मुंबई में एक 30 साल के युवक की एक भीड़ ने पीट-पीट कर हत्या कर दी है. मामला मुंबई के सांता क्रुज एरिया का है, जहां भीड़ ने 30 साल के शहजाद खान को लाठी-डंडों से इतना मारा कि शहजाद खान की मौत हो गई. ये घटना शुक्रवार को मुक्तानंद पार्क सांताक्रूज वेस्ट क्षेत्र में हुई है. फ़िलहाल पुलिस ने मृतक के भाई की FIR के बाद 6 आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
इसे भी पढे:मॉब लिंचिंग, मोबाइल चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या
इसे भी पढे:नहीं बनाया खाना तो पति ने पत्नी पर किया धारदार हथियार से वार
घटना स्थल के आसपास रहने वालों का कहना है कि शहजाद खान मोबाइल चोरी के उद्देश्य से आया था. कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और पीटने लगे. शहजाद के भाई ने इन सभी आरोपों को नकारते हुए कहा है कि उसका भाई चोरी के उद्देश्य से नहीं गया था.
इसे भी पढे:अंधविश्वास के चलते में अमीर बनने की चाहत में 11 साल के मासूम की दी बलि