Chhapra: पेशेवर स्नातक असैनिक अभियंता संगठन छपरा स्थानीय इकाई ने ई०अमरेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में अस्पताल चौक छपरा स्थित कार्यालय में स्नातक अभियंताओं एवं संबद्ध संगठन सदस्यों की उपस्थिति में बड़ी धूमधाम से अभियन्ता दिवस को मनाया। अध्यक्ष अमरेश कुमार मिश्र ने भारत रत्न ई० मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरैया के जन्म दिवस पर अभियन्ता दिवस मानने की परंपरा का उल्लेख करते हुए उनके भारत एवं विश्व में योगदान पर विस्तृत प्रकाश डाला। उपस्थित स्नातक पेशेवर अभियंता बंधुओं में ई० कृष्णमूर्ति पांडेय, ई० अनिल सिंह, ई० प्रमोद कुमार, ई० अमितेश कुमार, ई० अजीत कुमार सिंह एवं अन्य मित्रों ने सर विश्वेश्वरैया जी का अनुशरण करने की प्रतिबद्धता जताते हुए अपनी श्रद्धा सुमन समर्पित किया तथा अपने आपने विचार रखे। धन्यवाद ज्ञापन स्थानीय संगठन सचिव बालेश्वर प्रसाद सिंह ने दिया।
स्नातक अभियंताओं एवं संबद्ध संगठन सदस्यों की उपस्थिति में धूमधाम से मनाया गया अभियन्ता दिवस
A valid URL was not provided.
2021-09-15