Chhapra: राज्यसभा सांसद एवम भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सह बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव से नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कार्यालय मे स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने मुलाक़ात किया. इस दौरान चुनाव में स्थानीय स्तर पर पार्टी एवं संगठन के कार्यकर्ताओं के भूमिका एवं सहयोग पर बिंदुवार जानकारी बिहार प्रभारी ने हासिल की. आगे की रणनीति पर कार्य करने हेतु सुझाव स्थानिय विधायक डॉ सी एन गुप्ता को भूपेंद्र यादव ने दिया.
इस दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने राष्ट्रीय महासचिव को बताया कि छपरा के विकास कार्यों में काफी तेजी से कार्य हो रहा है. जिसमे सांसद राजीव प्रताप रूडी का काफी सहयोग प्राप्त होता है और स्वयं सांसद महोदय विकासत्मक कार्यों की निगरानी करते है. विधायक डॉ गुप्ता से स्थानीय संगठन और कई मुद्दों पर राष्ट्रीय महासचिव ने बिंदुवार समीक्षा की. इस दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने छपरा की पावन भूमि पर आने का राष्ट्रीय महासचिव को न्योता दिया. जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार भी किया.