Chhapra: सारण समाहरणालय कर विभिन्न शाखाओं/ अनुमंडल कार्यालयों/ प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों के बेहतर कार्य संचालन हेतु कार्य की महत्वता और प्रशासनिक दृष्टिकोण से लिपिकों का स्थानांतरण किया गया है.

0Shares

Chhapra: पेशेवर स्नातक असैनिक अभियंता संगठन छपरा स्थानीय इकाई ने ई०अमरेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में अस्पताल चौक छपरा स्थित कार्यालय में स्नातक अभियंताओं एवं संबद्ध संगठन सदस्यों की उपस्थिति में बड़ी धूमधाम से अभियन्ता दिवस को मनाया। अध्यक्ष अमरेश कुमार मिश्र ने भारत रत्न ई० मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरैया के जन्म दिवस पर अभियन्ता दिवस मानने की परंपरा का उल्लेख करते हुए उनके भारत एवं विश्व में योगदान पर विस्तृत प्रकाश डाला।

उपस्थित स्नातक पेशेवर अभियंता बंधुओं में ई० कृष्णमूर्ति पांडेय, ई० अनिल सिंह, ई० प्रमोद कुमार, ई० अमितेश कुमार, ई० अजीत कुमार सिंह एवं अन्य मित्रों ने सर विश्वेश्वरैया जी का अनुशरण करने की प्रतिबद्धता जताते हुए अपनी श्रद्धा सुमन समर्पित किया तथा अपने आपने विचार रखे। धन्यवाद ज्ञापन स्थानीय संगठन सचिव बालेश्वर प्रसाद सिंह ने दिया।

0Shares

Chhapra:  सुमित कुमार सिंह माननीय मंत्री विज्ञान और प्रौद्योगिकी बिहार-सह-प्रभारी मंत्री सारण जिला की अध्यक्षता में बाढ़, अतिवृष्टि एवं अन्य आपदाओं से संबंधित समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गयी। सर्वप्रथम माननीय प्रभारी मंत्री का प्रभारी जिला पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त अमित कुमार के द्वारा स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया। तत्पश्चात माननीय मंत्री के द्वारा प्राकृतिक एवं अप्राकृतिक आपदा से मृत हुए कुल 48 व्यक्तियों के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान के रुप में प्रत्येक को 4 लाख रुपये राषि का स्वीकृत्यादेश वितरित किया गया।

बैठक में अपर समाहर्त्ता डॉ गगन के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि 13 सितम्बर 2021 तक कुल 1279.58 एमएम वर्षा होने की सूचना है जबकि सामान्य वर्षापात 1001.36 एमएम तक अनुमानित था। सरकार के आकलन से 21.79 एमएम वर्षापात ज्यादा रिकार्ड की गयी है। वर्ष 2021 में अबतक कुल 11 अंचलों के बाढ़ से प्रभावित होने की जानकारी दी गयी है। इसमें रिविलगंज, सदर छपरा, गरखा, अमनौर, परसा, मकेर, पानापुर, तरैया, दरियापुर, दिघवारा एवं सोनपुर शामिल है। बाढ़ 2021 में अबतक कुल 68 पंचायतों के भी प्रभावित होने की जानकारी दी गयी। कुल 162 गाँव एवं दो लाख पचीस हजार आठ सौ चौबीस लोगों के बाढ़ से प्रभावित होने एवं एक लाख इक्हतर हजार नवासी लोगों के बाढ़ से निष्क्रमित होने की जानकारी दी गयी। बाढ़ में आवागमन के सुचारु ढ़़ग से चलाने के लिए कुल 297 नाव एवं एस.डी.आर.एफ. के तीन दलों के साथ 08 मोटरबोट चलाये जाने की जानकारी दी गयी। बाढ़ से प्रभावित लोगों को दो वक्त का गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने हेतु 41 सामुदायिक रसोई के संचालन किये जाने की जानकारी दी गयी। जिसमें अबतक कुल दो लाख चौवन हजार आठ सौै तीस बाढ़ पीड़ितों को भोजन कराया गया है। प्रभावित परिवारों के बीच बाइस हजार एक सौ दो पॉनिथिन सीट्स का वितरण किया गया एवं प्रभावित परिवारों के बीच 7605 ड्राई राशन पैकेट का वितरण किया गया।
बाढ़ से प्रभावित अंचलों में कुल 189 शरणस्थली चिन्हित किये गये है। जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर बाढ़ से संबंधित 54 प्रकार की मानव दवा के विरुद्ध 47 प्रकार के मानव दवा के उपलब्धता की जानकारी दी गयी। शेष दवा की उपलब्धता के संबंध में मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सारण को आदेषित किया गया। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चलन्त मेडिकल टीम का गठन किये जाने की बात बताई गयी। बाढ़ शरणस्थली पर पेयजल हेतु कुल 44 अस्थाई चापाकल लगाये गये है तथा 524 अस्थाई शौचालय बनाये गये। कुल 145 चापाकलों की मरम्मति की गयी तथा 890 चापाकलों को संक्रमणरहित बनाया गया। बाढ़ एवं अतिवृष्टि के कारण कुल 85321.6 हेक्टेयर क्षेत्र मे लगी फसल की क्षति होने की जानकारी दी गयी।
बैठक में उपस्थित विधायकगण, पार्षद एवं महापौर के द्वारा विभिन्न समस्याओं के बारे में बताया गया। सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनने के बाद माननीय प्रभारी मंत्री के द्वारा संबंधित पदाधिकारी को आवष्यक दिशा-निर्देश दिया गया। माननीय प्रभारी मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार आमजनों के कल्याण एवं राहत के लिए सतत प्रयत्नशील है। वे स्वयं बाढ़ से जिले में हुई क्षति के आकलन करने पहुॅचे है। क्षति की वास्तविक स्थिति की जानकारी वे माननीय मुख्यमंत्री महोदय को देेगें। इस बीच राहत कार्य में लगे विभिन्न विभाग के पदाधिकरियों को पूरी पारदर्शिता से तत्परतापूर्वक अपने कर्तब्यों का निवर्हन करने का कहा। उन्होंने स्पष्ट रुप से कहा कि ढिलाई व लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों के विरुद्ध सख्त अनुशासनिक कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गयी। अंत में अपर समाहर्त्ता महोदय द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
बैठक में माननीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के साथ जिले के माननीय विधायक, पार्षद, महापौर के साथ जिलास्तरीय पदाधिकारीगण, सभी अंचलाधिकारी एवं संबंधित कर्मीगण उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: बाढ़ /अतिवृष्टि एवं अन्य आपदाओं से प्रभावित स्थिति की समीक्षात्मक बैठक में भाग लेने पधारे सारण के माननीय प्रभारी मंत्री सह माननीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री बिहार सरकार सुमित कुमार सिंह का स्वागत जदयू जिला अध्यक्ष डॉ विशाल सिंह राठौर की अध्यक्षता में स्थानीय परिसदन में किया गया. जिला अध्यक्ष एवं डॉ विशाल सिंह राठौर ने मंत्री को अंग वस्त्र देकर तथा जिला उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह ने शॉल देकर मंत्री का स्वागत किया.

सारण सीमा में जैसे ही प्रवेश किए वैसे ही सोनपुर, नया गांव दरियापुर, परसा, सोनहो, गडखा में विभिन्न पार्टी कार्यकर्ताओं एवं प्रखंड अध्यक्षो ने मंत्री का फूल माला से स्वागत किया. छपरा परिसदन में स्वागत करने वालों में कामेश्वर सिंह जिला उपाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह, राजू कुमार ब्याहुत, रविंद्र कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह जिला प्रवक्ता ब्रजेश कुमार, प्रभास शंकर, पवन कुमार वर्मा, उमाशंकर साहू गुड्डू सिंह अभय सिंह दीपक कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, बैजनाथ सिंह, संजीव सिंह, अविनाश कौशिक, डॉ रीता भारती डॉ जयप्रकाश भारती कुसुम रानी,नीतू पाण्डेय, राहुल सिंह, शकीला बानो, मुस्तफा कमाल, मनोज कुमार सिंह, पवन सिंह, उमाशंकर चौधरी, सत्यनारायण सिंह रामाधार सिंह शिवनारायण पटेल, शहाबुद्दीन, उमाशंकर चौधरी, प्रभात सिंह, अजय सिंह, भाजपा नेता धर्मेंद्र शाह, मदन सिंह, अभय सिंह, विवेक कुमार सिंह सहित काफी संख्या में इंडिया के कार्यकर्ताओं ने मंत्री का स्वागत किया.

0Shares

Chhapra: पंचायत चुनाव 2021 को लेकर सारण जिले में सरगर्मी तेज हो गई है. दूसरे चरण में होने वाले मांझी प्रखंड में मतदान को लेकर नामांकन प्रक्रिया भी संपन्न हो चुकी है. वहीं तीसरे चरण की अधिसूचना जारी हो चुकी है. सारण जिले में 10 चरण में चुनाव होने वाले हैं ऐसे प्रत्येक प्रखंडों में मतदान को लेकर वोटिंग कंपार्टमेंट केंद्रों पर बनाया जाता है.

बुधवार को सारण के जिला पदाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवड़े ने राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में पत्र जारी करते हुए पंचायत चुनाव 2021 में प्रतिनियुक्त मतदान दल के पीठासीन पदाधिकारी को मतदान के पश्चात ब्रजगृह में वोटिंग कंपार्टमेंट वापस करने का निर्देश जारी किया.

जारी पत्र में यह कहा गया है कि वोटिंग कंपार्टमेंट वापसी की सूचना मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण के दौरान ही दे दी जाए. जिससे कि मतदान दल के पीठासीन पदाधिकारी मतदान केंद्रों में प्रयोग किए गए वोटिंग कंपार्टमेंट को ब्रजगृह में वापस कर सकें.

जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी को ब्रजगृह में ईवीएम मतपेटिका संग्रहण के अतिरिक्त वोटिंग कंपार्टमेंट संग्रह करने के लिए एक अलग काउंटर बनाने का निर्देश दिया है.

जहां वोटिंग कंपार्टमेंट को एकत्र करने के बाद सामग्री कोषांग को हस्तगत कराया जा सके.

0Shares

Chhapra: त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2021 के अवसर पर माइक्रो, गश्ती दल, मतदान दल, गणना एवं अन्य निर्वाचन कार्य हेतु प्रतिनियुक्त किये गये वैसे कर्मी जो मेडिकल ग्राउंड के आधार पर पंचायत निर्वाचन कार्यो से मुक्ति चाहते हैं. उनके लिए 17, 18 और 19 सितंबर को मजहरुल हक एकता भवन में मेडिकल जांच कैम्प लगाया जा रहा है. मेडिकल कैम्प में मतदान कर्मी अपने मेडिकल साक्ष्यों के आधार पर चुनाव कार्य से मुक्त हो सकते है.

इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा वरीय उप समाहर्त्ता ऐश्वर्य कश्यप के साथ गणिभूषण प्रसाद रंजन,
लिपिक, निखिल कुमार, लिपिक राहुल कुमार लिपिक, संजय कुमार लेखापाल, तारकेश्वर कुमार लेखापाल एवं उपेन्द्र कुमार यादव कार्यालय परिचारी कार्मिक कोषांग की प्रतिनियुक्ति की गई है.

इन तिथियों को लगेगा कैम्प

दिनांक 17 सितम्बर को 11 बजे से 5 बजे तक माइक्रो ऑब्ज़र्वर, पीठासीन पदाधिकारी, गश्ती दल दंडाधिकारी के लिए

दिनांक 18 सितम्बर को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान कर्मी ABC के लिए

दिनांक 19 सितम्बर को मतगणना कर्मी एवं दिनांक 15 एवं 16 को छुटे हुए मतदान कर्मी एवं पदाधिकारी के लिए

कैम्प का आयोजन किया जाएगा. वही इस कार्य मे प्रतिनियुक्त मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वह प्रतिदिन दैनिक प्रतिवेदन कार्मिक कोषांग को उपलब्ध कराएंगे.

0Shares

Chhapra: सारण में सांसद कोष से उपलब्ध कराये गए एम्बुलेंस से शराब बरामद होने के बाद एम्बुलेंस को लेकर राजनीति एक बार फिर से गरमा गयी है. वही आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है.

ऐसे में सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने एक बयान जारी कर कहा है कि जनसेवा के लिए उनके द्वारा सांसद कोष से उपलब्ध कराये गए एम्बुलेंस का दुरूपयोग करने वालों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करे.

सांसद श्री रूडी ने कहा कि जिले में 40 पंचायतों को एम्बुलेंस दिया गया है, जो मुखिया और पंचायत सचिव के अधीन है. ऐसे में पंचायत समिति कोटवा पट्टी रामपुर, छपरा सदर के लिए एम्बुलेंस 2018-19 में MPLADS से ख़रीदा गया और पंचायत समिति को सौंपा गया. इसके मुखिया जयप्रकाश सिंह, चालक राकेश राय, पंचायत सचिव अरविन्द कुमार प्रसाद और संरक्षक प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी है. यह समिति इसका संचालन करती है.

सांसद ने कहा कि जनसेवा के लिए दिए गए वाहन को अवैध कार्य में संलिप्त होने पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जब्त किया है. ऐसे में जनसेवा के लिए दिए गए वाहन का गलत इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने इस कार्रवाई के लिए पुलिस प्रशासन की सराहना की है.

बता दें कि सांसद कोष से खरीदी गयी पंचायत समिति कोटवा पट्टी रामपुर, छपरा सदर की एम्बुलेंस से पुलिस ने शराब बरामद किया था और वाहन को जब्त कर लिया है. जिसके बाद आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हुआ.

0Shares

Chhapra/ Gopalganj: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय द्वारा मंडलीय अधिकारीयों के साथ यात्री सुविधाएँ बढ़ाने एवं सवारी गाड़ियों को रफ्तार देने व् संरक्षित यातायात सुनिश्चित करने के उद्देश्य से वाराणसी मंडल के छपरा- छपराकचहरी -थावे- कप्तानगंज -सीवान रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग एवं छपरा, छपरा कचहरी, थावे समेत इस खण्ड में पड़ने वाले सभी स्टेशनों का निरीक्षण किया गया.

निरीक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक(इंफ्रा) ज्ञानेश त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक एन.के.जोशी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा समेत वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे.

मंडल रेल प्रबंधक ने निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से अधिकारीयों के साथ सबसे पहले छपरा जं रेलवे स्टेशन पहुँचे और स्टेशन का गहन निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्टेशन मास्टर पैनल, प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया, यात्री प्रतिक्षालय, रिटायरिंग रूम, बुकिंग काउंटर, स्वचालित सीढ़ियाँ, लिफ्ट, पैदल उपरिगामी पुल, वाटर बूथ, डीजल लॉबी, स्वास्थ्य केंद्र एवं गार्ड/लोकोपयलट विश्रामालय का निरीक्षण किया और सम्बंधित को दिशा निर्देश दिया.

इसके बाद मंडल रेल प्रबंधक विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए छपरा कचहरी पहुँचे और स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुख सुविधाओं यथा यात्री प्रतिक्षालय, प्लेटफार्म, स्टेशन भवन, सर्कुलेटिंग एरिया, बुकिंग विन्डो, पैदल उपरिगामी पुल एवं स्टेशन के कार्यलयों का निरीक्षण किया और साफ-सफाई तथा बेहतर रख-रखाव हेतु संबंधित को निर्देश दिया.

तदुपरांत मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी रामाश्रय पाण्डेय विन्डो ट्रेलिंग के साथ-साथ तेनुवा-डुमरिया, खैरा, पटेहरी, मढ़ौरा, श्यामकौड़िया, मशरख, राजापट्टी, दिघवा दिघौली, सिधौलिया, रतन सराय, मांझागढ़, गोपालगंज स्टेशनों का निरीक्षण करते हुए थावे जं स्टेशन पहुँचे और स्टेशन का गहन निरीक्षण किया और संबंधित को दिशा निर्देश दिया.

इस दौरान उन्होंने थावे स्टेशन के यात्री प्रतिक्षालय, प्लेटफार्म, स्टेशन भवन, सर्कुलेटिंग एरिया, बुकिंग विन्डो, पैदल उपरिगामी पुल एवं पार्सल कार्यलय का निरीक्षण किया और साफ-सफाई, स्टेशन की अप्रोच रोड के चौड़ीकरण, पर्याप्त विद्युत प्रकाश एवं यात्री सुविधाओ में वृद्धि करने का निर्देश दिया.

मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने स्पेशल यान के माध्यम से छपरा जं से थावे जं तक रियर विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण भी किया. इस दौरान उन्होंने रेल पथ जड़ाई , बैलास्ट फैलाई, लाइन फिटिंग्स, क्रासओवर लाइन, ओवर हेड ट्रैक्शन, कलर लाइट सिगनल, सूचना चेतावनी बोर्ड, स्टेशन सेक्शन, ब्लाक सेक्शन, ओवर हेड ट्रैक्शन लाइन का क्लियरेंस, क्रासओवर, पर्याप्त दूरी के मानकों का निरीक्षण किया.

मंडल रेल प्रबंधक ने रियर विन्डो निरीक्षण कर छपरा –थावे के बीच पड़ने वाले माइनर एवं मेजर ब्रिज, कर्वेचर, पुल एवं पुलिया, पॉइंट्स एंड क्रासिंग, ओवर हेड लाइन, विद्युत् पोल, रेलवे ट्रैक लाइन फिटिंग्स, विद्युतिकृत कलर लाइट सिगनल, RE एरिया साईटिंग बोर्ड, हाई वोल्टेज चेतावनी बोर्ड, सड़क अंडरपास एवं रेलवे क्रासिंग आदि का निरीक्षण कर संरक्षा के साथ-साथ रेल संचलन को तीव्रगामी करने का मार्ग प्रशस्त किया.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के कोपा स्थित अपने आवास पर मांझी विधायक डॉ सत्येंद्र यादव ने मांझी विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक, मध्य व उच्च विद्यालयों के विद्यालय प्रधानों की बैठक की.

विद्यालय में प्रधानों से उन्होंने विद्यालय की आधारभूत स्थिति जैसे बाउंड्री वाल, विद्यालय परिसर में सोलिंग, पेयजल की सुविधा, बच्चों के बैठने हेतु बेंच सहित कई अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी ली.

विद्यालय प्रधानों ने उन्हें अपने विद्यालय की कई अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया.

प्रधानों को संबोधित करते हुए विधायक डॉ सत्येंद्र यादव ने कहा कि उन्होंने अपने कोष से जलालपुर व मांझी के सभी प्राथमिक मध्य व उच्च विद्यालयों को बच्चों के बैठने के लिए बेंच देने की कार्य शुरू किया है. जिन विद्यालयों में बेंच अभी तक नहीं पहुंचा है उनके विद्यालयों में शीघ्र बेंच पहुंचा दिया जाएगा. इसके लिए विद्यालय प्रधानों ने उनके माध्यम से जिला योजना पदाधिकारी के पास आवेदन दिया. उन्होंने कहा कि मार्च 2022 तक प्रत्येक विद्यालय में बेंच की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी. वहीं जहां बाउंड्री वॉल, गेट तथा विद्यालय में सोलिंग नहीं है इसके लिए मनरेगा के पीओ के साथ उनकी बैठक पंचायत चुनाव के आचार संहिता हटने के बाद होगी. जिसमें सभी विद्यालयों के आधारभूत संरचना को दुरुस्त करने पर बल दिया जाएगा.

उन्होंने प्रधानों से कहा कि आप बच्चों के शिक्षण पर ध्यान दें. सरकारी विद्यालयों में खासकर गरीबों के बच्चे ही पढ़ते हैं. उनकी पढ़ाई की मुकम्मल व्यवस्था होनी चाहिए. इस संबंध में उनसे जो सहयोग की अपेक्षा विद्यालय प्रधान करेंगे वह यथासंभव पूरा करेंगे.

उन्होंने बताया कि पहले वे आधारभूत संरचना को दुरुस्त करने का कार्य कर रहे हैं तत्पश्चात विद्यालयों की मॉनिटरिंग की भी व्यवस्था की जाएगी.

मौके पर बीईओ राजेन्द्र सिंह, प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार मिश्र, प्रधानाध्यापक उमेश कुमार सिंह, रविंद्र कुमार सिंह, शशि रंजन सिंह, डी डी ओ प्रशांत कुमार पांडेय, राजेश कुमार, विनय पूरी, भूपेंद्र कुमार सिंह, मंसूर आलम, अभय कुमार तिवारी, अखिलेश्वर पांडेय, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डा राजेश यादव, संजय कुमार सिंह, अम्ष्ट गुंजन, रामबाबू यादव, शिक्षक नेता दिलीप कुमार सिंह, शिक्षक नेता सुरेंद्र राम, सुधाकर मिश्र, शैलेन्द्र कुमार सिंह, सुनील कुमार, राजू कुमार पूर्व उपप्रमुख बटेश्वर कुशवाहा सहित सैकड़ों प्रधान उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने पिछले 72 घंटों में जिले में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2021 के मद्देनजर विशेष अभियान चलाकर कुल 120 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

इस दौरान हत्या, हत्या के प्रयास के कांडो में 14 एवं मद्यनिषेध के कांडो में कुल 32 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा कुल 1126.09 ली० अवैध शराब एवं 130 ग्राम गांजा जब्त किया गया. 

कहने को नगर निगम लेकिन हालत नरक से भी है बद्दतर, मौना बानगंज के लोगों का दर्द

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि  आगामी त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2021 के मद्देनजर असमाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भंडारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई की गयी.  11 से 13 सितम्बर को विशेष अभियान चलाकर कुल 120 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मोटरसाईकिल -04 , मोबाइल -09, स्कॉर्पियों -01 लोहा -50 कि० ग्रा०, जाली नोट -900 रूपया , नगद -57600 रूपया , गाँजा -130 ग्राम तथा 1126.09 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया.

वहीँ गुप्त सूचना के आधार पर 11 सितम्बर को रसुलपुर थानान्तर्गत ग्राम टरवॉ से चोरी के एक मोटरसाईकिल के साथ दो ( 02 ) अपराधकर्मियों 1. मिथिलेश कुमार यादव पिता मुन्ना कुमार यादव सा०- बाल 2. आदर्श कुमार शर्मा पिता पवन साह सा० – टरवों दोनो थाना रसुलपुर को गिरफ्तार किया गया.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर शिक्षक संघ के सचिव डॉ रणजीत कुमार ने राज्यपाल सह कुलाधिपति, राजभवन, पटना को ईमेल से पत्र भेजकर जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा में बिहार लोकसेवा आयोग द्वारा नियुक्त सहायक प्राध्यापकों को पी-एच.डी उपाधि प्राप्त करने हेतु शोध कार्य करने की अनुमति देने का आग्रह किया है।

डॉ कुमार ने लिखा है कि बिहार लोकसेवा आयोग के माध्यम से जयप्रकाश विश्वविद्यालय में भी विभिन्न विषयों में सैकड़ों शिक्षकों की नियुक्ति हुई है जिनमें दर्जनों शिक्षक जे.आर.एफ.एवम नेट उत्तीर्णता के आधार पर चयनित होकर विभिन्न विभागों एवम महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत हैं।

ऐसे शिक्षक सेवा में योगदान के बाद से भी शोध कार्य के माध्यम से पी-एच.डी उपाधि प्राप्त करने हेतु छः माह के कोर्स वर्क में नामांकन हेतु प्रयासरत हैं।पूर्व कुलपति प्रो हरिकेश सिंह के समय 2018 में ऐसे शिक्षकों को कोर्स वर्क में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई।

विदित हो कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय में 2017 के बाद शोध कार्य करने हेतु कोई पी.आर .टी टेस्ट आयोजित नहीं किया गया है जबकि नियमानुसार प्रत्येक वर्ष इस तरह का टेस्ट आयोजित किया जाना चाहिए।विश्वविद्यालय में विभिन्न विषयों के दर्जनों शिक्षकों को पी-एच.डी उपाधि प्राप्त करने हेतु शोध कार्य करने की अनुमति एवम अवसर नहीं मिलने से उनका एकेडेमिक कैरियर एवम वरीयता दोनों प्रभावित हो रहा है।

सहायक प्राध्यापक से एसोसिएट प्रोफेसर पद पर प्रोन्नति हेतु भी पी-एच.डी की उपाधि अनिवार्य है।गौरतलब है कि बिहार के तमाम विश्वविद्यालयो ने अपने नवनियुक्त शिक्षकों को पी-एच.डी उपाधि हासिल करने हेतु विशेष व्यवस्था कर शोध कार्य हेतु अवसर उपलब्ध कराया है।

अन्य विश्वविद्यालयो द्वारा अपनायी गई प्रक्रिया का हवाला देकर शोध कार्य हेतु इच्छुक शिक्षकों का शिष्टमंडल कई बार विश्वविद्यालय प्रशासन से मिलकर लिखित एवम मौखिक रूप से अनुरोध किया कि जरूरतमंद शिक्षकों को शोध कार्य करने की अनुमति दी जाय लेकिन आज तक उसका कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला जिससे पी-एच.डी करने के इच्छुक शिक्षक परेशान और हताश हैं।

विदित हो कि दूसरे विश्वविद्यालय से पी-एच.डी करने में इन शिक्षकों को छः माह का अवैतनिक अवकाश लेना होगा जिससे इन शिक्षकों का भारी आर्थिक नुकसान होगा।विगत चार वर्ष से पी.आर.टी परीक्षा आयोजित नहीं होने से विश्वविद्यालय में एक तरह से शोध कार्य ठप्प ही है।डॉ कुमार ने शिक्षक हित में कुलाधिपति एवम कुलपति दोनों से निवेदन किया है कि इस मुद्दे पर तत्काल सकारात्मक निर्णय लिया जाए।

0Shares

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु सप्ताह में चार दिन चलने वाली 08181/08182 टाटानगर-थावे-टाटानगर पूजा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार करने का निर्णय लिया गया है.

इस आशय की जानकारी देते हुए पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा. पूर्व से 27 सितम्बर 2021 तक चलायी जा रही 08181 टाटानगर-थावे पूजा विशेष गाड़ी 31 दिसम्बर 2021 तक टाटानगर से तथा पूर्व से 29 सितम्बर, 2021 तक चलायी जा रही 08182 थावे-टाटानगर पूजा विशेष गाड़ी 02 जनवरी, 2022 तक थावे से चलायी जायेगी. यह गाड़ी अपने पूर्व निर्धारित मार्ग, समय एवं रेक संरचना के अनुसार चलेगी.

0Shares