान जिले में 93 दोपहिया वाहनों को पकङा गया जिनसे जुर्माना के रूप में 94000 रूपये की राशि की वसूली की गई.

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने जोर शोर से जनसंपर्क शुरू कर दिया है. दूसरे चरण के नामांकन के पांचवें दिन छपरा विधानसभा सीट पर 5 प्रत्याशियों ने नामांकन किया एनडीए के प्रत्याशियों के नामांकन के बाद स्नेही भवन में इंडिया के प्रत्याशियों के साथ सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने प्रेस वार्ता की.

सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि देश में नरेंद्र मोदी की सरकार और सूबे में नीतीश कुमार की सरकार ने विकास कार्य किया है. हम सब ने आने वाली पीढ़ी के लिए बेहतर कार्य किए हैं. बिहार की जनता ने इस बार मन बना लिया है कि इस बार एनडीए गठबंधन की जीत होगी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे.

उन्होंने कहा कि पार्टी में किसी तरह का कोई मतभेद नहीं है. एनडीए गठबंधन ने जिन प्रत्याशियों का टिकट का चयन किया है. यह जनता की इच्छा के अनुरूप और अनुकूल निर्णय लिया गया है इसके परिणाम भी अनुरूप और अनुकूल आने वाले हैं. बिहार में सड़क, बिजली, विधि व्यवस्था, ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवासी मजदूरों के आने के बाद की व्यवस्था, गैस का कनेक्शन, कृषि बिल हो अपने आप में या बड़ा कदम.

उन्होंने कहा कि 1 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम छपरा में होगा. प्रधानमंत्री का छपरा से विशेष लगाव है और जो रिपोर्ट है कि सारण की 10 विधानसभा सीट पर एनडीए हावी है. सारण की सड़कें बहुत सुंदर है हालांकि बाढ़ के कारण सड़के क्षतिग्रस्त हुई हैं उन्हें जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा.

Nh19 पर सांसद ने कहा कि अगर कोई राष्ट्रीय जनता दल का उम्मीदवार आए तो उन से पूछिए गा 2007 के बाद जो अलाइनमेंट हुआ, किस तरीके से अपने जाति के लोगों को बचाने के लिए उन्होंने एलाइनमेंट बदला है. अपनी जाति के लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए गलती की, उनकी थी लेकिन हम इसे सुधारने का कार्य कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि मैं जो काम करता हूं वह आने वाली पीढ़ी के लिए करता हूं. सारण में जो भी काम में किए हैं वह आने वाली पीढ़ी के लिए किए हैं. भारत सरकार ने बिहार सरकार के पास प्रस्ताव तैयार करके भेजा है. दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा सारण की धरती पर बनेगा. बेरोजगारी पर उन्होंने कहा कि बिहार में ऐसी कोई समस्या नहीं है.

छपरा में हुए जलजमाव को लेकर सांसद राजीव प्रताप रूडी ने पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर कहा कि यह सवाल 1 साल बाद हमसे पूछिएगा.

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने जोर शोर से जनसंपर्क शुरू कर दिया है. दूसरे चरण के नामांकन के पांचवें दिन छपरा विधानसभा सीट पर 5 प्रत्याशियों ने नामांकन किया एनडीए के प्रत्याशियों के नामांकन के बाद स्नेही भवन में इंडिया के प्रत्याशियों के साथ सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने प्रेस वार्ता की.

सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि देश में नरेंद्र मोदी की सरकार और सूबे में नीतीश कुमार की सरकार ने विकास कार्य किया है. हम सब ने आने वाली पीढ़ी के लिए बेहतर कार्य किए हैं. बिहार की जनता ने इस बार मन बना लिया है कि इस बार एनडीए गठबंधन की जीत होगी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे.

उन्होंने कहा कि पार्टी में किसी तरह का कोई मतभेद नहीं है. एनडीए गठबंधन ने जिन प्रत्याशियों का टिकट का चयन किया है. यह जनता की इच्छा के अनुरूप और अनुकूल निर्णय लिया गया है इसके परिणाम भी अनुरूप और अनुकूल आने वाले हैं. बिहार में सड़क, बिजली, विधि व्यवस्था, ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवासी मजदूरों के आने के बाद की व्यवस्था, गैस का कनेक्शन, कृषि बिल हो अपने आप में या बड़ा कदम.

उन्होंने कहा कि 1 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम छपरा में होगा. प्रधानमंत्री का छपरा से विशेष लगाव है और जो रिपोर्ट है कि सारण की 10 विधानसभा सीट पर एनडीए हावी है. सारण की सड़कें बहुत सुंदर है हालांकि बाढ़ के कारण सड़के क्षतिग्रस्त हुई हैं उन्हें जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा.

Nh19 पर सांसद ने कहा कि अगर कोई राष्ट्रीय जनता दल का उम्मीदवार आए तो उन से पूछिएगा, 2007 के बाद जो अलाइनमेंट हुआ, किस तरीके से अपने जाति के लोगों को बचाने के लिए उन्होंने एलाइनमेंट बदला है. अपनी जाति के लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए गलती की, उनकी थी लेकिन हम इसे सुधारने का कार्य कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि मैं जो काम करता हूं वह आने वाली पीढ़ी के लिए करता हूं. सारण में जो भी काम में किए हैं वह आने वाली पीढ़ी के लिए किए हैं. भारत सरकार ने बिहार सरकार के पास प्रस्ताव तैयार करके भेजा है. दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा सारण की धरती पर बनेगा. बेरोजगारी पर उन्होंने कहा कि बिहार में ऐसी कोई समस्या नहीं है.

छपरा में हुए जलजमाव को लेकर सांसद राजीव प्रताप रूडी ने पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर कहा कि यह सवाल 1 साल बाद हमसे पूछिएगा.

0Shares

Manjhi: स्थानीय थाना क्षेत्र के महम्मदपुर खुर्द गांव में मांझी पुलिस ने छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. वहीं इस मामले में संलिप्त अभय नारायण शर्मा एवं रूप नारायण शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है.

छापेमारी की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष नीरज कुमार मिश्रा ने बताया कि मंगलवार की रात सअनि. सीतालाल प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्ती में निकली थी. जिनमें प्रशिक्षु अवर निरीक्षक अमीषा के अतिरिक्त जवान अक्षय कुमार तिवारी, लाल बिहारी राय आदि शामिल थे.

रात्रि गश्ती के क्रम में हीं बुधवार की अहले सुबह करीब साढ़े तीन बजे गुप्त सूचना मिली कि महम्मदपुर खुर्द में अवैध रूप से एक गन फैक्ट्री संचालित की जा रही है. उसके बाद पुलिस टीम ने सुबह करीब 5 बजे गांव को घेर कर एक मकान में छापेमारी कर दी. निर्मित व अर्द्ध निर्मित हथियार सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने का उपकरण जप्त कर लिया. वहीं कारीगर पिता व पुत्र गिरफ्तार कर लिए गए.

पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है. उनसे कई अहम सुराग मिलें हैं. पुलिस के अनुसार विधान सभा चुनाव के दौरान अशांति फैलाने के लिए कई जगहों से हथियार के ऑडर मिले थे. जिसको लेकर दोनों बाप बेटे हथियार बनाने में जुटे थे. धंधे से जुड़े आपराधिक चरित्र वाले लोगों की पहचान कर छापेमारी की जा रही है.

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में सारण जिले की 10 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है.

चुनाव के लिए नामांकन के चौथे दिन कुल 37 प्रत्याशियों ने अपने नामजदगी का पर्चा भरा.

113- एकमा
1. नरेन्द्र प्रताप मिश्रा
2. श्रीराम चौधरी
3. कुषवाहा राजबल सिंह
4. रणजीत सिंह निर्दलीय

114- माँझी
1. शंकर शर्मा — निर्दलीय
2. राज कुमार तिवारी — भारतीय जन क्रान्ति पार्टी
3. सौरव कुमार पाण्डेय — लोजपा

115- बनियापुर
1. डब्लु कुमार — निर्दलीय
2. कुमोद कुमार कमल — पीपुल्स ऑफ इंडिया (डेमोक्रटिक)

116- तरैया
1. मिथलेष कुमार — निर्दलीय
2. धनंजय कुमार सिंह — निर्दलीय
3. चाँदनी देवी — निर्दलीय
4. सरोज कुमार गिरी — निर्दलीय
5. शत्रुधन सिंह — निर्दलीय

117- मढ़ौरा
1. राज कुमार सिंह — निर्दलीय
2. अलताफ आलम — जदयू

118- छपरा
1. सुभाष राय — निर्दलीय
2. डॉ सी एन गुप्ता — भाजपा
3. धरमेन्द्र सिंह — निर्दलीय
4. डॉ विजया रानी सिंह — निर्दलीय
5. मो0 शलीम — भारतीय मोमीन पार्टी

119- गड़खा
1. पुजा कुमारी — निर्दलीय
2. सुरेन्द्र राम — राष्ट्रीय जनता दल
3. ज्ञानचन्द माँझी — भारतीय जनता पार्टी

120- अमनौर
1. शत्रुधन तीवारी — निर्दलीय
2. सुनील कुमार — राष्ट्रीय जनता दल
3. राहुल कुमार — राष्ट्रीय लोक समता पार्टी
4. कृष्ण कुमार मन्टू — भारतीय जनता पार्टी

121- परसा
1. चंद्रिका राय — जदयू
2. मैनेजर सिंह — निर्दलीय
3. रमेश कुमार राय — राष्ट्रीय जागरूक पार्टी
4. मुनेष्वर प्रसाद गुप्ता — राष्ट्रीय सहयोग पार्टी
5. रामावती देवी — निर्दलीय
6. राकेश कुमार सिंह — लोजपा

122- सोनपुर
1. डॉ रामानुज प्रसाद — राष्ट्रीय जनता दल
2. सुमन कुमार — निर्दलीय
3. विनय कुमार सिंह — भारतीय जनता पार्टी

0Shares