Chhapra: जिले में गृह प्रसव को दरकिनार कर महिलाओं ने सुरक्षित व संस्थागत प्रसव के तरफ अपना कदम बढ़ाया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा संस्थागत प्रसव को अधिकाधिक बढ़ावा देने के लिए किये गये प्रयासों का सकारात्मक असर दिख रहा है. गर्भवती महिलाओं के प्रसव प्रबंधन की दिशा में आशा कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी सेविकाओं के माध्यम से सामुदायिक स्तर पर लायी गयी जागरूकता और स्वास्थ्य केंद्रों पर आधारभूत संरचना में बदलाव से संस्थागत प्रसव की तस्वीर बदल रही है. सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया सुरक्षित प्रसव के लिए संस्थागत प्रसव जरूरी है. संस्थागत प्रसव अस्पताल में प्रशिक्षित और सक्षम स्वास्थ्य कर्मी की देख-रेख में कराया जाता है. अस्पतालों में मातृ एवं शिशु सुरक्षा के लिए भी सारी सुविधाएं उपलब्ध रहती हैं.साथ ही किसी भी आपात स्थिति यथा रक्त की अल्पता या एस्पेक्सिया जैसी समस्याओं से निपटने को तमाम सुविधाएं अस्पतालों में उपलब्ध होती हैं.

संस्थागत प्रसव में 11 प्रतिशत का हुआ इजाफा
हाल ही जारी किये गये राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे—5 के अनुसार जिले में संस्थागत प्रसव में बदलाव देखने को मिला है.बीते पांच सालों में संस्थागत प्रसव के फायदों के प्रति आयी जागरूकता के कारण इसमें 11 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. पूर्व में राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे 4 की रिपोर्ट बताती संस्थागत प्रसव दर 62 प्रतिशत था, जो अब 73 प्रतिशत हो गया है.वहीं एनएफएचएस 4 में सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में संस्थागत प्रसव दर 44 प्रतिशत रहा था. यह दर बीते पांच सालों में बढ़ कर 57.2 प्रतिशत हो गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा अनुमंडलीय व सदर अस्पताल में सुरक्षित प्रसव संबंधी विभिन्न सुविधाएं प्रदान की गयी हैं.

गृह प्रसव दर में भी आयी कमी
आमजनों में संस्थागत प्रसव के प्रति आयी जागरूकता के कारण घरों में होने वाले प्रसव दर भी घटे हैं. राष्ट्रीय परिवार एवं स्वास्थ्य सर्वे-4 के अनुसार यह आंकड़ा 17.3 फीसदी था. एनएफएचएस 5 के मुताबिक वर्तमान में यह दर 8.7 प्रतिशत है. यानि घरों में प्रसव दर 8.5 फीसदी घटा है. घरों में प्रसव कई मायनों में जोखिम होता है. प्रसव के समय किसी भी आपात स्थिति से निबटने की सुविधाओं की कमी के कारण प्रसूता की जान भी चली जाती है। प्रसव के समय मां व शिशु की सुरक्षा कई मायनों में महत्वपूर्ण है।

संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए जननी सुरक्षा योजना लागू 

जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम अरविन्द कुमार ने बताया जिले में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग की ओर से जननी सुरक्षा योजना चलायी जा रही है. जननी सुरक्षा योजना के तहत ग्रामीण एवं शहरी दोनों प्रकार की गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पताल में प्रसव कराने पर, ग्रामीण इलाके की गर्भवती महिलाओं को 1400 रुपये एवं शहरी क्षेत्र की महिलाओं को 1000 रुपये दिए जाते हैं. जिसमें साथ ही इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए सरकारी अस्पतालों पर संदर्भित करने के लिए आशाओं को प्रति प्रसव ग्रामीण क्षेत्रों में 600 रुपये एवं शहरी क्षेत्रों के लिए प्रति प्रसव 400 रुपये आशाओं को प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है.

स्वास्थ्य संस्थानों में दी जाती है ये सेवाएं:
• सामान्य एवं सिजेरियन प्रसव की निःशुल्क व्यवस्था
• निःशुल्क दवा की व्यवस्था
• गर्भवती को उनके घर से लाने एवं प्रसव के बाद अस्पताल से एम्बुलेंस द्वारा घर पहुँचाने की निःशुल्क व्यवस्था
• प्रशिक्षित चिकित्सक एवं नर्स के द्वारा निःशुल्क प्रसव प्रबंधन
• नवजात शिशुओं में बेहतर प्रतिरक्षण हेतु शिशु जन्म के एक घंटे के भीतर स्तनपान सुनश्चित कराने की व्यवस्था एवं साथ ही साथ जन्म प्रमाण पत्र भी दिया जाता है.

0Shares

Chhapra: मढ़ौरा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर में पुलिस गुप्त सुचना पर अवैध रूप से संचालित लाटरी के अड्डे पर छापामारी की. छापेमारी में कारोबारी पुलिस को देखकर भागने में सफल हो गये. इस दौरान पुलिस ने खेलने पहुंचे दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिसे हिरासत में ले लिया. इस मामले में पुअनि रज्जाक अली ने प्राथमिकी दर्ज कराया है.

प्राथमिकी में अवैध लाटरी और जुआ खेलने वाले मिर्जापुर निवासी मिथिलेश जयसवाल और खेल रहे अनिल प्रसाद, अंवारी निवासी कृष्णा उपाध्याय को आरोपित किया है. खेल रहे दोनों के पास से पुलिस ने 540 रुपया नगद भी बरामद किया है. इसके अतिरिक्त मिर्जापुर तलाब के पास बनी झोपड़ी से पुलिस ने लाटरी खेलने वाला पीला रंग का दो बोर्ड जिसपर डिजिट अंकित था जब्त की है. जानकारी के अनुसार पुलिस गश्ती दल को मिर्जापुर में बड़े पैमाने पर जुआ खेलने की एक सुचना मिली थी.

0Shares

भेल्दी: अमनौर प्रखंड के तलवार गांव में गैस सिलेंडर के लीक होने से आग लगने से भीषण आग लगने से 25 हजार रुपये नकदी समेत लाखों रुपए की संपत्ति राख हो गई. जानकारी के अनुसार भेल्दी थाना क्षेत्र के तरवार गांव के अंकित कुमार सिंह सिंह के घर में खाना बनाने के समय सिलेंडर में लीकेज होने से आग लग गई. आग इतनी भयावह थी कि पास पड़ोस के सचिता सिंह के घर के सामान भी जलकर राख हो गया. आग लगने से कपड़ा आभूषण चौकी बिछावन, राशन, टीवी, गाड़ी और एलआईसी के कागजात समेत 25 हजार रुपये नकद जलकर खाक हो गया. सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया.

0Shares

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन के वाशिंग पीट पर धुलाई तथा सफाई एवं अनुरक्षण के लिए लाई गई ट्रेन के एक डिब्बे से 19 बैटरी चोरी कर लिए जाने का मामला मंगलवार को सामने आया. इसके बाद से आरपीएफ तथा रेलवे अधिकारी इसकी जांच में जुट गए हैं. ट्रेन के डिब्बे से 19 बैटरी की चोरी की जांच के लिए संयुक्त जांच दल का गठन मंडल रेल प्रबंधक के निर्देश पर किया गया है, हालांकि फिलहाल जांच रिपोर्ट नहीं आई है और ट्रेन के डिब्बे से बैटरी की चोरी किस जगह हुई? यह स्पष्ट नहीं हो सका है.

इसे भी पढे:डबल डेकर के कार्य को लेकर शहर का बदला यातायात रूट, जानिए नया रूट

इसे भी पढे: छपरा: खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर फटा

ट्रेन के डिब्बे को खैरा तथा मशरक में भी खड़ा किया गया था. 25-26 की रात में खाली ट्रेन के डिब्बे यहां पहुंचे थे, जिन्हें छपरा जंक्शन पर लाइन खाली नहीं रहने के कारण छपरा थावे रेल खंड पर स्थित खैरा एवं मशरक स्टेशनों पर भेज दिया गया. इस वजह से चोरी कहां हुई? यह स्पष्ट नहीं हुआ है. फिलहाल इसकी जांच की जा रही है.

इसे भी पढे:सारण जिले में सोमवार को तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 3 लोगों की मौत 

0Shares

Chhapra: देश का दूसराडबल डेकर छपरा शहर में बन रहा है. निर्माण कार्य को लेकर शहर की यातायात व्यवस्था में थोड़ा परिवर्तन किया गया है. डबल डेकर छपरा के भिखारी चौक के 200 मीटर के बाद से शुरू होकर बस स्टैंड के 200 मीटर बाद तक बनेगा. कार्य प्रगति पर है.

इसे भी पढे: नये साल में सरकारी नौकरियों की बहार, जानिए इन विभागों में आएंगी ढ़ाई लाख नौकरियां

इसे भी पढे: शिशु पार्क में पिस्टल का खौफ दिखाकर मास्क पहने तीन युवक ने छीना मोबाइल

डबल डेकर के पूर्वी और पश्चिमी हो तेजी से कार्य चल रहा है. वही नगरपालिका चौक से लेकर गांधी चौक के बीच निर्माण कार्य शुरू होने से यातायात में थोड़ा परिवर्तन किया गया है. सलेमपुर चौक के समीप पाइलिंग का काम शुरू होने से वन वे में थोड़ा परिवर्तन किया गया है.

इसे भी पढे: साल 2020 ने दिए 20 सीख, जानिए और खुद से मिलाइये आपने क्या सबक लिया

इसे भी पढे: गांव की लड़की से इश्क लड़ना युवक को पड़ा महंगा, गंवानी पड़ी जान

पब्लिक ट्रांसपोर्ट को गांधी चौक से नेहरू चौक होते हुए साढ़ा ढाला ब्रिज के नीचे से कचहरी स्टेशन होते हुए नगरपालिका चौक जाना होगा. वही चार पहिया वाहन अगर मौना चौक पहुंचते हैं तो उन्हें मौना चौक से साढ़ा ढाला, कचहरी स्टेशन होते हुए नगरपालिका चौक पहुंचना होगा. हालांकि थाना चौक से साहेबगंज, कटहरी बाग वाली सड़क में वनवे पूर्णतः चलता रहेगा. उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.

इसे भी पढे: छपरा: खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर फटा

0Shares

Chhapra: सभी जिले में सोमवार को हुए तीन अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई. मढ़ौरा, इसुआपुर और एकमा में सड़क दुर्घटना में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई. मढ़ौरा थाना क्षेत्र के सलीमापुर असाव गांव के बीच ट्रक ने 14 वर्षीय छात्र को कुचल दिया. कुचलने के बाद ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि 15 मीटर तक ट्रक ने शव को घसीटता रहा. मृतक के परिजनों ने बताया कि अमर कुमार मैट्रिक का छात्र था और सुबह 5 बजे घर से कोचिंग के लिए निकला था. घर से निकलकर भकुरा शिवगंज रोड से होकर जा रहा था तभी असांव सलेमपुर के पास तेज रफ्तार आ रही अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया है.

दूसरी घटना इसुआपुर थाना क्षेत्र के छपरा मसरख स्टेट हाईवे पर हुई. जहां अज्ञात वाहन ने एक युवक को कुचल दिया. सहाजितपुर थाना क्षेत्र के छितौनी गांव निवासी राजदेव सिंह का पुत्र दीपक कुमार सिंह बताया जाता है. युवक सोमवार को मोटरसाइकिल से जा रहा था. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया. जिससे वह घायल हो गया. घायल अवस्था में इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने ईश्वरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. तीसरी घटना एकमा में हुई. एकमा से परसा घूमने वाले मुख्य चौराहे पर अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक विनोद सिंह बताया जाता है. जो जिओ में कार्यरत था और अपना काम निपटाकर घर को जा रहा था.

0Shares

• कोविड-19 टीकाकरण को लेकर कार्यपालक निदेशक ने जारी किया दिशा-निर्देश

• टीकाकरण में उपयोग किये जानेवाला सिरिंज भी अलग रखा जायेगा

• टीकाकरण के लिए टीकाकरण दल का होगा गठन

Chhapra: कोविड-19 के नियंत्रण के लिए कोविड-19 टीकाकरण का कार्य किया जाना है। इसके लिए नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्सिनेशन एडमिनिस्ट्रेशन फॉर कोविड-19 के सुझाव पर टीकाकरण कार्य के लिए आवश्यक तैयारी की जा रही है। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने पत्र जारी कर जिला पदाधिकारी व सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। जिसमें कहा गया है कि कोविड-19 वैक्सीन के भंडारण के लिए सभी स्तर पर कोल्ड चेन गृहों एवं उपकरणों को सुदृढ किया जाये तथा कोविड19 के वैक्सीन को नियमित टीकाकरण के वैक्सीन से अलग संधारित किया जाये। इसके साथ हीं टीकाकरण के लिए उपयोग किये जानेवाले सिरिंजों के लिए भी अलग से स्थल चयनित कर रखा जाय।

चुनाव बूथ की तर्ज पर बनेगा टीकाकरण कमरा
कोविड-19 टीकाकरण के लिए सत्र स्थल का चयन कर लिया जाये। इसके लिए चुनाव बूथ के अनुसार हीं किया जाये, जिसमें कम से कम तीन कक्ष हों, पहला कक्ष लाभार्थियों के टीका लेने के लिए प्रतिक्षालय , दूसरा कक्ष टीकाकरण के लिए एवं तीसरा कक्ष टीकाकरण के पश्चात 30 मिनट तक लाभार्थी के अवलोकन (अर्ब्जवेशन) के लिए। इसके लिए स्थल का चयन सरकारी भवन, पंचायत भवन, सरकारी एवं निजी विद्यालय में किया जा सकता है। सत्र स्थल पर आवश्यक संख्या में कम से कम 5 एवं एक संजीवनी के कंप्यूटर ऑपरेटर आदि से हीं मानवबल की उपलब्धता को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए अन्य विभागों कार्यालयों के कर्मियों को चिह्नित कर आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाये।

फ्रंटलाइन वर्कर्स का डाटा बेस तैयार करने का निर्देश
जारी पत्र के माध्यम से निर्देश दिया गया है कि टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं की सूची को संकलित कर तैयार रखा जाये। इसके साथ हीं सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स से संबद्ध आंकड़ों का डाटा बेस तैयार रखा जाये एवं इनके टीकाकरण के लिए सत्र स्थल का चयन लाभार्थियों की संख्यानुसार उनके हीं मुख्यालय पर किया जाये।

टीकाकरण दल का होगा गठन
• सुरक्षाकर्मी (वैक्सीनेशन पदाधिकारी-1): भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने के लिए
• सत्यापनकर्ता (वैक्सीनेशन पदाधिकारी-2): लाभार्थियों को सत्यापित करना चुनाव बूथ अनुसार
• टीकाकर्मी (वैक्सीनेटर पदाधिकारी-1): लाभार्थी का टीकाकरण करना
• सहयोगकर्मी/ उत्प्रेरक(वैक्सीनेशन पदाधिकारी-3) टीकाकर्मी को सहयोग देना, टीकाकरण के पश्चात् 30 मिनट तक लाभार्थी का अवलोकन करना
• सहयोगकर्मी/ उत्प्रेरक(वैक्सीनेशन पदाधिकारी-4) टीकाकर्मी को सहयोग देना, टीकाकरण के पश्चात् 30 मिनट तक लाभार्थी का अवलोकन करना

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेश के आलोक में सारण जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेस भवन, छपरा में कांग्रेस पार्टी का 136वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक संपन्न हुआ. सर्वप्रथम कांग्रेस पार्टी का तिरंगा ध्वज जिला अध्यक्ष डा कामेश्वर प्रसाद सिंह द्वारा फहराया गया. इसके बाद कांग्रेस भवन में आज के परिवेश में कांग्रेस पार्टी की प्रासंगिकता विषय पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई.

सर्वप्रथम जिला अध्यक्ष डा कामेश्वर प्रसाद सिंह ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि कांग्रेस पार्टी एक विचारधारा है यह कभी समाप्त नहीं होगा. जबतक यह देश रहेगा कांग्रेस पार्टी की प्रासंगिकता बनी रहेगी. कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने अपनी सहादत और त्याग के बल पर देश की आजादी दिलाई और विकास के मामले में भारत को विश्व के महान देशों में अग्रणी भूमिका निभाई, आज धार्मिक उन्माद फैला कर देश को बांटने की साजिश की जा रही है. आज सभी कांग्रेस जन ने यह संकल्प लिया कि हम कांग्रेस पार्टी के एक एक कार्यकर्ता ऐसा नहीं होने देंगे.

स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता विजय कुमार मिश्र, पूर्व विधायक रघुनंदन मांझी, डा जयराम सिंह, अशोक कुमार जायसवाल डा शंकर चौधरी, राम स्वरूप राय, अनिल कुमार सिंह, केदारनाथ सिंह, अरूण कुमार सिंह, अब्दुल क़ादिर खान, फजलुरहमान, मीना सिंह, राजू कुमार सिंह, तरूण कुमार तिवारी, पंकज कुमार, राज चंदन, सुरेश कुमार यादव, फैसल अनवर, मेहदी हसन, अनवर अंसारी, फिरोज इक़बाल, डा ब्रजेन्द्र आजाद, मनोज कुमार सिंह अधिवक्ता, ललन कुमार सिंह अधिवक्ता, लाल बाबू गिरी, जय प्रकाश मिश्र, नूरूल हक अंसारी, पप बुस्तानी खान, पवन सिंह पप्पू कुमार, परमेश्वर शर्मा, मनोज बाजपेयी, सुमन पाठक इत्यादि प्रमुख हैं.

0Shares

Chhapra: राज्यसभा सांसद एवम भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सह बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव से नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कार्यालय मे स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने मुलाक़ात किया. इस दौरान चुनाव में स्थानीय स्तर पर पार्टी एवं संगठन के कार्यकर्ताओं के भूमिका एवं सहयोग पर बिंदुवार जानकारी बिहार प्रभारी ने हासिल की. आगे की रणनीति पर कार्य करने हेतु सुझाव स्थानिय विधायक डॉ सी एन गुप्ता को भूपेंद्र यादव ने दिया.

इस दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने राष्ट्रीय महासचिव को बताया कि छपरा के विकास कार्यों में काफी तेजी से कार्य हो रहा है. जिसमे सांसद राजीव प्रताप रूडी का काफी सहयोग प्राप्त होता है और स्वयं सांसद महोदय विकासत्मक कार्यों की निगरानी करते है. विधायक डॉ गुप्ता से स्थानीय संगठन और कई मुद्दों पर राष्ट्रीय महासचिव ने बिंदुवार समीक्षा की. इस दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने छपरा की पावन भूमि पर आने का राष्ट्रीय महासचिव को न्योता दिया. जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार भी किया.

0Shares

साल 2020 में हम सभी को बहुत सारे सीख मिले हैं. वर्ष 2020 कई मायनों में याद रखा जाएगा. विश्व में इस वर्ष सबसे बड़ा वैश्विक संकट झेला है.

आइए जानते हैं साल 2020 की 10 सीख…

1. संकट अमीर और गरीब में भेद नहीं करता

2. मन में साहस हो तो हर संकट छोटा है

3. स्वस्थ ही नहीं शारीरिक व मानसिक रूप से फिट होना

4. बचत ही पूंजी है

5. ज्यादा पाओ तो ज्यादा बांटों, करुणा काल में दानवीरों की संख्या बढ़ी

6. खान-पान पर विशेष ध्यान

7. सीखने की कोई उम्र नहीं होती, कई शिक्षकों ने पहली बार ऑनलाइन क्लास लिया वही कई लोगों ने पहली बार डिजिटल पेमेंट किया


8. संकट जितना बड़ा होता है और सर भी उतना बड़ा लेकर आता है, ऑनलाइन प्लेटफार्म की आई बाढ़

9. स्वर्ग तो घर में ही था, बीमारी का डर और बेरोजगारी के कारण लोग घर लौटे

10. वक्त से कीमती तोहफा कोई नहीं, ब्रेक मिला तो लोगों को अपने परिवार के बीच समय बिताने का मौका मिला

11. लॉकडाउन में हर मुश्किल में हल निकालना सिखाया, ऑफिस घर से और खेल ऑनलाइन

12. कोरोना काल में जो रियल हीरो है वह आये सामने

13. मन में ईश्वर हो तो घर भी मंदिर है, मंदिर बंद होने के बाद भी लोगों ने घर से ही ईश्वर को किया याद

14. लॉकडाउन के दौरान सही जानकारी सबसे जरूरी का महत्व आया समझ

15. समय के साथ कई लोगों के रोजगार में हुआ बदलाव

16. कोई काम छोटा नहीं होता, सभी काम अपने आप में बड़े हैं

17. संयम ही सबसे बड़ी ताकत है

18. हमने घर और बाहर रिश्तो की अहमियत पहचानी है

19. संकट में समाधान की ओर चलना ही जीवन है

20. चुनौतियां ही भविष्य की नींव रखती है

0Shares

मुंबई में एक 30 साल के युवक की एक भीड़ ने पीट-पीट कर हत्या कर दी है. मामला मुंबई के सांता क्रुज एरिया का है, जहां भीड़ ने 30 साल के शहजाद खान को लाठी-डंडों से इतना मारा कि शहजाद खान की मौत हो गई. ये घटना शुक्रवार को मुक्तानंद पार्क सांताक्रूज वेस्ट क्षेत्र में हुई है. फ़िलहाल पुलिस ने मृतक के भाई की FIR के बाद 6 आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

इसे भी पढे:मॉब लिंचिंग, मोबाइल चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या

इसे भी पढे:नहीं बनाया खाना तो पति ने पत्नी पर किया धारदार हथियार से वार

घटना स्थल के आसपास रहने वालों का कहना है कि शहजाद खान मोबाइल चोरी के उद्देश्य से आया था. कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और पीटने लगे. शहजाद के भाई ने इन सभी आरोपों को नकारते हुए कहा है कि उसका भाई चोरी के उद्देश्य से नहीं गया था.

इसे भी पढे:अंधविश्वास के चलते में अमीर बनने की चाहत में 11 साल के मासूम की दी बलि

0Shares

लखनऊ में हैरान कर देने वाला मामले सामने आया है. यहां पत्नी ने खाना नहीं बनाया तो नाराज पति ने धारदार हथियार से पत्नी के गले पर वार कर दिया. जिससे पत्नी तड़प कर गिर पड़ी. हालांकि, आरोपी पति नशे की हालत में था जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. हालांकि, बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित महिला को ट्रामा सेंटर पहुंचाया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

इसे भी पढे:मॉब लिंचिंग, मोबाइल चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या

इसे भी पढे:नहीं बनाया खाना तो पति ने पत्नी पर किया धारदार हथियार से वार

जानकारी के मुताबिक लखनऊ के थाना विभूतिखंड इलाके के बड़ा भरवारा में अमित सिंह अपनी पत्नी गीता सिंह के साथ रहता है. अमित सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है. वह रोजाना शराब पीकर घर आता था. घटना की शाम वह नशे की हालत में घर पहुंचा और पत्नी से खाना बनाने के लिए विवाद शुरू कर दिया. जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने धारदार हथियार से पत्नी के गले पर वार कर दिया.

इसे भी पढे:अंधविश्वास के चलते में अमीर बनने की चाहत में 11 साल के मासूम की दी बलि

0Shares