ट्रेनों की संख्या बढ़ते ही छपरा जंक्शन पर लौटी रौनक

Chhapra: त्योहारों का मौसम शुरू होते ही छपरा जंक्शन पर रौनक एक बार फिर से लौट आयी है. रेलवे द्वारा त्यौहारों को लेकर ट्रेनों की संख्या बढ़ाई गई है. जिसके बाद छपरा जंक्शन पर यात्रियों की चहल पहल पहले से काफी बढ़ गयी है. कोविड-19 को लेकर लॉक डाउन की वजह से रेलवे द्वारा आम ट्रेनों का परिचालन बंद किया गया है ऐसे में कुछ ही जोड़ि ट्रेनें चलाई जा रही थी. लेकिन त्यौहार आते ही रेलवे द्वारा ट्रेनों की संख्या बढ़ा दी गई. जिसके बाद छपरा जंक्शन की पुरानी रौनक लौट आयी है.

लॉक डाउन के कारण कुछ महीनों पहले स्टेशन वीरान हो गया था. हालांकि त्योहार शुरू होते ही दिल्ली, मुंबई, बंगाल से यात्री अपने घर लौट रहे हैं. जिसके बाद जंक्शन की रौनक बदल गई है.

रेलवे द्वारा छपरा जंक्शन से 1 दर्जन से अधिक नई ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसके तहत दिल्ली, महाराष्ट्र, पंजाब, बंगाल समेत  विभिन्न राज्यों के लिए ट्रेनें चलाई जा रही है. इस वजह से जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ बढ़ गई.

वहीं दूसरी तरफ से रेलवे द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का भी सख्ती से पालन कराया जा रहा है. स्टेशन पर यात्रियों के लिए कोविड-19 टेस्ट कराने की भी व्यवस्था की गई है.

0Shares
A valid URL was not provided.