Chhapra: विजयादशमी के अवसर पर विगत 30 सालों से छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित होने वाला रावण वध कार्यक्रम इस साल आयोजित नहीं होगा. यह पहला मौक़ा होगा जब लोगों को रावण वध और उसके दौरान होने वाले आतिशबाजी को देखने का मौका नहीं मिलेगा.
इस आयोजन को लेकर एक ओर जहाँ प्रत्येक वर्ष आयोजन समिति जोर शोर से तैयारियां करती है. वही दूसरी ओर आम जनता इसे देखने के लिए दूर-दूर से पहुँचती है. कोरोना महामारी ने इस बार सभी पर्व-त्योहारों और आयोजनों को फीका कर दिया है. त्योहारों में भी इसको लेकर कोई रौनक नहीं देखी गयी है. पंडालों का निर्माण नहीं हुआ है.
1990 से लगातार होता रहा है आयोजन
विजयादशमी समारोह समिति के उपाध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल बताते है कि यह आयोजन 1990 से होता आया है. इस बार आयोजन ना होने का मलाल सभी को है. उन्होंने कहा कि आयोजन समिति ने अपनी ओर से सभी तैयारियां शुरू कर दिन थी पर कोरोना वायरस को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के दिशानिर्देशों के कारण इसे रद्द कर देना पड़ा.
त्योहारों के मौसम में इन आयोजनों में छोटे मोटे दूकान स्टालों के माध्यम से होने वाले व्यवसायों पर भी असर पड़ा है. नवरात्र के दौरान पूजा और पंडालों को देखने की उत्सुकता और सड़कों पर लोगों की भीड़ इस बार देखने को नही मिली.
-
छपरा के सोनू साह की हुई प्रधानमंत्री से बातचीत, सुनाई आप बीती। 17 दिनों तक सुरंग में फंसे थे सोनू।
-
छपरा के सोनू साह की हुई प्रधानमंत्री से बातचीत, सुनाई आप बीती। 17 दिनों तक सुरंग में फंसे थे सोनू।
-
पौराणिक क्षेत्र रिविलगंज को श्रीराम सर्किट से जोड़ने की उठी मांग
-
अभिनेत्री #अक्षरा सिंह ने प्रशांत किशोर के जनसुराज अभियान की सदस्यता ग्रहण की
-
उमानाथ मंदिर में देव दिवाली का हुआ आयोजन #DevDiwali #KartikPurnima
-
गोदना सेमरिया मेला, रिविलगंज
-
#गोदना-#सेमरिया मेला पौराणिक, धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत का संगम
-
#गोदना-#सेमरिया मेला पौराणिक, धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत का संगम
-
गोदना सेमरिया मेला का मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने किया उद्घाटन
-
World Cup Final