साल 2020 ने दिए 20 सीख, जानिए और खुद से मिलाइये आपने क्या सबक लिया

साल 2020 ने दिए 20 सीख, जानिए और खुद से मिलाइये आपने क्या सबक लिया

साल 2020 में हम सभी को बहुत सारे सीख मिले हैं. वर्ष 2020 कई मायनों में याद रखा जाएगा. विश्व में इस वर्ष सबसे बड़ा वैश्विक संकट झेला है.

आइए जानते हैं साल 2020 की 10 सीख…

1. संकट अमीर और गरीब में भेद नहीं करता

2. मन में साहस हो तो हर संकट छोटा है

3. स्वस्थ ही नहीं शारीरिक व मानसिक रूप से फिट होना

4. बचत ही पूंजी है

5. ज्यादा पाओ तो ज्यादा बांटों, करुणा काल में दानवीरों की संख्या बढ़ी

6. खान-पान पर विशेष ध्यान

7. सीखने की कोई उम्र नहीं होती, कई शिक्षकों ने पहली बार ऑनलाइन क्लास लिया वही कई लोगों ने पहली बार डिजिटल पेमेंट किया


8. संकट जितना बड़ा होता है और सर भी उतना बड़ा लेकर आता है, ऑनलाइन प्लेटफार्म की आई बाढ़

9. स्वर्ग तो घर में ही था, बीमारी का डर और बेरोजगारी के कारण लोग घर लौटे

10. वक्त से कीमती तोहफा कोई नहीं, ब्रेक मिला तो लोगों को अपने परिवार के बीच समय बिताने का मौका मिला

11. लॉकडाउन में हर मुश्किल में हल निकालना सिखाया, ऑफिस घर से और खेल ऑनलाइन

12. कोरोना काल में जो रियल हीरो है वह आये सामने

13. मन में ईश्वर हो तो घर भी मंदिर है, मंदिर बंद होने के बाद भी लोगों ने घर से ही ईश्वर को किया याद

14. लॉकडाउन के दौरान सही जानकारी सबसे जरूरी का महत्व आया समझ

15. समय के साथ कई लोगों के रोजगार में हुआ बदलाव

16. कोई काम छोटा नहीं होता, सभी काम अपने आप में बड़े हैं

17. संयम ही सबसे बड़ी ताकत है

18. हमने घर और बाहर रिश्तो की अहमियत पहचानी है

19. संकट में समाधान की ओर चलना ही जीवन है

20. चुनौतियां ही भविष्य की नींव रखती है

0Shares
Prev 1 of 234 Next
Prev 1 of 234 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें